अपने लिए सही पार्टनर ढूंढें
HAQM Ads पार्टनर के साथ काम करने की वजह से आपको HAQM Store या दूसरी जगहों पर भी अपना बिज़नेस बढ़ाने में मदद मिल सकती है.


HAQM Ads पार्टनर कौन हैं?
ऐसी थर्ड पार्टी कंपनियों को HAQM Ads पार्टनर कहा जाता है जो बिज़नेस से जुड़े कई तरह के कामों और रणनीतियों के मामले में एडवरटाइज़र की ज़रूरतों को पूरा कर सकने के लिए मौजूद रहती हैं. वे HAQM Ads के प्रोडक्ट और सर्विस में कई तरह की महारत रखती हैं, साथ ही वे HAQM Store या किसी और जगह पर आपके बिज़नेस से जुड़े लक्ष्यों को हासिल करने में मदद देने के मकसद से रिसोर्स के तौर पर काम कर सकती हैं.
पार्टनर पाँच व्यापक कैटेगरी में भी सहायता करते हैं: मीडिया प्लानिंग और ख़रीदारी, रिटेल, क्रिएटिव और ब्रैंड एक्सपीरिएंस, मेजरमेंट वगैरह. यहाँ दिए गए प्रोडक्ट और सर्विस की पूरी सूची देखें. सभी HAQM Ads पार्टनर सत्यापित हैं और HAQM Ads Partner Network के सदस्य हैं और उनके पास पार्टनर डायरेक्टरी पर अपनी सेवाओं को सूचीबद्ध करने का अवसर है.

HAQM Ads पार्टनर के साथ काम क्यों करें?
पार्टनर आपकी इंटरनल टीमों के पास मौजूद एक्सपीरिएंस और जानकारी से अलग ही या उसमें नई बातें जोड़ सकने वाली हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराते हैं और आपकी एडवरटाइज़िंग रणनीति को मज़बूत करने और नए मौके अनलॉक करने में मदद कर सकता है.
पार्टनर के साथ काम करने के फ़ायदों में शामिल हैं:
विशेषज्ञता और अनुभव
HAQM पार्टनर, HAQM Ads के बारे में बहुत अच्छी जानकारी रखते हैं. वे आपके कैम्पेन को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए, नए तरीक़े, फ़ीचर और सबसे अच्छे तरीकों के बारे में हमेशा जानकारी रखते हैं.
समय बचाने वाला और फ़ोकस
ऐड मैनेजमेंट का काम एक्सपर्ट को देकर, आप अपने बिज़नेस के दूसरे ज़रूरी कामों पर ध्यान दे सकते हैं, जैसे कि प्रोडक्ट बनाना और कस्टमर की मदद करना.
एडवांस टूल और टेक्नोलॉजी
पार्टनर के पास अत्याधुनिक सॉफ़्टवेयर और एनालिटिक्स टूल हैं, जो आपके कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस को बढ़ा सकते हैं और बहुमूल्य इनसाइट दे सकते हैं.
स्केलेबिलिटी
जैसे-जैसे आपका बिज़नेस बढ़ता है, पार्टनर कई प्रोडक्ट और मार्केट में आपके एडवरटाइज़िंग कोशिशों को बिना रुकावट आगे बढ़ाने में आपकी मदद कर सकते हैं.
चौतरफ़ा रणनीति
आपके बिज़नेस के लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए, आपके पार्टनर एक पूरी एडवरटाइज़िंग योजना बना सकते हैं. इसमें सीज़न और बाज़ार के रुझानों जैसी बातों का ध्यान रखा जाएगा.
परफ़ॉर्मेंस विश्लेषण और ऑप्टिमाइज़ेशन
पार्टनर से नियमित रिपोर्टिंग और डेटा-संचालित जानकारी से आपको अपने कैम्पेन को लगातार बेहतर बनाने और अपने बजट को ज़्यादा कुशलता से आवंटित करने के लिए जानकारी के साथ फ़ैसला लेने में मदद मिल सकती है.

मैं पार्टनर की कैसे तलाश करूँ?
आप HAQM Ads पार्टनर डायरेक्टरी के माध्यम से पार्टनर ढूँढ सकते हैं. इस डायरेक्टरी में HAQM Ads के पार्टनर की लिस्ट है. इसमें उनकी सर्विस, उनकी कुशलता, वो किन मार्केटप्लेस में काम करते हैं, और ऐसी ही दूसरी जानकारी दी गई है. इससे आपको अपनी ज़रूरतों के हिसाब से सही पार्टनर ढूंढने में मदद मिलेगी. पार्टनर डायरेक्टरी में सूचीबद्ध सभी पार्टनर HAQM Ads Partner Network के सदस्य हैं.


मैं किसी पार्टनर की खासियत जानने के लिए क्या कर सकता हूं?
हम आपको ऐसा पार्टनर चुनने का सुझाव देते हैं जो आपके बिज़नेस की खास ज़रूरतों और उद्देश्यों के मुताबिक हो. अगर आपको शुरू करने के लिए कोई जगह चाहिए, तो इन बातों पर ध्यान दें.

बिज़नेस के लक्ष्य
HAQM Ads पार्टनर डायरेक्टरी में पार्टनर की एक विस्तृत पेशकश शामिल है. सही पार्टनर चुनने के लिए, यह देखें कि आपके बिज़नेस के बढ़ने के लिए सबसे ज़्यादा क्या ज़रूरी है. फिर तय करें कि आपको क्या-क्या चाहिए, और वो ज़रूरी सवाल भी सोच लें जिनके जवाब आपको जानने हैं.

पार्टनर स्टेटस
हम ऐसे HAQM Ads पार्टनर को वेरिफ़ाइड और एडवांस्ड पार्टनर स्टेटस के बैज देते हैं, जिन्होंने HAQM Ads के साथ अपनी माहिरता और एंगेजमेंट साबित कर दिखाई है, साथ ही एडवरटाइज़र को आगे बढ़ने में मदद की है. आप अपने चुनाव की प्रक्रिया में पार्टनर स्टेटस को एक डेटा पॉइंट के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं.

पार्टनर अवार्ड
प्रशंसा वाले ये बैज ऐसे पार्टनर को दिए जाते हैं जिन्होंने अपने क्लाइंट के लिए बेहतरीन तरीके से सोचे-समझे और सबसे अलग किस्म के कैम्पेन बनाए हैं.