गाइड

कैम्पेन से जुड़े सुझावों के लिए बेहतरीन तरीक़ों की गाइड

सिलसिलेवार गाइड से आप इस बारे में जानकारी पा सकते हैं कि सुझावों की मदद से आप अपने ऐड कैम्पेन किस तरह बेहतर बना सकते हैं.

अपने प्रोडक्ट दिखाने और कैम्पेन बनाने के लिए, HAQM Ads का इस्तेमाल करना शुरू करें.

अगर आपके पास सीमित अनुभव है, तो HAQM Ads की ओर से मैनेज की जाने वाली सर्विस का अनुरोध करने के लिए हमसे संपर्क करें. कम से कम बजट अप्लाई होता है.

कैम्पेन से जुड़े सुझाव क्या होते हैं?

कैम्पेन से जुड़े सुझावों को आपके स्पॉन्सर्ड ऐड कैम्पेन की परफ़ॉर्मेंस बेहतर बनाने में मदद करने के मकसद से जनरेट किया जाता है.

इनके ज़रिए आप नए कैम्पेन के आइडिया या मौजूदा कैम्पेन में एडजस्टमेंट के सुझाव पा सकते हैं.

इन सुझावों के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि इनमें आपकी ज़रूरतों के हिसाब से बदलाव किए जा सकते हैं.

साथ ही, इन्हें लागू करना भी काफ़ी आसान है और इन्हें हर ऐड प्रोडक्ट के हिसाब से एक ही आसान क्लिक में अप्लाई किया जा सकता है.

सुझाव कहाँ दिए जाते हैं?

आपको क्वालिटी के साथ और सुरक्षित एक्सपीरिएंस देने के लिए, हम कैम्पेन से जुड़े सुझावों को कैम्पेन मैनेजर में सीधे आपके एडवरटाइज़िंग अकाउंट में उपलब्ध कराते हैं. बेल नोटिफ़िकेशन पर क्लिक करने से आपको नोटिफ़िकेशन फ़ीड में ले जाया जाएगा. यहाँ आपको हर सुझाव “क्विक टास्क” के रूप में लिस्ट किया हुआ मिलेगा. एक उदाहरण नीचे दिखाया गया है.

हर सुझाव को इनमें से किसी एक ख़ास ऐड प्रोडक्ट के हिसाब से तैयार किया जाता है: Sponsored Products, Sponsored Brands या Sponsored Display. सुझाव या तो फ़िलहाल एडवरटाइज़ नहीं किए जा रहे प्रोडक्ट को लेकर नया कैम्पेन बनाने के बारे में दिया जाएगा या फिर कैम्पेन में नए प्रोडक्ट जोड़ने के अलावा बोली, टार्गेटिंग या बजट रणनीति को अपडेट करके मौजूदा कैम्पेन को बेहतर बनाने के बारे में दिया जाएगा. नोटिफ़िकेशन फ़ीड में, आप एक साथ कई कैम्पेन के बारे में अपने सभी सुझाव देख सकते हैं.

कीवर्ड से जुड़ा सुझाव

नोटिफ़िकेशन फ़ीड

अपने सुझावों तक पहुँचने का तरीक़ा

आपके सुझाव आपके एडवरटाइज़िंग अकाउंट में मौजूद होते हैं, यहाँ उन तक पहुँचने का तरीक़ा बताया गया है.

क्या सुझाव नए हैं?

कैम्पेन से जुड़े सुझावों को आपके एडवरटाइज़िंग अकाउंट में उपलब्ध कराने से पहले, सुझाव सिर्फ़ ईमेल और स्प्रेडशीट अटैचमेंट के ज़रिए आप तक पहुँचाए जाते थे, इनके साथ फ़ाइल को समझने के तरीक़े और फिर उसे आपके अकाउंट में अपलोड करने के बारे में निर्देश भी दिए जाते थे.

अब, हमने इस जानकारी को सीधे आपके अकाउंट में भी दिखाए जाने की सुविधा शामिल कर दी है.

इससे सुझावों को लागू करने के आपके एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने में काफ़ी मदद मिलेगी. अब स्प्रेडशीट के ज़रिए किए जाने वाले ज़रूरी मैन्युअल कामों को हटा दिया गया है और इसके बजाय आप बस एक क्लिक में सुझावों को तुरंत अप्लाई कर सकेंगे.
हमारे सुझावों की मदद से आप हमेशा एडवरटाइज़िंग में कामयाबी हासिल करते रहें और आपको अपने लक्ष्यों तक पहुँचने में मदद मिल सके, इसे पक्का करने के लिए हम अपने सुझावों का रिव्यू करने, उन्हें अपडेट करने और बढ़ाने के काम में लगे हुए हैं.

