Mastercard और HAQM Ads के नए कैम्पेन में अश्वेत महिलाओं के अपने खुद के छोटे बिज़नेस से जुड़ी जानकारियां पेश की हैं
28 फ़रवरी 2023 | जस्टिन किर्कलैंड, कॉपीराइटर की ओर से

Mastercard और HAQM “शी रन्स दिस” कैम्पेन के ज़रिए पूरे ब्लैक हिस्ट्री मंथ के दौरान अश्वेत महिलाओं के अधिकारों को मज़बूती दे रहे हैं. HAQM Live पर सेलिब्रिटी की ओर से होस्ट की गई तीन स्ट्रीम पूरे अमेरिका में ऐसी आठ अश्वेत महिलाओं के अपने ख़ुद के छोटे बिज़नेस से जुड़ी कहानियों को पेश करेंगी, जो HAQM के Black Business Accelerator (BBA) में हिस्सा ले रही हैं.
Mastercard, उत्तरी अमेरिका के मार्केटिंग और कम्युनिकेशन के वाइस प्रेसिडेंट रुस्तम दस्तूर के मुताबिक़, “Mastercard में, हम इस बात को समझते हैं कि अगर अश्वेत महिलाओं के पास कामयाबी के लिए ज़रूरी रिसोर्स और नेटवर्क तक पहुँच होगी, तो वे अपने ख़ुद के छोटे बिज़नेस की वजह से अपने समुदायों पर असर डाल सकती हैं और उनमें भरपूर संभावनाएँ मौजूद होती हैं”. “हमें HAQM के Black Business Accelerator प्रोग्राम के साथ काम करने पर गर्व है, यह प्रोग्राम अश्वेत महिलाओं के अपने खुद के बिज़नेस को सार्थक तरीके से कस्टमर के साथ मनाने, उन्हें आगे बढ़ाने और जोड़ने के लिए ताज़ा-तरीन मार्केटिंग और शिक्षा का फ़ायदा उठाता है.”
प्रत्येक स्ट्रीम में सेलिब्रिटी होस्ट के साथ बातचीत में दो से तीन बिज़नेस की मालिक शामिल होंगी. सीरीज़ की शुरुआत गुरुवार, 16 फ़रवरी को शाम 5:30 बजे EST / दोपहर 2:30 बजे PST ऐलीन वेल्टरोथ के साथ हुई, साथ ही कुछ और लाइव शुक्रवार, 24 फ़रवरी को दोपहर 1 बजे EST / सुबह 10 बजे PST को पेश की गई, जिनमें Pattern Beauty की संस्थापक और CEO ट्रेसी एलिस रॉस शामिल हैं और शुक्रवार, 3 मार्च को दोपहर 12 बजे EST / सुबह 9 बजे PST, में कोको जोन्स को शामिल किया गया है. अश्वेत लोगों के अपने खुद के छोटे बिज़नेस की अहमियत और उनके असर के बारे में खास बातें बताने के अलावा, उद्यमी अपने ब्रैंड से जुड़ी असल कहानियां सुनाएंगे और यह भी बताएंगे कि HAQM Store से उनके बिज़नेस को कैसे मदद मिली. इन स्ट्रीम के दौरान, कस्टमर इंटरैक्टिव लाइव चैट के ज़रिए बिज़नेस की मालिकों से सीधे तौर पर जुड़ भी सकेंगे. सभी लाइवस्ट्रीम को स्ट्रीम पेश किए जाने वाले दिन ही HAQM होमपेज, HAQM Live और Fire TV पर HAQM Live ऐप पर देखा जा सकेगा.
लाइवस्ट्रीम के ज़रिए हाइलाइट किए गए छोटे बिज़नेस में Shea Yeleen, EPIC Everyday, Lillie’s of Charleston, Livity Yoga, Mocktail Club, Caribbrew, Partake Foods और Roq Innovation शामिल हैं. ब्रैंड के कलेक्शन में रोज़मर्रा की लाइफ़स्टाइल के आइटम की पेशकश करने वाले बिज़नेस की रेंज शामिल है, जिसमें वेलनेस प्रोडक्ट से लेकर बारबेक्यू सॉस और बिना ग्लूटेन वाली कुकीज़ जैसे ज़ायकेदार ट्रीट शामिल हैं—इन सभी को HAQM Store से खरीदा जा सकता है. योग्य कस्टमर जब अपने योग्य Mastercard का इस्तेमाल करेंगे, तो वे हमारी लाइवस्ट्रीम में दिखाए गए किसी भी प्रोडक्ट पर 25% की बचत कर सकेंगे, यह सुविधा सप्लाई बाकी रहने तक लाइव होने के सात दिनों बाद तक उपलब्ध रहेगी. सभी नियम और शर्तों के लिए कैरोसेल देखें. स्ट्रीम को लाइव नहीं देख पाने वाले लोगों के लिए, ये स्ट्रीम अगले दो महीनों तक ऑन-डिमांड उपलब्ध होंगी.
HAQM Ads Brand Innovation Lab और HAQM Live की ओर से तैयार किया गया HAQM के BBA के साथ Mastercard का यह कैम्पेन अपनी तरह का पहला कैम्पेन है. BBA ऐसा प्रोग्राम है जो HAQM Professional Seller अकाउंट वाले बिज़नेस मालिकों के लिए मुफ़्त में उपलब्ध है, यह प्रोग्राम पहुंच, अवसर और तरक्की के मार्ग में आने वाली रुकावटों को साफ़ तौर से टार्गेट करते हुए खास तौर से अश्वेत लोगों के अपने खुद के बिज़नेस को लगातार आगे बढ़ाने में मदद करने का काम करता है. ज़्यादा जानने के लिए, haqm.com/bba पर जाएँ.
यह कैम्पेन अश्वेत महिला उद्यमियों की कामयाबी का जश्न मनाने के नज़रिए से GRAMMY® हफ़्ते के दौरान Mastercard के हाल ही के “शी रन्स दिस” प्रोग्राम पर बनाया गया है. यह पहल कंपनी की $500 मिलियन की “कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने” की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है कि वह पूरे अमेरिका में अश्वेत समुदायों और छोटे बिज़नेस को ऐसे प्रोडक्ट, सर्विस, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, नेटवर्क और वित्तीय सहायता से जोड़ने के लिए तैयार है, जो उन्हें आगे बढ़ाने के लिए ज़रूरी है.
Black Business Accelerator में शामिल होना चाहते हैं?