गाइड
मीडिया रणनीति
मीडिया रणनीति, ब्रैंड का प्लान होता है जिसके तहत वह मीडिया चैनलों का इस्तेमाल करके नई ऑडियंस तक पहुँचता है और जागरूकता फैलाता है, ख़रीदने पर विचार बढ़ाता है और कन्वर्शन को बढ़ावा देता है.
अपने प्रोडक्ट दिखाने और कैम्पेन बनाने के लिए, HAQM Ads का इस्तेमाल करना शुरू करें.
अगर आपके पास ज़्यादा अनुभव नहीं है, तो HAQM Ads द्वारा मैनेज की जाने वाली सर्विस का अनुरोध करने के लिए हमसे संपर्क करें. न्यूनतम बजट अप्लाई होता है.
HAQM Ads मीडिय प्लानिंग सुइट एडवरटाइज़र की मशीन लर्निंग और चैनलों के बीच जुड़ने वाले टूल का इस्तेमाल करके कस्टमर के ख़रीदारी के सफ़र के दौरान ऑडियंस तक पहुँचने और उन्हें कन्वर्ट करने में मदद करता है.
स्पॉन्सर्ड ऐड, सभी तरह के एडवरटाइज़र को ब्रैंड के बारे में जागरूकता फैलाने, बिक्री बढ़ाने और HAQM पर और थर्ड-पार्टी ऐप व वेबसाइट दोनों जगह ख़रीदारों से अलग दिखने में मदद करते हैं.
मीडिया रणनीति क्या है?
मीडिया रणनीति एक व्यापक टेम्प्लेट है जो यह बताता है कि कोई कंपनी या ऑर्गेनाइज़ेशन किसी मार्केटिंग और कम्युनिकेशन उद्देश्यों को हासिल करने के लिए अलग-अलग मीडिया चैनल और प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल कैसे करेंगे. यह अलग-अलग मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर कोआर्डिनेट किए गए और इंटीग्रेटेड दृष्टिकोण के ज़रिए टार्गेट ऑडियंस तक प्रभावी ढंग से पहुँचने और उनसे एंगेज करने के लिए एक खाका के रूप में काम करता है.
मीडिया रणनीति क्यों ज़रूरी है?
मीडिया रणनीति कई वजहों से अहम होती है. मीडिया रणनीति आपको अपनी टार्गेट ऑडियंस तक पहुँचने, प्रभाव और इनवेस्टमेंट पर फ़ायदे (ROI) को बढ़ाने, एक जैसा ब्रैंड एक्सपेरिएंस डिलीवर करने और इसी तरह बहुत कुछ करने में मदद कर सकती है.
सही ऑडियंस तक पहुँचें
अच्छी तरह से तैयार की गई मीडिया रणनीति यह पक्का करती है कि आपकी एडवरटाइज़िंग और मार्केटिंग कोशिशें सही टार्गेट ऑडियंस तक पहुँचें. उन मीडिया चैनलों और प्लेटफ़ॉर्म की पहचान करके जिनके साथ आपकी ऑडियंस एंगेज करती है, आप अपने संदेश को उन लोगों तक प्रभावी ढंग से पहुँचा सकते हैं जिनकी आपके प्रोडक्ट या सर्विस में सबसे ज़्यादा दिलचस्पी होने की संभावना है.
अधिकतम प्रभाव और इनवेस्टमेंट पर फ़ायदा (ROI)
सीमित मार्केटिंग बजट के साथ, अलग-अलग मीडिया चैनलों पर रिसोर्स को प्रभावी ढंग से बाँटना अहम है. मीडिया रणनीति आपको सबसे प्रभावशाली चैनलों को प्राथमिकता देने और इनवेस्टमेंट पर सबसे ज़्यादा संभव फ़ायदा देने के लिए अपने ख़र्च को ऑप्टिमाइज़ करने में मदद करती है.
एक जैसा ब्रैंड एक्सपेरिएंस दें
इंटीग्रेटेड मीडिया रणनीति यह पक्का करती है कि आपकी ब्रैंड मैसेजिंग और विज़ुअल पहचान को सभी टच पॉइंट पर लगातार दिखाया जाए, ब्रैंड पहचान को मजबूत किया जाए और आपकी ऑडियंस के बीच ब्रैंड का भरोसा बढ़ाया जाए.
