स्पॉन्सर्ड ऐड
बिक्री जनरेट करना, टॉप ऑफ़ माइंड रहना और ब्रैंड के प्रति प्यार बढ़ाना
HAQM स्पॉन्सर्ड ऐड सभी तरह के एडवरटाइज़र को ब्रैंड एफ़िनिटी बनाने, बिक्री बढ़ाने और HAQM पर और उससे बाहर दोनों जगह ख़रीदारों को अलग दिखने में मदद करते हैं.

इस्तेमाल में आसान टूल के साथ रणनीति बनाना
कुछ ही मिनटों में कैम्पेन सेट अप करें और अपनी लागतों को कंट्रोल करें, ताकि आप जान सकें कि आप अपने एडवरटाइज़िंग पर कितना ख़र्च कर रहे हैं.

ज़्यादा संभावित कस्टमर तक पहुँचना
ब्रैंड का विकास ऐसे ऐड के साथ हो सकता है जो नए कस्टमर को जोड़ते हैं और मौजूदा कस्टमर को वापस आने के लिए प्रेरित करते हैं.

अपनी ऑडियंस में टॉप ऑफ़ माइंड रहना
उन कस्टमर के सामने ख़ुद को पेश करें जहाँ वे सक्रिय तौर पर अपना समय HAQM पर और उससे बाहर बिता रहे हैं.
फ़ीचर्ड सोल्यूशन


HAQM Ads का इस्तेमाल करने वाले छोटे बिज़नेस ने अपनी बिक्री का 30% हमारे ऐड को एट्रिब्यूट किया है.1

Sponsored Products
अपने बहुत ज़्यादा विज़िबल ऐड प्लेसमेंट, सेल्फ़-सर्विस इंटरफ़ेस और अलग-अलग तरह के कैम्पेन ऑप्टिमाइज़ेशन विकल्पों के साथ, Sponsored Products सभी एक्सपीरिएंस लेवल के एडवरटाइज़र को उनके प्रोडक्ट को ढूँढने पर मिलने की संभावना को बढ़ाने और HAQM स्टोर पर उनके प्रोडक्ट को असरदार ढँग से बेचने में मदद कर सकता है.

Sponsored Brands
Sponsored Brands, ख़रीदारों के सफ़र में स्टेटिक और वीडियो ब्रैंड क्रिएटिव का इस्तेमाल करके ब्रैंड डिस्कवरी और ख़रीदने पर विचार को प्रमोट करता है और Brand Store या प्रोडक्ट जानकारी पेज पर ट्रैफ़िक बढ़ाने में मदद करता है. HAQM पर बहुत ज़्यादा एंगेजिंग और अहम तौर पर पोस्ट किए गए ऐड का इस्तेमाल करके Sponsored Brands, एडवरटाइज़र को उनके ब्रैंड को आगे बढ़ाने और ब्रैंड स्टोरी व प्रोडक्ट ऑफ़रिंग के साथ ख़रीदारों को एंगेज करने में मदद करता है.

Sponsored Display
सभी साइज़ और बजट के बिज़नेस के लिए डिज़ाइन किया गया, चाहे आप HAQM पर बेचते हैं या नहीं. Sponsored Display एडवरटाइज़र को सम्बंधित ऑडियंस को आसानी से खोजने और उन तक पहुँचने में मदद कर सकता है. लक्ष्यों के आधार पर डिस्प्ले एडवरटाइज़िंग कैम्पेन तैयार करता है. डायनेमिक तौर पर ऑप्टिमाइज़ किए गए अपने क्रिएटिव के साथ बिज़नेस HAQM पर और उससे बाहर दोनों जगह ऑडियंस को उनकी ख़रीदारी और मनोरंजन के सफ़र में एंगेज कर सकते हैं.

Sponsored TV
Sponsored TV सेल्फ़-सर्विस Streaming TV ऐड सोल्यूशन है, जिसे किसी भी साइज़ के ब्रैंड के लिए डिज़ाइन किया गया है, ताकि वे बिना किसी जोखिम के घर में सबसे बड़ी स्क्रीन पर ज़्यादा कस्टमर को आकर्षित और एंगेज कर सकें.

Brand Stores
Store, ब्रैंड के लिए अपने प्रोडक्ट पोर्टफ़ोलियो को फ़ीचर करके और उनकी ब्रैंड स्टोरी बताकर ख़रीदारों को जानकारी देने, उन्हें अपना ख़रीदार बनाने और लंबे समय तक चलने वाला रिलेशन बनाने का मुफ़्त तरीक़ा है.

