HAQM पर एडवरटाइज़िंग करने से आपके बिज़नेस को क्या फ़ायदा हो सकता है?
आप ख़रीदारों तक पहुँचना, अपनी बिक्री और अपनी ऑडियंस लगातार बढ़ाना चाहते हैं. स्पॉन्सर्ड ऐड आपको ज़रूरत के हिसाब से इन लक्ष्यों को पूरा करने में मदद करता है. इससे कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता है कि आपको कितना अनुभव है या आपका बजट कितना है.

मजबूत रिलेशन बनाएँ
कस्टमर भरोसे के साथ शॉपिंग करने के लिए HAQM पर आते हैं, जहाँ वे प्रोडक्ट की खोज, उनकी रिसर्च और उन्हें ख़रीद सकते हैं. स्पॉन्सर्ड ऐड एंगेज हुए ऑडियंस के सामने आपका सेलेक्शन और मैसेज रखता है, ताकि आप अपने ब्रैंड के बारे में जागरूकता और विश्वसनीय कस्टमर बेस बढ़ा पाएँ.

सम्बंधित कस्टमर तक पहुँचें
HAQM के 75 प्रतिशत कस्टमर, HAQM सर्च बॉक्स से HAQM पर प्रोडक्ट खोजना शुरू करते हैं.1 स्पॉन्सर्ड ऐड की मदद से आप उनसे वहाँ मिल सकते हैं. ज़रूरी ऐड प्लेसमेंट के साथ कीवर्ड और प्रोडक्ट टार्गेटिंग, सही समय और जगह पर ख़रीदार तक पहुँचने और उनके साथ एंगेज होने में आपकी मदद करते हैं.

सही जानकारी पाएँ
समझने में आसान रिपोर्ट से आप यह समझ सकते हैं कि ख़रीदार आपके प्रोडक्ट कैसे खोजते और ख़रीदते हैं और आपके ब्रैंड के साथ कैसे एंगेज होते हैं. साथ ही, कई तरह के टूल और फ़ीचर - सुझाए गए कीवर्ड से लेकर ब्रैंड में नए मेट्रिक की मदद तक, आपको इन इनसाइट को ऐक्शन में बदलने में मदद करते हैं. इससे आप अपने निवेश का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा लेने के लिए अपने कैम्पेन ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं.
आसान, फ़्लेक्सिबल वाले सोल्यूशन
जब आप HAQM पर एडवरटाइज़ करते हैं, तो आप सोल्यूशन का ऐक्सेस पाते हैं, जिससे आप हर टचपॉइंट पर ख़रीदार के साथ एंगेज हो सकते हैं. इनकी मदद से आप कस्टमर को जल्दी दिखेंगे और अपने लक्ष्य बेहतर तरीक़े से पूरे कर पाएँगे.

Sponsored Products
Sponsored Products अलग-अलग प्रोडक्ट लिस्टिंग को प्रमोट करते हैं और कस्टमर शॉपिंग टर्म या प्रोडक्ट के लिए उनका इस्तेमाल किया जाता है. उन्हें बनाना आसान है और वे शॉपिंग रिज़ल्ट और प्रोडक्ट जानकारी पेज पर दिखते हैं.

Sponsored Brands
Sponsored Brands आपके लोगो और कस्टम हेडलाइन के साथ आपकी पसंद के प्रोडक्ट दिखाते हैं. वे शॉपिंग रिज़ल्ट में सबसे ज़्यादा दिखते हैं और कस्टम लैंडिंग पेज या Store पर ट्रैफ़िक बढ़ाते हैं.

