टेक्नोलॉजी और सर्विस

HAQM DSP

ज़रूरत के हिसाब से सम्बंधता के ज़रिए नतीजे देते हुए, HAQM DSP ओमनीचैनल मार्केटिंग सोल्यूशन है. यह ब्रैंड और कंज़्यूमर के बीच अहम पल बनाने के लिए विकल्प और फ़्लेक्सिबिलिटी देता है.

HAQM DSP क्यों?

HAQM DSP पहुँच और गोपनीयता दोनों को प्राथमिकता देकर सबसे अलग दिखता है. यह पारंपरिक आइडेंटीफ़ायर के बिना असरदार ऐड डिलीवर करने के लिए, यूनीक फ़र्स्ट-पार्टी डेटा और AI का फ़ायदा उठाता है. साथ ही, यह पक्का करता है कि बदलते हुए लैंडस्केप में आपके कैम्पेन असरदार बने रहें. इसके अलावा, इसका AI-पॉवर्ड ऑटोमेशन कैम्पेन मैनेजमेंट को आसान बनाता है. साथ ही, एडवरटाइज़र को डेटा पर आधारित फ़ैसले लेने के लिए पारदर्शी रिपोर्टिंग उपलब्ध कराता है. गोपनीयता पर केंद्रित क्लीन रूम को आसान वर्कफ़्लो के साथ मिलाकर, HAQM DSP व्यापक सोल्यूशन ऑफ़र करता है. यह गहन ऑडियंस इनसाइट उपलब्ध कराता है और कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस को ऑप्टिमाइज़ करता है.

HAQM DSP को क्या अलग बनाता है?

चेकमार्क का आइकन

प्रीमियम सप्लाई

सम्बंधित कस्टमर तक प्रीमियम, ऐड सपोर्टेड कॉन्टेंट की सबसे बड़ी सप्लाई तक पहुँचें, जहाँ भी वे HAQM-एक्सक्लूसिव प्रॉपर्टी जैसे Prime Video पर अपना समय बिता रहे हैं या पब्लिशर और मुख्य सप्लाई-साइड प्लेटफ़ॉर्म के साथ सीधे इंटीग्रेशन के ज़रिए थर्ड-पार्टी सप्लाई में अपना समय बिता रहे हैं.

चेकमार्क का आइकन

ऑडियंस के बारे में यूनीक सिग्नल

हमारे व्यापक ब्राउज़िंग, शॉपिंग और स्ट्रीमिंग इनसाइट पर आधारित हमारे यूनीक सिग्नल की मदद से, अपनी ऑडियंस की बेहतर समझ और उन तक पहुँचने के लिए सबसे अच्छी रणनीति बनाएँ. फ़ैसला लेने में मदद करने वाले ख़ुद के तरीक़े और मॉडल की गई ऑडियंस के ज़रिए, HAQM DSP एडवरटाइज़र को पारंपरिक ऐड आइडेंटीफ़ायर की मदद के बिना, योग्य यूज़र तक पहुँचने में मदद करता है.

चेकमार्क का आइकन

AI-पॉवर्ड ऑप्टिमाइज़ेशन

HAQM और थर्ड-पार्टी के ऐप, साइट और डिवाइसों पर टास्क को अपने-आप करने और सम्बंधित ऑडियंस को टार्गेट करने के लिए पहले और थर्ड-पार्टी इनसाइट का फ़ायदा उठाकर, हमारे AI-पॉवर्ड सोल्यूशन के साथ इनवेस्टमेंट पर मिलने वाले फ़ायदे को ज़्यादा से ज़्यादा करें.

चेकमार्क का आइकन

अलग-अलग सिस्टम की एक साथ काम करने वाली टेक्नोलॉजी

हमारे सिस्टम (जैसे HAQM Web Services, HAQM Marketing Cloud, HAQM Publisher Cloud) और आपके सिस्टम की एक साथ काम करने वाली टेक्नोलॉजी की वजह से पूरे कैम्पेन को ज़्यादा कुशलता से मैनेज किया जा सकता है. इससे प्लानिंग, ख़रीदारी और मेजरमेंट के सफ़र से फ़्रेगमेंटेशन को हटाया जा सकता है.

साथ ही, इमेज का कोलाज़ जिसमें Alexa डिवाइस, डेस्कटॉप कंप्यूटर है जो HAQM प्रोडक्ट पेज दिखा रहा है, मोबाइल डिवाइस जिसमें HAQM प्रोडक्ट पेज और Fire TV स्टिक दिखाया गया है.

HAQM DSP के ज़रिए कौन-से ऐड ख़रीदे जा सकते हैं?

