HAQM Ads ने Upfront प्रेज़ेंटेशन के डेब्यू से पहले तीन नए Streaming TV ऐड फ़ॉर्मेट की घोषणा की

07 मई, 2024

हँसती हुई महिलाएँ

14 मई को न्यूयॉर्क शहर के पियर 36 में HAQM के Upfront प्रेज़ेंटेशन के डेब्यू से पहले, HAQM Ads ने Prime Video के लिए नए इंटरैक्टिव और शॉपेबल यानी शॉपिंग करने योग्य ऐड फ़ॉर्मेट के विस्तारित सुइट को शुरू किया. इसमें, लिविंग-रूम डिवाइस के लिए रिमोट से ऐक्टिवेट की जाने वाली क्षमताएँ शामिल हैं. ये फ़ॉर्मेट QR कोड से कहीं बढ़कर हैं, जिससे व्यूअर के लिए अपनी पसंद के प्रीमियम स्ट्रीमिंग एंटरटेनमेंट कॉन्टेंट का आनंद लेते हुए ब्रैंड से जुड़ना आसान हो जाता है.

आने वाले ब्रॉडकास्ट साल में, Prime Video पर शो और फ़िल्मों में दिखाए जाने वाले ऐड ब्रेक के दौरान व्यूअर को HAQM पर कई प्रोडक्ट वेरिएशन को ब्राउज़ करने और ख़रीदारी करने में मदद करने के लिए ब्रैंड, शॉपिंग करने योग्य कैरोसेल ऐड का इस्तेमाल कर सकता है. ब्रैंड, Prime Video टीवी शो, फ़िल्मों और लाइव स्पोर्ट्स में इंटरैक्टिव पॉज़ और ब्रैंड ट्रिविया ऐड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. लिविंग-रूम रिमोट क्षमताओं की शुरूआत से एडवरटाइज़र के लिए Prime Video पर ज़्यादातर कॉन्टेंट में इंटरैक्टिव फ़ॉर्मेट का इस्तेमाल करने का अवसर काफी बढ़ गया है, चाहे इसे कहीं भी स्ट्रीम किया गया हो. HAQM के किए गए रिसर्च के मुताबिक़1, अपनी HAQM प्रोडक्ट लिस्टिंग के लिए इंटरैक्टिव और ग़ैर-इंटरैक्टिव दोनों तरह के वीडियो ऐड चलाने वाले एडवरटाइज़र ने इंटरैक्टिव ऐड को कस्टमर के ख़रीदारी के सफ़र के दौरान एंगेजमेंट रेट बढ़ाने में ज़्यादा असरदार पाया. इसमें, ग़ैर-इंटरैक्टिव फ़ॉर्मेट की तुलना में 10 गुना ज़्यादा प्रोडक्ट पेज व्यू और कन्वर्शन बढ़ा हुआ दिखा.

HAQM Ads के ग्लोबल ऐड सेल्स के वाइस प्रेसिडेंट एलन मॉस ने कहा, “HAQM Ads, इंटरैक्टिव ऐड फ़ॉर्मेट के साथ Streaming TV अनुभव की फिर से कल्पना करना जारी रखता है, जो मूल रूप से ख़रीदारी करने योग्य है और एडवरटाइज़र को कस्टमर से सही मायनों में जुड़ने में मदद करता है.” “हम ब्रैंड को कस्टमर के साथ बेहतर तरीक़े से एंगेज करने में मदद करने के लिए नए अनुभव तैयार कर रहे हैं क्योंकि हम अपनी पहुँच, फ़र्स्ट-पार्टी सिग्नल और ऐड टेक के अलग-अलग कॉम्बिनेशन के ज़रिए स्ट्रीमिंग एडवरटाइज़िंग को बदलने के लिए काम करते हैं. Prime Video में मौजूद ऐड, एडवरटाइज़र को किसी भी फ़ुल-फ़नेल मार्केटिंग उद्देश्य, चाहे वह जागरूकता हो, ख़रीदने पर विचार हो या कन्वर्शन हो, को पूरा करने के लिए शानदार अनुभव देते हैं.”

