पेश है HAQM Ads Partner Network

07 जुलाई, 2021

आज हमें HAQM Ads Partner Network पेश करते हुए बहुत ख़ुशी हो रही है. यह एजेंसी और टूल प्रोवाइडर की ऐसी ग्लोबल कम्युनिटी है जो एडवरटाइज़र को HAQM Ads प्रोडक्ट की मदद से उनके बिज़नेस के लक्ष्य हासिल करने में मदद करती है.

यह नया प्रोग्राम है, जिससे एजेंसी और टूल प्रोवाइडर को हमारे म्यूचल एडवरटाइज़िंग कस्टमर को उनके लक्ष्य हासिल करने में मदद मिलती है. Partner Network की मदद से, पार्टनर अपनी क्षमताओं को बढ़ा सकते हैं. साथ ही, वे HAQM Ads के साथ ज़्यादा अच्छी तरह से एंगेज कर सकते हैं और अपने बिजनेस को बड़ा बना सकते हैं.

HAQM Ads पार्टनर के लिए नई कम्युनिटी

Partner Network एक ऐसी जगह है जहाँ पार्टनर एजुकेशनल, टेक्निकल और मार्केटिंग से जुड़े रिसोर्स ऐक्सेस कर सकते हैं. साथ ही, वे सेल्फ़-सर्विस अकाउंट की मदद से अपनी कंपनी की HAQM Ads से जुड़ी सभी चीज़ें मैनेज कर सकते हैं. अपने Partner Network अकाउंट की मदद से, पार्टनर एक ही जगह से अपने कर्मचारियों के अकाउंट लिंक, HAQM Ads API के लिए रजिस्टर और अपने कैम्पेन मैनेजर टूल को एक्सेस कर पाएँगे.

HAQM Ads प्रोडक्ट को अच्छी तरह से समझने और कैम्पेन की रणनीतियों को लागू करने में पार्टनर की मदद करने के लिए, Partner Network पार्टनर कॉन्टेंट लाइब्रेरी की शुरुआत करेगा. इस लाइब्रेरी में, अपनाए जाने वाले सबसे अच्छे तरीक़ों की गाइड और प्रोडक्ट वीडियो से लेकर API डॉक्यूमेंटेशन के बारे में जानकारी होगी.

साथ ही, पार्टनर के पास एडवांस्ड पार्टनर का दर्जा पाने का मौक़ा होगा. इससे उन्हें कुछ अतिरिक्त फ़ायदे मिलते हैं. इसमें चुनिंदा बीटा प्रोग्राम का ऐक्सेस पाना, कैम्पेन की रणनीतियों के लिए ख़ास ट्रेनिंग और नए प्रोडक्ट रिलीज़ करना शामिल है. पार्टनर, जल्द ही लॉन्च होने वाली ग्लोबल HAQM Ads पार्टनर डायरेक्टरी की लिस्टिंग में अपना पार्टनर स्टेटस और अपनी ख़ूबियों को दिखा पाएँगे.

कोट आइकन

हम एजेंसी और टूल प्रोवाइडर के साथ मिलकर काम करना जारी रखने के लिए रोमांचित हैं, ताकि उन्हें हमारे म्यूचल कस्टमर को बेहतर सेवा देने और उनके बिज़नेस को बढ़ाने में मदद मिल सके. पार्टनर से मिलने वाले फ़ीडबैक को हमने अच्छे से समझा और उस पर बहुत काम किया, ताकि हम उनकी सभी ज़रूरतों के हिसाब से उन्हें अनुभव दे सकें. Partner Network और इसमें मौजूद रिसोर्स वो पहला कदम है जिसकी मदद से पार्टनर हमारे सभी एडवरटाइज़िंग प्रोडक्ट को और अच्छी तरह से इस्तेमाल करना सीख सकते हैं. साथ ही, अपनी बिजनेस और भी ज़्यादा बड़ा बना सकते हैं. हम पार्टनर के साथ मिलकर काम करते रहेंगे, ताकि वे एडवरटाइज़र से जुड़े अपने बिज़नेस के लक्ष्य पा सकें. हम आने वाले समय के नतीजों को लेकर बेहद ख़ुश हैं.