सभी रिटेलर के लिए Sponsored Products
Sponsored Products सभी रिटेलर को उनके ब्रैंड और प्रोडक्ट को HAQM से परे ज़्यादा इरादा रखने वाले ख़रीदारों से जोड़ने का आसान तरीक़ा देता है. इस प्रोडक्ट के ज़रिए, आप उन प्रोडक्ट को एडवरटाइज़ कर सकते हैं जिन्हें आप चुनिंदा रिटेलर पर बेचते हैं. साथ ही, रिटेलर की वेबसाइट और/या ऐप पर ट्रैफ़िक और बिक्री बढ़ाते हैं.
एजुकेशनल रिसोर्स

कोर्स
यह कोर्स नए एडवरटाइज़र के लिए डिज़ाइन किया गया है और इसमें ज़रूरी विषयों को शामिल किया गया है. इस बूटकैंप के ज़रिए हम आपको अपने लक्ष्यों से मैच करने के लिए कैम्पेन सेट अप करने का तरीक़ा सिखाएँगे. यह बताएँगे कि परफ़ॉर्मेंस डेटा का विश्लेषण करने का तरीक़ा क्या है और परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए बेहतरीन तरीक़े किस तरह लागू करें.

सर्टिफ़िकेशन
यह सर्टिफ़िकेशन उन लोगों के लिए शुरुआती बिंदु है जो एडवरटाइज़िंग कंसोल का इस्तेमाल करके स्पॉन्सर्ड ऐड कैम्पेन को मैनेज करने में कुशलता पाना चाहते हैं.

सर्टिफ़िकेशन
यह सर्टिफ़िकेशन किसी व्यक्ति की ज़रूरत के हिसाब से कैम्पेन को कुशलतापूर्वक चलाने, रिपोर्टिंग चलाने और विश्लेषण करने और परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए कैम्पेन को ऑप्टिमाइज़ करने की क्षमता की पुष्टि करता है.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
स्पॉन्सर्ड ऐड सेल्फ़-सर्विस ऐड सोल्यूशन का सुइट है, जो एडवरटाइज़र को उनके मार्केटिंग लक्ष्यों को पाने में ख़रीदारों से उनके ख़रीदारी के सफ़र के दौरान एंगेज करने में मदद करने के लिए एक साथ काम करता है.
Sponsored Products और Sponsored Brands, प्रति-क्लिक-लागत (CPC) वाले ऐड हैं. इसका मतलब ये है कि आप उस ज़्यादा से ज़्यादा अमाउंट पर बोली लगाते हैं, जिसका पेमेंट आप तब करना चाहते हैं जब कोई ख़रीदार आपके प्रोडक्ट के लिए किसी ऐड पर क्लिक करता है. Sponsored Display, CPC के साथ-साथ लागत-प्रति-हज़ार देखने योग्य इम्प्रेशन (VCPM) बिलिंग विकल्पों को भी सपोर्ट करता है. अगर आप फ़िलहाल डिजिटल एडवरटाइज़िंग में शुरू कर रहे हैं, तो Store, Posts और Brand Follow मुफ़्त हैं.
स्पॉन्सर्ड ऐड प्रोडक्ट, HAQM Ads कंसोल और HAQM Ads API के ज़रिए चलाए जाते हैं.
स्पॉन्सर्ड ऐड, डेस्कटॉप और मोबाइल पर शॉपिंग नतीजे के साथ-साथ HAQM Store होमपेज पर, सबसे ऊपर, साथ में दिखाए जा सकते हैं. ख़ास तौर पर Sponsored Display ऐड, HAQM के स्वामित्व और संचालन वाले पेज के साथ-साथ थर्ड-पार्टी ऐप और वेबसाइट पर HAQM से बाहर पाए जा सकते हैं.
स्पॉन्सर्ड ऐड सोल्यूशन HAQM के फ़र्स्ट-पार्टी सिग्नल और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करते हैं, ताकि कैम्पेन को सेट अप और लॉन्च करते समय आपके लिए तेज़ और ज़्यादा सटीक ऑप्टिमाइज़ेशन और सुझाव दे सकें.
स्पॉन्सर्ड ऐड यूनीफ़ाइड, विश्वसनीय, लगभग रियल-टाइम और ऐक्शन के योग्य मेजरमेंट सोल्यूशन ऑफ़र करते हैं, ताकि आप अपने कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस को मापने में ज़्यादा ट्रांसपेरेंसी रख सकें और अपने मार्केटिंग इनवेस्टमेंट पर रिटर्न की सही मात्रा का अंदाज़ा लगा सकें.
सोर्स:
1 HAQM आंतरिक डेटा, जनवरी - दिसंबर 2022. Sponsored Products, Sponsored Brands और/या Sponsored Display सहित HAQM Ads का इस्तेमाल करने वाले अमेरिकी एडवरटाइज़र. ग्रुप किए गए औसत नतीजे पुराने ऑब्ज़र्वेशन के हिसाब से दिए गए हैं और ये आने वाले समय की परफ़ॉर्मेंस के बारे में नहीं बताते हैं.