Prime Video का हॉलिडे हार्मनी कलेक्शन ब्रैंड को ख़रीदारी के पीक सीज़न के दौरान ऑडियंस से जुड़ने में मदद करता है
17 दिसंबर 2024 | लेखक: मैट मिलर, सीनियर कॉपीराइटर

गिफ़्ट, दावतों, सजावट और पार्टियों के साथ, छुट्टियाँ तब तक पूरी नहीं होती जब तक कि पूरा परिवार टीवी के सामने बैठकर सीज़नल फ़िल्म के जादू में ना खो जाए. यही वजह है कि Prime Video हॉलिडे हार्मनी कलेक्शन ऑफ़र करता है, जिसमें सीज़न के हिसाब से पसंदीदा फ़िल्में शामिल हैं. पहली बार, हॉलिडे हार्मनी कलेक्शन ऑडियंस को उन ब्रैंड से जुड़ने में भी मदद करेगा, जिन्हें वे पसंद करते हैं. इस दौरान, वे छुट्टियों के लिए कॉन्टेंट की खोज करते हैं और उनका आनंद लेते हैं. Hyundai और Hershey हॉलिडे हार्मनी कलेक्शन के पहले स्पॉन्सर में शामिल हैं, जो 12 से 29 दिसंबर तक Prime Video पर उपलब्ध है. इस कलेक्शन में विंटर क्लासिक और नई पसंदीदा फ़िल्में शामिल हैं. इनमें द फ़ैमिली स्टोन, द क्रिसमस स्विच, द मैन हू इन्वेंटेड क्रिसमस, डाई हार्ड (हाँ, यह क्रिसमस फ़िल्म है!), कोरलीन, कैंडी केन लेन, और HAQM MGM स्टूडियो की नई रिलीज़ फ़िल्म रेड वन सहित कई अन्य फ़िल्में शामिल हैं.
ब्रैंड Prime Video के साथ छुट्टी की ख़ुशी किस तरह बढ़ा रहे हैं
“चाहे वह ठंड की रात बिताने का आरामदायक तरीक़ा हो या परिवार के साथ मिलकर मनोरंजन करना हो, हम जानते हैं कि हॉलिडे फ़िल्में साल के इस समय में लोगों को एक साथ लाती हैं. HAQM Ads की एजेंसी और ऐड सेल्स मैनेजमेंट की डायरेक्टर सारा इओस कहती हैं, “Prime Video में नई और पुरानी सीज़नल फ़िल्मों की बड़ी लाइनअप है और HAQM Ads पर, हम ऑडियंस को उनके पसंदीदा ब्रैंड खोजने में ऐसे समय मदद करने को लेकर रोमांचित हैं, जब वे हॉलिडे कॉन्टेंट देखते हैं.” “हॉलिडे हार्मनी कलेक्शन के हमारे पहले स्पॉन्सर के पास इस ख़ास सीज़न के दौरान लाखों ऑडियंस तक पहुँचने का अवसर है, ताकि फ़ुल-फ़नेल बिज़नेस नतीजे पाने में मदद मिल सके.”
हॉलिडे हार्मनी कलेक्शन के प्रीमियर स्पॉन्सर के रूप में, इन ब्रैंड को Prime Video और सोशल मीडिया पर ट्यून-इन प्रमोशन मिलते हैं, जिसमें Prime Video हीरो यूनिट पर “इनके द्वारा प्रस्तुत” प्रीमियम ब्रैंडिंग और बहुत ज़्यादा स्टाइल वाले, को-ब्रैंडेड बंपर के साथ हॉलिडे हार्मनी कलेक्शन में टॉप टाइटल पर प्रीमियम पोज़िशनिंग शामिल है.