Stores
HAQM पर अपने मल्टी-पेज Store की मदद से, अपने ब्रैंड और प्रोडक्ट को मुफ़्त में प्रमोट करें.
चार ज़रूरी बातें
1. आप अपने निवेश का लेवल तय करते हैं. अपनी ज़रूरत के हिसाब से रोज़ का बजट सेट करें. आम तौर पर, हमारी तरफ़ से यह सुझाया जाता है कि पक्का करें कि इम्प्रेशन, क्लिक और बिक्री पाने के लिए आपके पास पर्याप्त बजट है.
2. आप किसी भी समय अपना बजट बदल सकते हैं. अपनी बदलती ज़रूरतों को पूरा करने के लिए, अपना रोज़ का बजट सेकंड में बढ़ाएँ या घटाएँ. ऐसा आप तब भी कर सकते हैं जब आपके कैम्पेन चालू हों.
3. आप अपनी बिक्री पर असर देख सकते हैं. ऐड पर क्लिक करने वाला कोई भी खरीदार, जब 14 दिन के अंदर HAQM पर आपके ब्रैंड के प्रोडक्ट खरीदता है, तब कैम्पेन के लिए बिक्री एट्रिब्यूट की जाती है. हमारी रिपोर्टिंग आपको ऐड-एट्रिब्यूटेड बिक्री तैयार करने देती है.
4. आप अपना मैसेज कंट्रोल कर सकते हैं. हमारे सोल्यूशन आपको अपने ब्रैंड की वैल्यू प्रपोज़िशन बढ़ाने में मदद करते हैं. इससे आप HAQM ख़रीदार को अपनी सच्ची और एंगेजिंग स्टोरी बता सकते हैं.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
वेंडर अपने आइटम सीधे HAQM को बेचते हैं, जो फिर उन्हें कस्टमर को बेचता है. अगर आप Vendor Central या Advantage Central में अपने प्रोडक्ट मैनेज करते हैं, तो आप एक वेंडर हैं.
सेल्फ़-सर्विस ऐड आपको HAQM पर बिक्री बढ़ाने और आगे बढ़ने में मदद करते हैं. आप अपने निवेश को कंट्रोल कर सकते हैं, जिससे आपको यह चुनने में आसानी होगी कि आपके बिज़नेस के लिए सबसे अच्छा क्या है. आप किसी भी समय अपने रोज़ का बजट बदल सकते हैं.
बजट से अलग हट कर, आप जब चाहें, कैम्पेन की दूसरी चीज़ों को भी अपडेट कर सकते हैं. कीवर्ड जोड़ें या हटाएँ, कैम्पेन रोकें या उनकी अवधि बदलें और अपनी पहुँच को व्यापक करने या बेहतर करने के लिए, अपने कीवर्ड के मैच के प्रकार को एडजस्ट करें.
हमारे पास पेमेंट के दो विकल्प हैं और आप किसी भी समय अपना तरीक़ा बदल सकते हैं.
1. क्रेडिट कार्ड: आप पर्सनल का या कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं.
2. पेमेंट से कम करें (DFP): DFP ऑटोमेटेड पेमेंट का तरीका है, जिससे आप अपनी एडवरटाइज़िंग की लागत को अपनी HAQM Retail की कमाई से चुका सकते हैं. इसमें आपको मैन्युअल तौर पर कुछ नहीं करना है, और आपको एडवरटाइज़िंग के लिए अलग से कोई बजट रखने की भी ज़रूरत नहीं है. नोट: DFP उन थर्ड पार्टी के लिए उपलब्ध नहीं है जो अपने क्लाइंट के एडवरटाइज़िंग अकाउंट के लिए पेमेंट मैनेज करते हैं या जिन अकाउंट से पिछले 6 महीने में कोई रिटेल कार्रवाई नहीं हुई हैं.
शुरू करने का तरीक़ा
1
अपने Vendor Central या Advantage Central अकाउंट से रजिस्टर करें.
2
एडवरटाइज़ करने के लिए प्रोडक्ट और ऐड का प्रकार चुनें.
3
तय करें कि आप क्लिक के लिए कितनी बोली लगाएंगे और अपना बजट चुनें.
4
अपना कैम्पेन लॉन्च करें.
1 सोर्स: “अपने कस्टमर को जानना: HAQM यूज़र स्टडी,” Feedvisor, 2018