एडवरटाइज़र के लिए नए इंटरैक्टिव और शॉपिंग करने योग्य फ़ॉर्मेट की जानकारी में ये शामिल हैं:

  • शॉपिंग करने योग्य कैरोसेल ऐड कस्टमर के लिए Prime Video पर ऐड ब्रेक के दौरान HAQM पर कई सम्बंधित प्रोडक्ट को ब्राउज़ करना और उसे ख़रीदना आसान बनाते हैं. ब्रैंड अपने प्रोडक्ट की स्लाइडिंग लाइनअप पेश कर सकते हैं जिसे कस्टमर HAQM पर खोज सकते हैं और ज़्यादातर लिविंग-रूम रिमोट का इस्तेमाल करके अपने कार्ट में जोड़ सकते हैं. ऐड अपने-आप रुक जाता है, ताकि कस्टमर ब्राउज़ कर सकें और ऐड इंटरैक्शन के बंद होने पर अपने आप फिर से प्ले होना शुरू हो जाता है.
  • इंटरैक्टिव पॉज़ ऐड से कस्टमर उस समय ब्रैंड को खोज सकते हैं और उनके साथ एंगेज कर सकते हैं जब वे अपने ज़रिए स्ट्रीम किए जा रहे शो या मूवी को रोकने का फ़ैसला लेते हैं. जब व्यूअर अपने लिविंग रूम में रिमोट का पॉज़ बटन दबाते हैं, तो उन्हें “कार्ट में जोड़ें (ATC)” और “ज़्यादा जानें” क्रिएटिव ओवरले के साथ ब्रैंड मैसेजिंग और इमेजरी वाला ट्रांसलूसेंट ऐड दिखाई देगा. ये ऐड, पारंपरिक ऐड ब्रेक से परे एंगेजमेंट के अवसर को बढ़ाते हैं क्योंकि इंटरैक्टिव ओवरले कस्टमर के लिए तब तक उपलब्ध रहता है जब तक कॉन्टेंट रुका रहता है. अपने रिमोट के एक क्लिक से, कस्टमर आसानी से अपने HAQM कार्ट में प्रोडक्ट जोड़ सकते हैं, अपने ईमेल पर ज़्यादा जानकारी पा सकते हैं और किसी भी समय अपनी स्ट्रीम फिर से शुरू कर सकते हैं.
  • इंटरैक्टिव ब्रैंड ट्रिविया ऐड से एडवरटाइज़र को अपने ब्रैंड से जुड़े तथ्यों की मदद से कस्टमर का मनोरंजन करके अपनी कहानी को बेहतर बनाने में मदद मिलती है. इसके साथ ही, ये उन्हें HAQM पर ख़रीदारी करने, सर्विस और प्रोडक्ट के बारे में ज़्यादा जानने और यहाँ तक कि रिवॉर्ड को अनलॉक करने का मौक़ा देते हैं. कस्टमर अपने कार्ट में प्रोडक्ट जोड़ने, ईमेल के ज़रिए जानकारी का अनुरोध करने और योग्य आइटम की ख़रीदारी के साथ HAQM शॉपिंग क्रेडिट जैसे रिवॉर्ड क्लेम करने के लिए अपने लिविंग-रूम रिमोट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Omnicom Media Group North America के चीफ़ इंवेस्टमेंट ऑफ़िसर जेफ़्री कैलाब्रेस कहते हैं, “पूरे फ़नेल के दौरान कंज़्यूमर के साथ HAQM का एंगेजमेंट यूनीक है.” “ऐड इनोवेशन के साथ हम उनके स्ट्रीमिंग ऑफ़र को अंदर से देख रहे हैं, हमारे क्लाइंट अब स्ट्रीमिंग टीवी की वास्तविक शक्ति की जाँच करने और ज़रूरत के हिसाब से इसके बारे में सीखने में सक्षम हैं.”

Prime Video की औसत मासिक ऐड समर्थित पहुँच 200 मिलियन से ज़्यादा ग्लोबल कस्टमर तक है. Prime Video पर कॉन्टेंट देखते समय ख़रीदारी करने वाले HAQM कस्टमर के साथ, HAQM Ads, HAQM के एड्रेसेबल सिग्नल और फ़र्स्ट-पार्टी ऑडियंस का इस्तेमाल करके कस्टमर को कॉन्टेंट से जोड़ता है. इनोवेटिव S TV ऐड फ़ॉर्मेट के इस सेट और इनसाइट के बंद लूप के ऐक्सेस के साथ, अरबों सिग्नल ब्रैंड को अपनी ऐड परफ़ॉर्मेंस और कैम्पेन रणनीति को लगातार बेहतर बनाने में मदद करते हैं.

HAQM Ads ने पहली बार 2021 में टीवी रिमोट का इस्तेमाल करके इंटरैक्टिव वीडियो ऐड पेश किया था और अपने ज़्यादातर Streaming TV पोर्टफ़ोलियो में फ़ॉर्मेट का विस्तार करना जारी रखा है. इसमें, Prime Video, Twitch, Fire TV Channels और थर्ड-पार्टी Streaming TV ऐप पर मौजूद शो, फ़िल्में और लाइव स्पोर्ट्स शामिल हैं.

1 HAQM आंतरिक डेटा, US, सितंबर 2023