जब बॉक्स बिलबोर्ड का रोल निभाता है: HAQM की ऑन-बॉक्स एडवरटाइज़िंग
24 जून, 2021 | लेखक: हेथर एंग, सीनियर एडोटोरियल लीड

ऑस्ट्रेलिया में कुछ HAQM कस्टमर और उनकी बिल्लियों को पिछले महीने अपने पैकेज के साथ एक और सप्राइज़ मिला.
HAQM.com.au पर उपलब्ध अपने कैट फ़ूड प्रोडक्ट को प्रोमोट करने के लिए, Whiskas और उनकी एजेंसी MediaCom ने ऑस्ट्रेलिया में पहला ऑन-बॉक्स ऐड कैम्पेन चलाने के लिए HAQM Ads के साथ काम किया.

Whiskas और उनकी एजेंसी MediaCom ने, ऑस्ट्रेलिया में पहला ऑन-बॉक्स ऐड कैम्पेन लॉन्च करने के लिए HAQM Ads के साथ काम किया.
Whiskas और HAQM Ads ने साथ मिलकर तीन बॉक्स डिज़ाइन किए, जिन्हें कस्टमर एक रोलर कोस्टर, एक महल या एक ऑफिस में बदल सकते हैं, ताकि उनकी बिल्लियां उनका आनंद ले सकें. कस्टमर और उनकी बिल्लियों को ऑनलाइन बेहतर मार्केटिंग अनुभव देने के लिए एक कस्टम लैंडिंग पेज तैयार किया गया. यह पेज उन्हें Whiskas के कैट इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (K.I.T) के एक काल्पनिक कैम्पस में ले गया. कस्टमर यहां छोटे और मनोरंजन से भरे वीडियो देख सकते थे, शॉपिंग के लिए प्रोडक्ट ब्राउज़ कर सकते थे और अपने स्पेशल बॉक्स को बनाते समय और निर्देश देख सकते थे. इसके साथ ही, वे सोशल मीडिया प्रतियोगिता में हिस्सा भी ले सकते थे.

