
HAQM Retail ऐड सर्विस (बीटा) किसी ख़ास उद्देश्य के लिए बनाया गया ऐड टेक सोल्यूशन है, जो सभी रिटेलर को अपनी साइटों पर एंगेजिंग ऐड देने, ख़रीदारों को सम्बंधित ब्रैंड से जोड़ने और ऐड से होने वाली आय बढ़ाने में मदद करता है.
HAQM Retail ऐड सर्विस कैसे काम करती है?
HAQM Retail ऐड सर्विस, क्लाउड-आधारित ऐड-टेक सोल्यूशन है, जो रिटेलर को संदर्भ के मुताबिक़ Sponsored Products ऐड दिखाकर अपने ऑनलाइन वेब और ऐप ट्रैफ़िक से कमाई करने की सुविधा देता है.


ख़रीदार
ख़रीदार नेटिव फ़ॉर्मेट में सम्बंधित ऐड से एंगेज होते हैं और रिटेलर की साइट या ऐप पर अपनी ख़रीदारी पूरी करते हैं.

रिटेलर
रिटेलर आसान API इंटीग्रेशन का इस्तेमाल करके ख़रीदारों को सर्च, ब्राउज़ और प्रोडक्ट जानकारी पेज पर संदर्भ के मुताबिक़ सम्बंधित ऐड डिलीवर करते हैं.


Brands
आपकी साइट और ऐप पर बेचने वाले ब्रैंड आसानी से अपने कैम्पेन बनाकर उन्हें मैनेज कर पाएँगे और रिपोर्टिंग ऐक्सेस कर सकेंगे. HAQM Retail ऐड सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए, ब्रैंड को HAQM Retail ऐड सर्विस पर बेचना ज़रूरी नहीं है.

HAQM Retail ऐड सर्विस का इस्तेमाल कौन कर सकता है?
HAQM Retail ऐड सर्विस फ़िलहाल ई-कॉमर्स साइट और/या ऐप के साथ अमेरिका में मल्टी-ब्रैंड रिटेलर के लिए उपलब्ध है.
रिटेलर को HAQM Retail ऐड सर्विस का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए?

HAQM की दो दशक की ऐड टेक विशेषज्ञता का फ़ायदा लेकर संदर्भ के मुताबिक़ सम्बंधित ऐड डिलीवर करें, जो लाखों-करोड़ों ख़रीदारी सिग्नल पर ट्रेन किए गए मशीन लर्निंग मॉडल से चलती है

HAQM Ads कंसोल में HAQM के एडवरटाइज़र के व्यापक पोर्टफ़ोलियो को आसानी से ऐक्सेस करें और अपने डायरेक्ट एडवरटाइज़र को भी मैनेज करें

अपने एडवरटाइज़िंग बिज़नेस को मापने और ऑप्टिमाइज़ करने में मदद के लिए, बड़ेलेवल पर इनसाइट और रिपोर्टिंग पाएँ

HAQM Web Services (AWS) की ओर से संचालित गोपनीयता-सुरक्षित डेटा पर सहयोग करने वाले माहौल में अपने बिज़नेस को बढ़ाएँ
ऐड कहाँ और कैसे दिखाई देते हैं, इस पर नियंत्रण बनाए रखें
अपनी रिटेल वेबसाइटों और ऐप पर सभी सर्च, ब्राउज़ और प्रोडक्ट जानकारी पेज में सम्बंधित ऐड के साथ खोज को बढ़ावा दें.

HAQM Retail ऐड सर्विस के साथ शुरू करें
डेमो का अनुरोध करने के लिए हमारा संपर्क फ़ॉर्म भरें.
HAQM Retail ऐड सर्विस फ़िलहाल ई-कॉमर्स साइट और/या ऐप के साथ अमेरिका में मल्टी-ब्रैंड रिटेलर के लिए उपलब्ध है.
शुरू करने में दिलचस्पी रखने वाले एडवरटाइज़र के लिए
जानें कि ब्रैंड अपने एडवरटाइज़िंग कंसोल से रिटेल साइट और ऐप पर ऐड कैंपेन कैसे लॉन्च कर सकते हैं.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
HAQM Retail ऐड सर्विस फ़िलहाल ई-कॉमर्स साइट और/या ऐप के साथ अमेरिका में मल्टी-ब्रैंड रिटेलर के लिए उपलब्ध है. डेमो का अनुरोध करने के लिए हमसे संपर्क करें.
रिटेलर किसी ख़रीदार के उनके ऑनलाइन स्टोर में ऐड पर क्लिक करने (जैसे, कार्ट में जोड़ें या प्रोडक्ट जानकारी पेज पर क्लिक करने) के बाद उनका सफ़र चुनते हैं. ख़रीदार रिटेल साइट या ऐप पर अपनी ख़रीदारी पूरी करते हैं.
HAQM Retail ऐड सर्विस कस्टमर के रूप में, रिटेलर के पास अपने एडवरटाइज़िंग बिज़नेस को समझने और उसे मैनेज करने के लिए, तय रिटेलर कंसोल का ऐक्सेस होता है. रिपोर्ट में ऐड से होने वाली आय, ऐड दिखाने से जुड़े फ़नेल मेट्रिक (ऐड फ़िल रेट, ऐड इम्प्रेशन, प्रति अनुरोध ऐड की संख्या), औसतन प्रति-क्लिक-लागत, क्लिक-थ्रू-रेट, एट्रिब्यूटेड बिक्री (यूनिट और बिक्री की राशि) और ऐड पर ख़र्च से हुआ फ़ायदा (ROAS) शामिल हैं. इनका एडवरटाइज़र, प्रोडक्ट कैटेगरी और कीवर्ड के हिसाब से ब्रेकडाउन किया गया है.
HAQM Retail ऐड सर्विस रिटेलर को HAQM Ads कंसोल में अपने डायरेक्ट एडवरटाइज़र को ऑनबोर्ड करने और मैनेज करने की सुविधा देती है.
कैम्पेन सेट अप करने का तरीक़ा जानने के लिए, हमारे सभी रिटेलर पेज पर Sponsored Products पर जाएँ.
रिटेल मीडिया, ब्रैंड को कस्टमर की ख़रीदारी के सफ़र के दौरान एंगेजिंग और सम्बंधित मैसेज के ज़रिए ख़रीदारों से जुड़ने की सुविधा देता है. रिटेलर अपने डिजिटल और फ़िज़िकल स्टोरफ़्रंट से लेकर अपने पूरे कस्टमर बेस के बारे में पूरी जानकारी देने वाले इनसाइट तक, अनोखे और आकर्षक एसेट लाते हैं और रिटेल मीडिया उन्हें इन एसेट को अच्छा प्रदर्शन करने वाले एडवरटाइज़िंग के अवसरों के ज़रिए, एडवरटाइज़र के लिए कमाई करने की सुविधा देता है.