अपने सुझावों पर पहुँचना

जब सुझाव जनरेट करके उपलब्ध करा दिए जाएंँगे तब आपको अपने एडवरटाइज़िंग अकाउंट के सबसे ऊपर दाएँ कोने में दिए गए बेल आइकन पर नोटिफ़िकेशन मिलेगा. इससे आपको पता चलेगा कि सुझाव उपलब्ध हैं.

अपने सुझावों को देखने के लिए नोटिफ़िकेशन में दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

बेल आइकन पर दिखाई देने वाले नोटिफ़िकेशन के अलावा आपको ईमेल भी मिल सकता है. इस ईमेल में ऐसे सुझावों के बारे में बताया जाएगा, जिन्हें आप रिव्यू कर सकते हैं.

ईमेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करें, ताकि आप अपने HAQM Ads अकाउंट में लॉग इन कर सकें और अपने सुझावों को देख सकें.

सुझाव पेज पर पहुँचने के बाद जो सुझाव आपको अपनी ज़रूरत के हिसाब से ठीक लगते हैं, आप उनका रिव्यू कर सकते हैं, उनमें बदलाव कर सकते हैं और उन्हें लागू कर सकते हैं.

इमेज 2

सुझाव उपलब्ध होने पर नोटिफ़िकेशन के उदाहरण

कैम्पेन से जुड़े सुझावों से आप क्या उम्मीद कर सकते हैं

आपने अपने सुझावों के बारे में पढ़कर उनकी जानकारी हासिल कर ली है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वे कहाँ से आते हैं और कितनी देर तक मौजूद रहते हैं?

कैम्पेन से जुड़े सुझाव किस तरह बनाए जाते हैं?

HAQM Ads आपके चलाए जा रहे ऐड कैम्पेन के प्रकार और उसमें शामिल प्रोडक्ट के हिसाब से कैम्पेन से जुड़े सुझाव जनरेट करता है.

हम कैम्पेन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद करने के मकसद से कैम्पेन से जुड़े हमारे सुझावों को कारगर बनाने के काम में लगे हुए हैं. इसके लिए हम मशीन लर्निंग और एडवांस एनालिटिक्स का इस्तेमाल करते हैं.

हम आपके कैम्पेन की परफ़ॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद करने के मक़सद से आपके ब्रैंड के लिए सबसे ज़्यादा सम्बंधित शॉपिंग टर्म, बिडिंग और बजट के सुझावों को तय करते हैं.

सुझावों को जनरेट किए जाने के 14 दिनों बाद उनका समय ख़त्म हो जाएगा. आप पेज के सबसे ऊपर अपने सुझाव के समय ख़त्म होने की तारीख़ देख सकेंगे.

Sponsored Products, Sponsored Brands और Sponsored Display के लिए सुझाव दिए जाते हैं.

मुझे कैम्पेन से जुड़े सुझाव अप्लाई करने के लिए क्या करना होगा?

सुझाव पेज पर जाने के बाद, आप “क्विक टास्क” टैब के तहत अलग-अलग प्रकार के एडवरटाइज़िंग प्रोडक्ट और सुझाव के हिसाब से अपने सभी सुझाव देख पाएँगे.

यहाँ, आपको अलग-अलग लाइन आइटम में बदलाव करने, अपने सुझावों को सुझाव के प्रकार के मुताबिक़ लागू करने या एक साथ सभी सुझाव लागू करने की सुविधा मिलती है.

इमेज 3

सुझाव पेज

कैम्पेन से जुड़े सुझावों को अस्वीकार करने का तरीक़ा क्या है?

हर सुझाव कार्ड को बड़ा करने पर आप टेबल में दी गई सुझावों की जानकारी देख सकेंगे.

सभी सुझाव आपके लिए पहले से सिलेक्ट किए हुए होंगे.

अगर आपको लगता है कि कोई सुझाव आपके काम का नहीं है, तो आप अलग-अलग लाइनों का सेलेक्शन हटाने के तरीक़े का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप पूरे पेज या पूरी टेबल का भी सेलेक्शन हटा सकते हैं.

क्विक टास्क की इमेज

बड़ा किए गए सुझाव कार्ड के साथ सुझाव पेज

सिलसिलेवार जानकारी: सुझावों को लागू करना

1. रिव्यू करें

2. बदलाव करें

3. चुनना

4. लागू करना

क्विक टास्क टैब में मिलने वाले सुझावों का रिव्यू करें.

