लॉन्च की घोषणा

अपने पर्सोना बनाने और उन पर इनसाइट पाने के लिए पर्सोना बिल्डर का इस्तेमाल करना

07 मार्च, 2024

क्या लॉन्च किया गया है?

अब आप अपने ऑडियंस को बेहतर तरीक़े से समझ सकते हैं और पर्सोना बिल्डर के साथ अपने ख़ुद के कस्टम ब्रैंड पर्सोना बना सकते हैं. HAQM इनसाइट का इस्तेमाल करके, आप ऑडियंस की ख़रीदारी और स्ट्रीमिंग की आदतों के बारे में जान सकते हैं और उन्हें समझ सकते हैं. फिर, अपने HAQM Ads कैम्पेन के ज़रिए उन्हीं ऑडियंस को बिना किसी परेशानी के सेव और ऐक्टिवेट कर सकते हैं.

यह क्यों ज़रूरी है?

पर्सोना बनाने वाले टूल की मदद से आप अपने ऑडियंस के बारे में ज़्यादा जानने के लिए, जैसे कि उनकी दिलचस्पी और उनके जीवन से सम्बंधित महत्त्वपूर्ण इवेंट, HAQM की फ़र्स्ट-पार्टी इनसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप मौजूदा ऑडियंस को एक ही पर्सोना में मिलाकर अपने ख़ुद के कस्टम ब्रैंड पर्सोना बना सकते हैं. उदाहरण के लिए, अगर आप फ़िटनेस ब्रैंडिंग के साथ प्रीमियम हेडफ़ोन रिलीज़ कर रहे हैं, तो आप HAQM के “टेक्नोलॉजी में दिलचस्पी रखने वाले,” “हेडफ़ोन के लिए मार्केट में” और “फ़िटनेस के कपड़ों के लिए मार्केट में” सेगमेंट को मिलाकर एक पर्सोना बना सकते हैं. आप HAQM पर और उससे बाहर के पर्सोना को HAQM DSP पर सेव करके उन तक पहुँच सकते हैं.

यह फ़ीचर किन देशों में उपलब्ध है?

  • उत्तरी अमेरिका: संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको
  • दक्षिण अमेरिका: ब्राज़ील
  • यूरोप: जर्मनी, स्पेन, फ़्रांस, इटली, नीदरलैंड, यूनाइटेड किंगडम, स्वीडन, तुर्की
  • मध्य पूर्व: सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात
  • एशिया पैसिफ़िक: ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान

इसका इस्तेमाल कौन कर सकता है?

  • मैनेज्ड सर्विस
  • सेल्फ़-सर्विस

इसे कहाँ से ऐक्सेस किया जा सकता है?

API के हिसाब से

पर्सोना बिल्डर API, किसी पर्सोना का प्रतिनिधित्व करते हुए, ऑडियंस एक्सप्रेशन को इनपुट के तौर पर लेता है. API उस पर्सोना के लिए इकट्ठा की गई इनसाइट वापस देता है. एडवरटाइज़र HAQM DSP पर ऑडियंस एक्सप्रेशन को “कम्बाइन की गई ऑडियंस” के तौर पर सेव करने के लिए, API को कॉल कर सकता है.

मुख्या API एंडपॉइंट नीचे दिए गए हैं:

  • POST /इनसाइट/bandedSize: इनपुट ऑडियंस के लिए साइज़ रेंज पाएँ;
  • POST /इनसाइट/डेमोग्राफ़िक: इनपुट ऑडियंस के लिए इकट्ठा की गई डेमोग्राफ़िक इनसाइट पाएँ;
  • POST /इनसाइट/topOverlappingAudiences: इनपुट ऑडियंस के साथ ओवरलैप करने वाली टॉप ऑडियंस पाएँ;
  • POST /इनसाइट/topCategoriesPurchased: इनपुट ऑडियंस की ओर से ख़रीदी गई टॉप रिटेल कैटेगरी पाएँ;
  • POST /इनसाइट/primeVideo: इनपुट ऑडियंस की ओर से Prime Video पर स्ट्रीम किए गए टॉप कॉन्टेंट से जुड़ी इनसाइट पाएँ;
  • POST dsp/ऑडियंस/combinedAudiences: इनपुट ऑडियंस एक्सप्रेशन के आधार कम्बाइन की गई ऑडियंस बनाएँ.