लॉन्च की घोषणा

इमेज जनरेशन विजेट के साथ REC क्रिएटिव फ़ॉर्म

16 अक्टूबर, 2024

क्या लॉन्च किया गया है?

HAQM Ads ने उत्तरी अमेरिका, भारत, फ़्रांस, जर्मनी, इटली, स्पेन और UK में HAQM DSP एडवरटाइज़र के लिए AI इमेज जनरेशन (बीटा) लॉन्च किया है. एडवरटाइज़र अब बिना किसी अतिरिक्त लागत के अपने HAQM DSP ऐड कैम्पेन में AI से जनरेट की गईं इमेज का इस्तेमाल कर सकते हैं.

टेस्ट क्रिएटिव

इमेज जनरेशन विजेट के साथ REC क्रिएटिव फ़ॉर्म

यह क्यों ज़रूरी है?

इमेज जनरेटर, क्रिएटिव से जुड़ी बाधाओं को दूर करने और ब्रैंड को लाइफ़स्टाइल इमेजरी बनाने की सुविधा देने के लिए डिज़ाइन किया गया जनरेटिव AI सोल्यूशन है, जो उनके ऐड परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद कर सकता है. इस लॉन्च से पहले, HAQM DSP एडवरटाइज़र को अपनी ख़ुद की लाइफ़स्टाइल इमेज तैयार करनी पड़ती थी. एडवरटाइज़र अब रिस्पॉन्सिव ई-कॉमर्स क्रिएटिव (REC) का इस्तेमाल करके इमेज जनरेटर ऐक्सेस कर सकते हैं. REC, कॉम्पोनेंट-आधारित क्रिएटिव (CBC) के तहत एक ऐड एक्सपीरिएंस है. इमेज जनरेशन एक्सपीरिएंस का इस्तेमाल करने पर, एडवरटाइज़र अपने HAQM प्रोडक्ट की इमेज चुन सकते हैं या अपनी ख़ुद की इमेज अपलोड कर सकते हैं. साथ ही, वे थीम चुनकर, टेक्स्ट जानकारी देकर या अपने प्रोडक्ट की पोज़िशन और साइज़ में बदलाव करके आउटपुट इमेज कैसी दिखती है उसे कंट्रोल कर सकते हैं.

यह फ़ीचर किन देशों में उपलब्ध है?

  • उत्तरी अमेरिका: संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको
  • यूरोप: जर्मनी, स्पेन, फ़्रांस, इटली, यूनाइटेड किंगडम
  • एशिया पैसिफ़िक: भारत

इसका इस्तेमाल कौन कर सकता है?

  • सेल्फ़-सर्विस HAQM DSP यूज़र

इसे कहाँ से ऐक्सेस किया जा सकता है?

  • HAQM DSP → कॉम्पोनेंट आधारित क्रिएटिव