HAQM.com.au पर Whiskas का कस्टम लैंडिंग पेज.
HAQM Ads, ऑस्ट्रेलिया के जनरल मैनेजर केली वेयरमाउथ ने कहा, "हमें Whiskas के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया में पहला ऑन-बॉक्स ऐड कैम्पेन लॉन्च करने में बहुत ख़ुशी हो रही है." “कस्टम ऐड कैम्पेन बनाने के लिए दिए जा रहे हमारे अवसरों से ब्रैंड और एडवरटाइज़र को बहुत मदद मिली है. ब्रैंड के बारे में जागरूकता फ़ैलाने, उनके प्रोडक्ट खरीदने पर विचार करने और कस्टमर के साथ एंगेज करने का यादगार तरीका मिलता है. मैं अपने HAQM कस्टमर को इसी तरह के और अनुभव देने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.”
यूएस, कनाडा, यूके, फ़्रांस, जर्मनी, स्पेन, इटली और जापान के बाद अब ऑन-बॉक्स एडवरटाइज़िंग प्रोग्राम को ऑस्ट्रेलिया में लॉन्च करते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है. HAQM Ads की ऑन-बॉक्स एडवरटाइज़िंग 2015 में शुरू हुई थी. "Minions" को प्रोमोट करने के लिए, Universal Pictures और Illumination Entertainment ने HAQM Ads के साथ काम किया. उन्होंने पीले रंग के चमकीले बॉक्स बनाए जिन पर मिनियंस के कार्टून बने थे. जिन कस्टमर को ये बॉक्स मिले वे बहुत खुश हुए. उनमें से कुछ ने सोशल मीडिया पर बॉक्स की तस्वीरें शेयर कीं.
तब से, इंडस्ट्री की बहुत सारी कंपनियों ने कस्टमर को ऑन-बॉक्स एडवरटाइज़िंग के मजे देने के लिए HAQM Ads के साथ काम करना शुरू किया. Chevy के 2019 के कैम्पेन में, फ़िर से डिज़ाइन की गई Silverado की तस्वीर HAQM बॉक्स के साइड में कुछ इस तरह दिख रही थी जैसे मानो कार बॉक्स फाड़ कर बाहर निकल रही हो.
Super Mario की 35वीं सालगिरह मनाने के लिए, Nintendo ने HAQM Ads के साथ मिलकर कस्टम HAQM बॉक्स डिज़ाइन किए, जिन पर बहुत खुश दिख रहे Mario और Luigi की तस्वीर लगी हुई थी. फैंस Nintendo के HAQM लैंडिंग पेज पर जाकर Super Mario बीनस्टॉक शेप में बनी टाइमलाइन देख सकते थें. इसमें फ्रैंचाइज़ी के 35 साल के इतिहास के अहम पलों के बारे में बताया गया था. (क्या आपको याद है कि Super Mario World ने 1991 में हमें Yoshi से मिलवाया था?) Nintendo के फैंस इन बॉक्स को सबसे छुपा के कलेक्ट करने लगे. कुछ तो eBay पर इसकी बिक्री करने के लिए भी तैयार थे!
Nintendo ने Super Mario की 35 वीं वर्षगांठ मनाने के लिए, कस्टम HAQM बॉक्स बनाने के लिए HAQM Ads के साथ काम किया.
हालांकि, आम तौर पर इसे आउट-ऑफ-होम एडवरटाइज़िंग नहीं कहेंगे, लेकिन बॉक्स को मिनी बिलबोर्ड कहा जा सकता है.
ब्रेंडन रॉजर्स कहते हैं, “लोग ऑन-बॉक्स ऐड नोटिस करते है,” जो कि HAQM Ads के सीनियर OOH पार्टनरशिप मैनेजर हैं. “वे आपके बरामदे या आंगन की शोभा बढ़ाते हैं. साथ ही जब वे डिलीवर होने के लिए बाहर भेजे जाते हैं, तो लोग इन बॉक्स को अक्सर नोटिस करते हैं.”
अभी तक, कस्टमर ने ज़्यादातर पारंपरिक बिलबोर्ड की तुलना में ऑन-बॉक्स प्लेसमेंट से ज़्यादा कनेक्ट किया है.
रॉजर्स कहते हैं, “हम कुछ ऐसा करना चाहते है कि जब कस्टमर को मेल में अपना पैकेज मिले, तो उस पल उसे थोड़ी और ख़ुशी मिले.”
HAQM Ads अपने ऑन-बॉक्स एक्सपीरिएंस को और भी बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रहा है, ताकि हम उसे और भी ज़्यादा एंगेजिंग बना सके. अक्टूबर 2020 में, HAQM ने हैलोवीन के लिए नया ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) एक्सपीरिएंस लॉन्च किया. कुछ कस्टमर को HAQM बॉक्स मिले, जिन पर खाली कद्दू की तस्वीर उकेरी गई थी. वे उस पर कद्दू का चेहरा बना सकते थे और उसके बाद HAQM AR प्लेयर का इस्तेमाल करके उसका जीवंत रूप देख सकते थे.

HAQM में ऑगमेंटेड रियलिटी के सीनियर इंडस्ट्रियल डिज़ाइनर वास ओबेसेकेरे कहते हैं, “AR टेक्नोलॉजी फिज़िकल और डिजिटल दोनों दुनिया को आपस में जोड़ने में हमारी मदद करती है.” “HAQM, बॉक्स को बिलबोर्ड की तरह इस्तेमाल करता है और उन बिलबोर्ड की मदद से हम कस्टमर को नए तरीक़े से अपने कॉन्टेंट से रूबरू कराते हैं.”
एडवरटाइज़र के लिए, AR का मतलब कस्टमर को मिलने वाले ऐसे ऐड अनुभव से है जो किसी ख़ास जगह का मोहताज़ नहीं है. इसकी मदद से ब्रैंड कई क्रिएटिव तरीकों से कस्टमर तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं. इसमें ब्रैंड रियल या एनिमेटेड तरीके से लोगों को ब्रैंड के बारे में बात करते हुए दिखा सकते हैं या कस्टमर को डेस्टिनेशन से बहुत दूर ले जाकर ब्रैंड के बारे में बता सकते हैं. साथ ही, उनके लिविंग रूम में आकर भी ऐसा कर सकते हैं.
ओबेसेकेरे कहते हैं, “HAQM में, हम हमेशा अपने कस्टमर को ख़ुश रखने की कोशिश करते रहते हैं.”
हमारे कस्टम एडवरटाइज़िंग सोल्यूशन के बारे में ज़्यादा जानें या हमारी बिक्री टीम से संपर्क करें.