हालाँकि हम आपको ऐसे सुझाव देते हैं जो हमारे हिसाब से आपके कैम्पेन के लिए सबसे अच्छे साबित हो सकते हैं, लेकिन अगर आपको सही लगता है, तो आप सुझाव की किसी भी वैल्यू में बदलाव कर सकते हैं.

सुझाव का पूरी तरह से रिव्यू करने के लिए हर कार्ड को बड़ा करें. आप सुझाव के जिस हिस्से को लागू नहीं करना चाहते हैं, उस पर से सही का निशान हटाएँ.

अगर आप अपने सुझाव से ख़ुश हैं, तो नया कैम्पेन लॉन्च करने या किसी मौजूदा कैम्पेन में सुझाए गए बदलाव करने के लिए 'सुझाव लागू करें' पर क्लिक करें.

मैंने अपने सुझाव अप्लाई कर दिए हैं – अब आगे क्या करना है?

आपके अकाउंट में कैम्पेन के सुझाव अप्लाई कर दिए जाने के बाद, कैम्पेन मैनेजर पर आपके कैम्पेन के तहत अपडेट की गई वैल्यू दिखाई देंगी.

हमरा सुझाव है कि आप अपने कैम्पेन की परफ़ॉर्मेंस को मॉनिटर करते रहे, अपने बिज़नेस के लक्ष्यों के हिसाब से उनका मूल्यांकन करें और जैसा आप ठीक समझें, उसके मुताबिक़ एडज़स्टमेंट करें.

आपको अक्सर अपने कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस का रिव्यू करना चाहिए और कैम्पेन को कम से कम 2 हफ़्तों तक सुझावों के मुताबिक़ चलते रहने देना चाहिए. हमारा सुझाव है कि आप अपने कैम्पेन की परफ़ॉर्मेंस को मॉनिटर करते रहे, अपने बिज़नेस के लक्ष्यों के हिसाब से उनका मूल्यांकन करें और जैसा आप ठीक समझें, उसके मुताबिक़ कोई भी एडज़स्टमेंट करें.

ऐड के ज़रिए बिक्री बढ़ाने में मदद करने वाले सबसे अच्छे टिप्स

अब आप अपने कैम्पेन से जुड़े सुझावों को देखने और लागू करने का तरीक़ा जानते हैं, तो पक्का करें कि आपके कैम्पेन शुरुआत से ही कामयाब होने के लिए सेट अप किए गए हैं.

यहा कुछ टिप्स दिए गए हैं.

1. अपने कैम्पेन के लिए मज़बूत प्रोडक्ट बनाएँ और चुनें

ऐसा प्रोडक्ट जानकारी पेज बनाने की कोशिश करें जो एंगेजिंग हो और ख़रीदारी को बढ़ावा दे. इसकी मदद से कस्टमर आपके सबसे ख़ास प्रोडक्ट की ख़ासियतों को समझ सकते हैं और यह आपकी बिक्री बढ़ाने में मदद कर सकता है.

2. ज़्यादा ट्रैफ़िक पाने के लिए अपना बजट बढ़ाएं

जब आपका रोज़ का बजट खत्म हो जाता है, तो आपके ऐड अगले दिन तक के लिए रोक दिए जाते हैं. ऐसा रोज़ का बजट सेट करें जिससे आपके कैम्पेन लंबे समय तक चलते रह सकें. इस तरह से, आप की जा सकने वाली बिक्री के किसी भी मौके को हाथ से जाने नहीं देंगे.

3. डायनेमिक बोली - ज़्यादा और कम में जाकर अपनी बोली लगाने की रणनीति सेट करें

इस फ़्लेक्सिबल तरीके से बोली लगाने की रणनीति को सेट करने पर आप अपनी बोलियों को ऐसे अवसरों पर फ़ोकस करके इम्प्रेशन, क्लिक और बिक्री के अवसर बढ़ाने में मदद पा सकते हैं जिनके चलते बिक्री होने की गुंज़ाइश ज़्यादा होती है. साथ ही, इससे आप ऐसे क्लिक पर बजट खर्च करने से बच सकते हैं जिनकी वजह से बिक्री होने की गुंज़ाइश कम होती है.

4. टार्गेट किए गए को ट्रैफ़िक बढ़ाने के लिए अपनी कीवर्ड रणनीति अपडेट करें

बेहतरीन परफ़ॉर्मेंस वाले कीवर्ड के लिए अपने कैम्पेन मॉनिटर करें और इवेंट के दौरान सटीक और वाक्यांश मैच के प्रकारों का इस्तेमाल करें. इससे आपको अपनी बिक्री बढ़ाने में मदद के साथ ही आपके ऐड पर ज़्यादा से ज़्यादा टार्गेट किए गए ट्रैफ़िक को लाने में मदद मिल सकती है.