ऑडियो, डिस्प्ले, ऑनलाइन वीडियो, Streaming TV और फिज़िकल स्टोर की एडवरटाइज़िंग को एक साथ मिलाकर, अपनी ऑडियंस को एंगेज करें. उन ऑडियंस तक पहुँचें, जहाँ वे सभी फ़ॉर्मेट और डिवाइस पर समय बिताते हैं.

मेरे ऐड कहाँ दिखाई दे सकते हैं?

आपके ऐड फ़र्स्ट-पार्टी सप्लाई सोर्स जैसे Prime Video और HAQM Freevee पर HAQM ओरिजिनल, Twitch पर लाइवस्ट्रीम, थर्सडे नाइट फ़ुटबॉल के साथ-साथ लाइव स्पोर्ट्स, HAQM.com पर दिख सकते हैं. वे HAQM Fresh कियोस्क और कनेक्टेड डिवाइस जैसे Fire TV, Kindle और Alexa पर भी दिखाई दे सकते हैं. इसके अलावा, HAQM DSP एडवरटाइज़र को HAQM Publisher Direct और मुख्य थर्ड-पार्टी एक्सचेंज के ज़रिए हजारों प्रीमियम थर्ड-पार्टी साइट और ऐप पर ऐक्टिवेट होने की सुविधा देता है. (जगह के हिसाब से उपलब्धता अलग-अलग हो सकती है.)

इन चैनल के लिए आइकन: Prime Video, Freevee, Twitch, थर्सडे नाइट फ़ुटबॉल, HAQM Fresh, Fire TV, Kindle और Alexa

HAQM DSP केस स्टडी

HAQM DSP के एजुकेशनल रिसोर्स

इस कोर्स में, आप HAQM के साथ प्रोग्रामेटिक एडवरटाइज़िंग के साथ-साथ अपने प्रोग्रामेटिक एडवरटाइज़िंग लक्ष्यों को पूरा करने में HAQM DSP का इस्तेमाल करने के फ़ायदों के बारे में सीखेंगे.

सिर के ऊपर लाइट-बल्ब की इमेज.

इस कोर्स के विषयों में HAQM DSP ऑडियंस सोल्यूशन, सप्लाई क्वालिटी, कैम्पेन सेटअप, सप्लाई, ऐड पॉलिसी और कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस और ऑप्टिमाइज़ेशन शामिल है.

सर्टिफ़िकेशन का आइकन

इस कोर्स के विषयों में बोली लगाने से जुड़ी रणनीतियाँ, कन्वर्शन ट्रैक करना, ऑडियंस, थर्ड-पार्टी इंटीग्रेशन, प्राइवेट मार्केटप्लेस डील, एट्रिब्यूशन और बल्कशीट शामिल है.

सर्टिफ़िकेशन का आइकन

HAQM DSP के साथ शुरू करें

अपने ब्रैंड को कस्टमर से जोड़ें. ज़्यादा जानने के लिए आज ही रजिस्टर करें या HAQM Ads अकाउंट एक्ज़ीक्यूटिव से संपर्क करें.

क्या आपके पास पहले से ही HAQM DSP अकाउंट है?

Sponsored Brands ऐड की नई तरह से बनाई इमेज वाले रनिंग शूज़ पहन कर व्यायाम करती हुई महिला

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

HAQM DSP का इस्तेमाल कौन कर सकता है?

HAQM DSP ब्रैंड एडवरटाइज़र, ऐड एजेंसी और टूल प्रोवाइडर के लिए उपलब्ध है. यह उन दोनों एडवरटाइज़र के लिए उपलब्ध है जो HAQM पर प्रोडक्ट बेचते हैं और उनके लिए भी जो ऐसा नहीं करते हैं.

उत्तरी अमेरिका
  • CA
  • MX
  • US
दक्षिण अमेरिका
  • BR
यूरोप
  • DE
  • ES
  • FR
  • IT
  • NL
  • PL
  • SE
  • TR
  • UK
मध्य पूर्व
  • KSA
  • UAE
एशिया पैसिफ़िक
  • AU
  • IN
  • JP
  • SG
DSP (डिमांड-साइड प्लेटफ़ॉर्म) क्या है?

डिमांड-साइड प्लेटफ़ॉर्म (DSP) ऐसा टूल है, जो कई सोर्स से मीडिया ख़रीदारी को अपने-आप मैनेज और सेंट्रलाइज़ करता है. यह, ज़्यादा कुशलता और पहुँच के लिए प्रक्रिया को आसान बनाता है.

मैं किस तरह शुरू कर सकती/सकता हूँ?

हम शुरू करने के लिए दो विकल्प देते हैं: सेल्फ़-सर्विस और मैनेज़्ड-सर्विस.

