Guides
Posts
Posts से ब्रैंड HAQM पर कस्टमर के ख़रीदारी के सफ़र के दौरान प्रोडक्ट की खोज और एंगेजमेंट बढ़ाने के लिए प्रेरित करने वाली लाइफ़स्टाइल इमेज और वीडियो का इस्तेमाल कर सकते हैं. Posts के ज़रिए ऑर्गेनिक शॉपिंग फ़ीड में बिना किसी लागत के ख़रीदारों तक पहुँचें. साथ ही, Sponsored Brands ऐड में ख़रीदारों को जोड़ने वाले कॉन्टेंट को बढ़ावा दें.

Posts का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए?
Posts से आप कस्टमर के साथ अपने कनेक्शन को बेहतर बना सकते हैं, अपने ब्रैंड को टॉप ऑफ़ माइंड रख सकते हैं और मोबाइल-ऑप्टिमाइज़ किए गए अनुभव में एंगेजिंग प्रोडक्ट इमेजरी, वर्टिकल वीडियो और कैप्शन का इस्तेमाल करके अपने ब्रैंड की फ़ॉलोइंग बढ़ा सकते हैं. ख़रीदारों को अपने प्रोडक्ट खोजने, अपने ब्रैंड की स्टोरी में उनकी दिलचस्पी बढ़ाने और बार-बार ख़रीदारी के ज़रिए विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए प्रेरित और शिक्षित करें.
Posts के फ़ायदे

ब्रैंड की विज़िबिलिटी बढ़ाएँ
अपनी बात शेयर करें और ख़रीदारी के पूरे सफ़र के दौरान प्लेसमेंट में प्रोडक्ट की खोज बढ़ाएँ.

बिना किसी ख़र्च के आज़माएँ
बिना किसी लागत के HAQM पर अपनी मार्केटिंग रणनीतियों को टेस्ट करें, ऐड परफ़ॉर्मेंस का आकलन करें और कॉन्टेंट को आसानी से Sponsored Brands ऐड में बदलने के लिए “बूस्ट करें” फ़ीचर का इस्तेमाल करें.

आसानी से ख़रीदारी को प्रोत्साहित करें
प्रोडक्ट को सीधे Posts से लिंक करें, ताकि कस्टमर को आसानी से ब्राउज़िंग से ख़रीदारी तक पहुँचने में मदद मिले.

HAQM पर फ़ॉलोअर बढ़ाएँ
नियमित रूप से ब्रैंडेड कॉन्टेंट पोस्ट करके ख़रीदारों को अपना ब्रैंड खोजने, अपनी फ़ॉलोइंग बढ़ाने और ब्रैंड में नए ख़रीदारों के साथ रिलेशन बनाने में मदद करें.
10 से कम लाइव पोस्ट वाले ब्रैंड की तुलना में 10 से ज़्यादा लाइव पोस्ट वाले ब्रैंड को औसत तौर पर 2.9 गुना ज़्यादा Brand Store विज़िट और 4.1 गुना ज़्यादा फ़ॉलोअर मिले.1
Posts से जुड़ी इनसाइट
अपने ख़रीदारी के सफ़र के दौरान, Posts के साथ इंटरैक्ट करने वाले कस्टमर ज़्यादा एंगेजमेंट और ख़रीदने का मक़सद रखते हैं:

ज़्यादा ख़रीदारी रेट2

औसत तौर पर बिक्री की ज़्यादा क़ीमत3

कार्ट-में-जोड़ें का ज़्यादा रेट4

हर सेशन में 21.7% ज़्यादा यूनिट5

औसत तौर पर ज़्यादा ऑर्डर वैल्यू6

हमने देखा है कि Post के साथ इंटरैक्ट करने वाले कस्टमर, उन कस्टमर की तुलना में किसी सेशन में 72.6% ज़्यादा ब्रैंडेड सर्च करते हैं, जो Post के साथ इंटरैक्ट नहीं करते हैं.7
Posts कहाँ दिखाई दे सकती हैं?
Posts, HAQM स्टोर पर अलग-अलग प्लेसमेंट में मिल सकती हैं. इनमें जानकारी पेज, शॉपिंग रिज़ल्ट में सबसे ऊपर, कैटेगरी फ़ीड और Brand Stores शामिल हैं.
Post बनाने का क्या तरीक़ा है?
1
स्पॉन्सर्ड ऐड के लिए रजिस्टर करें या अपने मौजूदा अकाउंट में साइन इन करें. अगर आप सेलर हैं, तो आपको अपने ब्रैंड को HAQM Brand Registry में एनरोल करना होगा.
2
अपनी ब्रैंड प्रोफ़ाइल सेट अप करें और Posts सेक्शन पर जाएँ.
3
कॉन्टेंट गाइडलाइन और स्वीकरण पॉलिसी का पालन करते हुए अपना क्रिएटिव अपलोड करें, कैप्शन लिखें और पाँच ASIN तक जोड़ें. अपनी Posts शेड्यूल करें और अपना कैम्पेन सबमिट करें.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
ब्रैंड प्रोफ़ाइल से आप HAQM पर ख़रीदारों को अपने ब्रैंड का यूनीक लोगो, कॉन्टेंट, नाम, रंग और भी बहुत कुछ शोकेस कर सकते हैं. इससे आपको अपनी ब्रैंड की स्टोरी बताने और एक जैसा, पहचानने योग्य मौजूदगी बनाने में मदद मिलती है, जो ज़्यादा कस्टमर को आकर्षित कर सकती है.
- स्पॉन्सर्ड ऐड के लिए रजिस्टर करें. अगर आपके पास पहले से अकाउंट है, तो अपने एडवरटाइज़िंग कंसोल में साइन इन करें.
- एडवरटाइज़िंग कंसोल में ब्रैंड होम के आइकन पर क्लिक करें.
- ब्रैंड प्रोफ़ाइल जानकारी पेज को ऐक्सेस करने के लिए "ब्रैंड प्रोफ़ाइल" पर क्लिक करें.
- निर्देशों का पालन करते हुए ब्रैंड प्रोफ़ाइल की जानकारी भरें.
- रिव्यू के लिए “सबमिट करें” पर क्लिक करें.
जब आप अपनी ब्रैंड प्रोफ़ाइल को रिव्यू के लिए सबमिट करते हैं, तो वह हमारी मॉडरेशन रिव्यू प्रोसेस से गुज़रती है. इससे यह पक्का हो जाएगा कि वह हमारी पॉलिसी का पालन करती है. रिव्यू प्रोसेस आमतौर पर एक कारोबारी दिन में पूरी हो जाती है, लेकिन इसमें तीन कारोबारी दिन तक भी लग सकते हैं. हम आपको ईमेल करेंगे या आपको इन-ऐप से जानकारी देंगे कि आपकी ब्रैंड प्रोफ़ाइल स्वीकृत हो गई है या उसमें बदलाव किए जाने की ज़रूरत है.
Posts मुफ़्त में इस्तेमाल किया जा सकता है.
ज़रूरी शर्तें देखने के लिए, हमारे Posts कॉन्टेंट गाइडलाइन पर जाएँ.
आमतौर पर HAQM की मॉडरेशन टीम 24 घंटे के अंदर Posts को स्वीकार या अस्वीकार कर देगी. पहली बार Posts का इस्तेमाल करने वाले यूज़र के लिए, नई ब्रैंड प्रोफ़ाइल स्वीकृत होने के बाद ही पोस्ट लाइव होगी.
हमारे सिस्टम अपने-आप हमारे एल्गोरिथम रैंकिंग मॉडल के आधार पर आपकी पोस्ट को जानकारी पेज, सर्च और दो चैनलों (मोबाइल शॉप और मोबाइल वेब) पर फ़ॉलो टाइमलाइन पर रखेंगे. Posts, सभी चैनलों (मोबाइल शॉप, मोबाइल वेब, डेस्कटॉप) के लिए Brand Stores फ़ीड, सम्बंधित फ़ीड, कैटेगरी फ़ीड और स्टाइल फ़ीड पर भी दिखाई जाती हैं.
फ़ीड आपके ब्रैंड के ख़रीदारी योग्य Posts का कस्टम लाइनअप है. कस्टमर आपके ब्रैंड की स्टोरी देखने, प्रोडक्ट को ब्राउज़ और ख़रीदारी करने के लिए आपके ब्रैंड की फ़ीड से ब्राउज़ कर सकते हैं, उनसे एंगेज हो सकते हैं, क्लिक कर सकते हैं.
आप एडवरटाइज़िंग कंसोल में इनसाइट डैशबोर्ड से अपने हर पोस्ट के लिए पहुँच, फ़ॉलो क्लिक, प्रोडक्ट क्लिक, देखने योग्य इम्प्रेशन और एंगेजमेंट मेट्रिक जैसे मेट्रिक रिव्यू कर सकते हैं.
सोर्स:
1-7HAQM आंतरिक डेटा, US, 2024 की पहली तिमाही. नतीजे एडवरटाइज़र और एजेंसी के लिए सैंपल किए गए चुनिंदा 150K ब्रैंड की परफ़ॉर्मेंस के बारे में बताते हैं और ये आने वाले समय की परफ़ॉर्मेंस से जुड़ी जानकारी नहीं देते हैं. HAQM Ads अमेरिका के बाहर अन्य एडवरटाइज़र और एजेंसी के लिए एक जैसे नतीजों की गारंटी नहीं देता है.