लॉन्च की घोषणा
प्रोडक्ट पेज में अपने ऐड वाले प्रोडक्ट की परफ़ॉर्मेंस को मॉनिटर करें
30 नवंबर, 2022
क्या लॉन्च किया गया है?
हम एडवरटाइज़िंग कंसोल के तहत कैम्पेन मैनेजर में नया प्रोडक्ट पेज लॉन्च कर रहे हैं. प्रोडक्ट पेज पर सभी ऐड वाले प्रोडक्ट एक ही जगह पर दिखाए जाते हैं. यह पेज कैम्पेन और ऐड ग्रुप लेवल से इकट्ठे किए गए इम्प्रेशन, क्लिक, बिक्री और ऐड पर खर्च से हुआ फ़ायदा (ROAS) जैसे एडवरटाइज़िंग परफ़ॉर्मेंस के मेट्रिक दिखाता है. एडवरटाइज़र प्रोडक्ट लेवल की परफ़ॉर्मेंस का और भी बारीकी से विश्लेषण कर सकते हैं और प्रोडक्ट कन्वर्ज़न को बेहतर बनाने में मदद पाने के लिए लिस्टिंग को बेहतर बनाने वाले सुझाव देख सकते हैं. इसके अलावा, एडवरटाइज़र किसी प्रोडक्ट या प्रोडक्ट के ग्रुप को चुन सकते हैं और उन्हें किसी मौजूदा कैम्पेन में जोड़ सकते हैं या इस पेज से स्पॉन्सर्ड ऐड वाले नए कैम्पेन बना सकते हैं.

एडवरटाइज़िंग कंसोल के तहत कैम्पेन मैनेजर में नया प्रोडक्ट पेज
यह क्यों ज़रूरी है?
इससे पहले, एडवरटाइज़र को किसी प्रोडक्ट की परफ़ॉर्मेंस को देखने के लिए कैम्पेन मैनेजर में जाकर कई स्टेप पूरे करने पड़ते थे. अक्सर, प्रोडक्ट को कई कैम्पेन और ऐड ग्रुप में एडवरटाइज़ किया जाता है. एडवरटाइज़र को प्रोडक्ट से जुड़े सभी कैम्पेन और ऐड ग्रुप की पहचान करनी पड़ती थी, साथ ही उन्हें संबंधित ऐड ग्रुप और कैम्पेन की परफ़ॉर्मेंस को मैन्युअल तरीके से इकट्ठा करना पड़ता था. प्रोडक्ट पेज के ज़रिए, एडवरटाइज़र अब सभी ऐड वाले प्रोडक्ट और उनकी इकट्ठी की गई एडवरटाइज़िंग परफ़ॉर्मेंस की जानकारी को मॉनिटर कर सकते हैं और उसी जगह से ऐक्शन ले सकते हैं.
यह फ़ीचर किन देशों में उपलब्ध है?
- उत्तरी अमेरिका: संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको
इसका इस्तेमाल कौन कर सकता है?
- सेलर
- वेंडर
इसे कहाँ से ऐक्सेस किया जा सकता है?
- एडवरटाइज़िंग कंसोल

आपने कहा, हमने सुना
यह लॉन्च या फ़ीचर अपडेट एडवरटाइज़र की ओर से दिए गए फ़ीडबैक का नतीजा है