  • सेल्फ़-सर्विस कस्टमर के पास अपने कैम्पेन पर पूरा कंट्रोल होता है. शुरुआत करने के लिए, नया अकाउंट बनाएँ. इसके अलावा, अगर आप मौजूदा यूज़र हैं तो साइन इन करें.
  • मैनेज़्ड-सर्विस विकल्प उन एडवरटाइज़र के लिए डिज़ाइन किया गया है जो कंसल्टेटिव सर्विस के साथ HAQM DSP इन्वेंट्री को ऐक्सेस करना चाहते हैं या जिनके पास सीमित प्रोग्रामेटिक एडवरटाइज़िंग अनुभव है. मैनेज्ड-सर्विस के विकल्प के लिए, आम तौर पर $50,000 USD (कम से कम हर देश के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है) के कम से कम ख़र्च की ज़रूरत होती है. ज़्यादा जानकारी के लिए, HAQM Ads अकाउंट एक्ज़ीक्यूटिव से संपर्क करें.
मैं HAQM पर नहीं बेचती/बेचता हूँ. क्या मैं अभी भी HAQM DSP का इस्तेमाल कर सकती/सकता हूँ?

हाँ, अगर आप HAQM पर नहीं बेचते हैं तो भी आप HAQM DSP का इस्तेमाल कर सकते हैं. HAQM DSP को एडवरटाइज़र को HAQM और उससे बाहर दोनों जगह ऑडियंस तक पहुँचने में मदद करने के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह HAQM के रिच फ़र्स्ट-पार्टी सिग्नल का इस्तेमाल करके एडवांस टार्गेटिंग की क्षमताएँ ऑफ़र करता है. इससे, आप वेब पर ख़ास डेमोग्राफ़िक, व्यवहार, संदर्भ के अनुसार सम्बंधित प्रोडक्ट और कैटेगरी, कीवर्ड और दिलचस्पी के हिसाब से ऑडियंस तक पहुँचने में मदद करता है. इसका मतलब है कि आप HAQM की मालिकाना हक़ वाली प्रॉपर्टी, जैसे Prime Video, IMDb और Twitch और प्रीमियम थर्ड-पार्टी पब्लिशर की व्यापक रेंज पर ऐड दिखा सकते हैं.

अगर आपका लक्ष्य ब्रैंड के बारे में जागरूकता, ख़रीदने पर विचार या कन्वर्शन बढ़ाना है, तो HAQM DSP सम्बंधित ऑडियंस तक असरदार तरीक़े से पहुँचने और आपकी एडवरटाइज़िंग के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए टूल और इनसाइट ऑफ़र करता है.

HAQM DSP में किस प्रकार की ऑडियंस टार्गेटिंग की क्षमताएँ ऑफ़र की जाती हैं?

HAQM DSP तीन मुख्य कैटेगरी में ऑडियंस टार्गेटिंग ऑफ़र करता है: 1) HAQM ऑडियंस, फ़र्स्ट-पार्टी की ख़रीदारी, ब्राउज़िंग और स्ट्रीमिंग सिग्नल पर आधारित; 2) एडवरटाइज़र ऑडियंस, जो प्रोडक्ट की प्रासंगिकता और रीमार्केटिंग जैसे कस्टम इनपुट से आती है; 3) थर्ड-पार्टी ऑडियंस, जो कार की ख़रीदारी या केबल सब्सक्रिप्शन जैसी व्यापक इंटरनेट गतिविधियों से आती है. इनमें और भी चीज़ें शामिल हो सकती हैं.

HAQM DSP, ऐड कैम्पेन में एड्रेसेबिलिटी की क्षमता को कैसे इस्तेमाल करता है?

पिछले दो सालों में, HAQM Ads कम टिकाऊ सिग्नल पर निर्भरता कम करने के लिए नए तरीक़े ढूँढ रहा है. ऐड रेलेवेन्स, सम्बंधित ऐड बनाने के तरीक़े में हुए बदलाव को बताता है. यह ज़्यादा सिग्नल का इस्तेमाल करके और AWS-पावर्ड AI में उपलब्ध नई तकनीक का इस्तेमाल करता है. थर्ड-पार्टी कुकीज़ को किसी अन्य सिग्नल से बदलने के बजाय, ऐड रेलेवेन्स तीन क्षेत्रों में नए तरीक़े ऑफ़र करता है: प्रासंगिकता को बेहतर करने के लिए AI-पावर्ड टार्गेटिंग रणनीतियों का फ़ायदा उठाना; सभी सप्लाई पर कंज़्यूमर की पहुँच को बेहतर बनाने के लिए इंडस्ट्री के लीडर के साथ कोलैबोरेशन करना; और हमारे मेजरमेंट प्रोडक्ट पर निवेश करना, ताकि यह पक्का किया जा सके कि चौतरफ़ा क्रॉस-चैनल के असर पर ध्यान देने के साथ यह ज़्यादा टिकाऊ और कस्टमर पर केंद्रित हैं.