कोट आइकन

- एबी एंजिलवेलिल, डायरेक्टर ऑफ़ पार्टनर डेवलपमेंट, HAQM Ads

Partner Network से एजेंसी और टूल प्रोवाइडर को कई फ़ायदे मिलते हैं, जिनमें ये शामिल हैं:

1. हर समय काम के आने वाले रिसोर्स, समाचार, वेबिनार और इवेंट की लाइब्रेरी

Partner Network एक ऐसी जगह है जहां पार्टनर सबसे अच्छे अपनाए जाने वाले तरीकों की गाइड, केस-स्टडी या प्रोडक्ट के वीडियो जैसा एजुकेशनल कॉन्टेंट एक जगह एक्सेस कर सकते हैं. इससे पार्टनर को नई रिलीज़, आने वाले इवेंट और वेबिनार के बारे में जानकारी मिलती रहती है.

2. डेवलपर रिसोर्स

Partner Network की मदद से, पार्टनर की तकनीकी टीम नई रिलीज़ होने पर HAQM Ads API की जानकारी ऐक्सेस कर सकती हैं. साथ ही, वे अपने HAQM Ads API अकाउंट को अपने Partner Network से कनेक्ट कर सकती हैं. जो पार्टनर HAQM Ads API से जुड़े हुए नहीं हैं, वे अपने Partner Network अकाउंट से इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं.

3. सर्टिफ़ाइड एसोसिएट का ओवरव्यू

HAQM Ads लर्निंग कंसोल में ट्रेनिंग मॉड्यूल की पूरी सूची होती है. साथ ही, इसमें सभी एडवरटाइज़र और एजेंसी के सदस्यों को जारी किए गए सर्टिफ़िकेट भी होते हैं जिससे पता चल सके कि किसे किस मॉड्यूल में महारत हासिल है. Partner Network अकाउंट में, कंपनी को जारी किए गए सर्टिफ़िकेट की जानकारी होगी. इसमें, इस बात की भी जानकारी होगी की कंपनी लेवल पर किस कंपनी की कौन-सी टीम को कौन-सा सर्टिफ़िकेट जारी किया गया है.

कोट आइकन

पूरी Tinuiti टीम HAQM के Partner Network का हिस्सा बनकर बहुत ख़ुश है. हम यह पक्का करेंगे की इस गठजोड़ से एडवरटाइज़र को सीधा फ़ायदा हो. Partner Network हमें एक जगह पर ज़्यादा से ज़्यादा रिसोर्स और टूल उपलब्ध कराता है. इससे हमें यह पक्का करने में मदद मिलती है की HAQM के साथ जुड़े हमारे कस्टमर तेज़ी से आगे बढ़ें और तरक़्क़ी करें.

कोट आइकन

- पैट पेट्रीलो, HAQM स्ट्रैटेजी डायरेक्टर, Tinuiti

बेहतर पार्टनर डायरेक्टरी

एडवरटाइज़र और पार्टनर बहुत ही जल्द एक बेहतर ग्लोबल पार्टनर डायरेक्टरी देख पाएंगे. इससे एडवरटाइजर और भी आसानी से उन Partner Network एजेंसी और टूल प्रोवाइडर तक पहुंच पाएंगे जो उनके काम को आसान बना सकें. उदाहरण के लिए, एडवरटाइज़र "प्रोडक्ट", "मार्केटप्लेस" या "सर्विस मॉडल" के हिसाब से डायरेक्टरी लिस्टिंग एक्सेस कर पाएंगे. पार्टनर अपनी पार्टनर डायरेक्टरी लिस्टिंग को अपने Partner Network अकाउंट की मदद से बना पाएंगे. साथ ही, वे इसे कस्टमाइज़ और मैनेज भी कर पाएंगे. उदाहरण के लिए, अगर पार्टनर किसी नए क्षेत्र में अपनी सर्विस दे रहे हैं या उन्होंने किसी नई जगह ऑफ़िस खोला है, तो वे इसकी जानकारी अपनी प्रोफ़ाइल में अपडेट कर पाएँगे. साथ ही, वे अपनी प्रोफ़ाइल को अपने एडवरटाइज़र की स्थानीय भाषा में भी बदल पाएँगे.