“छुट्टी के सीज़न में HAQM Ads के साथ काम करने से हमें Hershey के ब्रैंड के जादू को असल इमर्सिव तरीक़े से घरों में लाने का मौक़ा मिला. अपने पोर्टफ़ोलियो को Prime Video में इंटीग्रेट करके, हम छुट्टी के पलों के साथ आसानी से जुड़ पाए, दिल को छू लेने वाली कहानियों और मीठी दावतों दोनों को डिलीवर करते हैं,” Hershey कंपनी में मीडिया और मार्केटिंग टेक्नोलॉजी के वाइस प्रेसीडेंट विनी रिनाल्डी कहते हैं. "हमारा लक्ष्य कई लेवल पर बेहतर अनुभव बनाना था, जहाँ हमारी चॉकलेट प्यारी छुट्टियों की परंपराओं का हिस्सा बन गई, जिससे हर उत्सव का पल समृद्ध और ज़्यादा यादगार बन जाए."
हॉलिडे हार्मनी प्लेसमेंट में प्री-रोल ऐड ब्रेक का पूरा टेकओवर होता है, जिसमें “ इनके द्वारा प्रस्तुत” कस्टम को-ब्रैंडेड बंपर और नज़दीकी प्री-रोल स्पॉट शामिल होता है, जो टॉप हॉलिडे फ़िल्मों में चलता है. इन स्पॉन्सर को ऐड-सपोर्टेड टॉप हॉलिडे फ़िल्मों के दौरान बिना किसी कमर्शियल रुकावट के कॉन्टेंट को प्रस्तुत करके कैटेगरी की ख़ासियत हासिल होती है.
Hyundai Motor America के चीफ़ मार्केटिंग ऑफ़िसर सीन गिलपिन कहते हैं, “छुट्टियों की ख़रीदारी का सीज़न हमारे लिए जागरूकता बढ़ाने और साल के आख़िर से पहले अपने वाहनों की बिक्री जारी रखने का अहम समय है.” “Prime Video की हॉलिडे हार्मनी प्रोग्रामिंग हमें क्रिएटिव प्लेसमेंट के ज़रिए अपने ब्रैंड और प्रोडक्ट को बहुत बड़ी Prime Video ऑडियंस को दिखाने का अवसर देती है, जो हमारे ब्रैंड को छुट्टियों के शानदार पलों और परंपराओं से सीधे जोड़ती हैं.”
Prime Video ब्रैंड के लिए अवार्ड विजेता कॉन्टेंट के साथ दिखाने के अवसरों को सामने लाता है
हॉलिडे हार्मनी के ये स्पॉन्सरशिप Prime Video के बैनर साल के आख़िर में आते हैं. इस महीने, HAQM MGM Studios को मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ, चैलेंजर्स और निकेल बॉयज़ की अगुवाई में बड़ी फ़िल्म और टेलीविज़न कैेटगरी में पहचान के साथ आठ गोल्डन ग्लोब नॉमिनेशन हासिल हुए हैं. सितंबर में HAQM MGM Studios ने मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ और फ़ॉलआउट के साथ सात प्राइमटाइम एमी अवार्ड्स अपने नाम किए हैं. मार्च में अमेरिकन फ़िक्शन पर आधारित, डायरेक्टर कॉर्ड जेफ़रसन की सामाजिक व्यंग्य पर बनाई गई और जेफ़री राइट अभिनीत ने सबसे अच्छे अडाप्टेड स्क्रीनप्ले के लिए अकादमी अवॉर्ड जीता. यह पहला ऐसा साल भी है जिसमें ब्रैंड शो और फ़िल्मों में Streaming TV ऐड के ज़रिए लाखों Prime Video व्यूअर तक पहुँच सकते हैं.
Streaming TV ऐड को Prime Video शो और फ़िल्मों में स्ट्रीम करने की सुविधा ने ब्रैंड को ऑडियंस से जुड़ने के नए अवसर दे दिए हैं, जब वे अपने पसंदीदा कॉन्टेंट का आनंद लेते हैं. हॉलिडे हार्मनी स्पॉन्सरशिप ब्रैंड को ऑडियंस तक पहुँचने का तब मौक़ा देते हैं, जब वे साल के ख़रीदारी के पीक टाइम के दौरान अपनी अगली सीज़नल फ़िल्मों को सर्च कर रहे होते हैं.
हॉलिडे हार्मनी कलेक्शन अब Prime Video पर अभी देखने के लिए उपलब्ध है.