HAQM DSP ख़ास उद्देश्यों को पूरा करने के लिए, मेरे मीडिया प्लान को डिज़ाइन करने में कैसे मदद कर सकता है?

HAQM DSP, क्रॉस-चैनल प्लानर और चैनल प्लानर जैसे टूल के साथ इंटीग्रेट किया गया मीडिया प्लानिंग सुइट ऑफ़र करता है. यह HAQM DSP सप्लाई में बजट को मीडिया पर बेहतर तरीक़े से बाँटने में मदद करता है और लीनियर टीवी बनाम Streaming TV बनाम ऑडियो द्वारा लाइव इन्वेंट्री के आधार पर रियल-टाइम में पहुँच और बजट को एडजस्ट करता है. कैम्पेन की सफलता को मापने के बाद, हम कैम्पेन प्लानिंग के अगले साइकिल में इनसाइट को इंटीग्रेट करते हैं.

प्रोग्रामेटिक मीडिया ख़रीद के कौन-से विकल्प उपलब्ध हैं?

HAQM DSP कई तरह के डील-आधारित विकल्पों के साथ-साथ रियल-टाइम बिडिंग (RTB), प्राइवेट मार्केटप्लेस (PMP), प्राइवेट नीलामी और प्रोग्रामेटिक गारंटीड ख़रीदारी ऑफ़र करता है. आसान इन्वेंट्री खोज के लिए, इन्वेंट्री हब HAQM प्रॉपर्टी और थर्ड पार्टी इन्वेंट्री में सभी डील को सेंट्रलाइज़ करता है. इससे, एडवरटाइज़र कैम्पेन के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए सही अवसरों को आसानी से खोज सकते हैं, मैनेज कर सकते हैं और उनका विश्लेषण कर सकते हैं.

क्या मैं स्टैंडर्ड IAB क्रिएटिव साइज़ का इस्तेमाल कर सकती/सकता हूँ या क्या मुझे अपने ख़ुद के ऐड डिज़ाइन करने की ज़रूरत है?

आपके पास IAB स्टैंडर्ड क्रिएटिव साइज़, ख़ुद के कस्टम ऐड बनाने या हमारे ख़ास HAQM क्रिएटिव विकल्पों का इस्तेमाल करने की सुविधा है. जैसे, ई-कॉमर्स क्रिएटिव टेम्प्लेट या हमारा वीडियो क्रिएटिव बिल्डर. ई-कॉमर्स क्रिएटिव में आपके द्वारा दी जाने वाली इमेज या आपके प्रोडक्ट जानकारी पेज पर पाई जाने वाली प्रोडक्ट इमेज शामिल हो सकती है. आपके ई-कॉमर्स क्रिएटिव और एंड कस्टमर के लिए सबसे अच्छी परफ़ॉर्मेंस पाने के लिए कई एलिमेंट अपने-आप जनरेट होते हैं.

अपने कैम्पेन की परफ़ॉर्मेंस को किस तरह मापा जा सकता है?

कैम्पेन रिपोर्टिंग में इंडस्ट्री-स्टैंडर्ड मेट्रिक और HAQM के प्रोप्राइटरी वाले मेट्रिक जैसे जानकारी पेज को देखने का रेट (DPVR), लिस्ट में जोड़ें (ATL) की संख्या और ब्रैंड में नए (NTB) मेट्रिक, पहुँच, फ़्रीक्वेंसी, और देखे जाने की संभावना के मेट्रिक शामिल हैं. योग्य एडवरटाइज़र थर्ड-पार्टी मेजरमेंट सोल्यूशन को भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे कि ब्रैंड को आगे बढ़ाने से जुड़ी स्टडी और ऑफ़लाइन बिक्री में बढ़ोतरी के इनसाइट.

ओमनीचैनल के असर को बेहतर तरीक़े से कैसे समझा जा सकता है?

हमारे स्टैंडर्ड कैम्पेन रिपोर्टिंग मेट्रिक के अलावा, हम आपको चौतरफ़ा असर को बेहतर तरीक़े से समझने में मदद करने के लिए, मेजरमेंट सोल्यूशन ऑफ़र करते हैं. जैसे, ओमनीचैनल मेट्रिक (OCM) और मार्केटिंग मिक्स मॉडलिंग (MMM). आप HAQM Marketing Cloud में इवेंट-लेवल डेटा सेट का इस्तेमाल करके, अपने HAQM DSP कैम्पेन में कस्टम एनालिटिक्स कर सकते हैं.