प्रतिस्पर्धी बने रहें
आज के भीड़-भाड़ वाले मार्केटप्लेस में, अच्छी तरह से तैयार की गई मीडिया रणनीति यह पक्का करते हुए आपको प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त दे सकती है कि आपका ब्रैंड सबसे अलग दिखता है और आपके प्रतिस्पर्धियों की तुलना में अधिक प्रभावी ढंग से आपकी टार्गेट ऑडियंस तक पहुँचता है.
कंज़्यूमर के बदलते व्यवहार के मुताबिक़ काम करना
नियमित रूप से उभरने वाले नए प्लेटफ़ॉर्म और तकनीक की वजह से कंज़्यूमर की मीडिया कंज़म्पशन की आदतें लगातार विकसित हो रही हैं. मीडिया रणनीति से आपको सतर्क रहने और इन बदलते व्यवहारों और रुझानों के साथ तालमेल बिठाने के लिए एक दृष्टिकोण अपनाने में मदद मिलती है.
मापें और ऑप्टिमाइज़ करें
मीडिया रणनीति मापने योग्य उद्देश्यों को निर्धारित करने और मुख्य परफ़ॉर्मेंस इंडिकेटर (KPI) को ट्रैक करने के लिए फ़्रेमवर्क उपलब्ध करती है. इस डेटा-आधारित दृष्टिकोण से आप बेहतर नतीजों के लिए अपने मीडिया मिक्स, संदेश और रणनीति को लगातार ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं.
मार्केटिंग और बिज़नेस के लक्ष्यों के बीच तालमेल बिठाएँ
अपने मार्केटिंग उद्देश्यों को साफ़ तौर पर परिभाषित करके और अपनी मीडिया रणनीति को बिज़नेस के व्यापक लक्ष्यों के मुताबिक़ तैयार करके, आप यह पक्का कर सकते हैं कि आपके एडवरटाइज़िंग और मार्केटिंग प्रयास आपके ऑर्गेनाइज़ेशन के पूरे रणनीतिक उद्देश्यों को हासिल करने में सीधे योगदान देते हैं.
कुछ शब्दों में कहें तो, अच्छे मीडिया मार्केटिंग मिक्स के साथ अच्छी तरह से डिज़ाइन की गई मीडिया रणनीति आपकी टार्गेट ऑडियंस तक प्रभावी रूप से पहुँचने और उनसे एंगेज करने, आपके मार्केटिंग प्रयासों के प्रभाव को बढ़ाने, प्रतिस्पर्धी बने रहने और आख़िर में बिज़नेस के विकास और कामयाबी को बढ़ाने के लिए ज़रूरी है.
मीडिया रणनीतियों के प्रकार
“अर्न्ड मीडिया” रणनीति
“अर्न्ड मीडिया” रणनीति का मतलब अलग-अलग चैनलों और सोर्स के ज़रिए किसी ब्रैंड, प्रोडक्ट या ऑर्गेनाइज़ेशन के लिए ऑर्गेनिक, बिना शुल्क वाला एक्सपोज़र और कवरेज जनरेट करने के उद्देश्य से पहले से तय कोशिशें करने और रणनीति बनाने से है. “सशुल्क मीडिया” (एडवरटाइज़िंग) या “खुद के मीडिया” (कंपनी के ज़रिए नियंत्रित किए जाने वाले चैनल जैसे वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म जिसमें Instagram और TikTok शामिल हैं) से अलग, “अर्न्ड मीडिया” आपके संदेश और कॉन्टेंट को आगे बढ़ाने के लिए थर्ड-पार्टी सोर्स पर निर्भर करती है.
“खुद की मीडिया” रणनीति
“खुद की मीडिया” रणनीति से मतलब पहले से तय उन कोशिशों और रणनीतियों से है, जो किसी ब्रैंड या ऑर्गेनाइज़ेशन के मालिकाना हक़ वाले मीडिया चैनलों और प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने और उन्हें ऑप्टिमाइज़ करने पर केंद्रित होती हैं. इसके साथ ही जिन पर इनका पूरा नियंत्रण होता है, जैसे कि कोई साइट जहाँ ब्रैंड, ब्लॉग पोस्ट पब्लिश कर सकता है. “सशुल्क मीडिया” (एडवरटाइज़िंग) या “अर्न्ड मीडिया” (थर्ड-पार्टी कवरेज) से अलग, “खुद की मीडिया” चैनल ब्रैंड के ज़रिए पूरी तरह से नियंत्रित होते हैं, जिससे ज़्यादा फ़्लेक्सिबिलिटी और कस्टमाइज़ेशन की अनुमति मिलती है.
सशुल्क मीडिया रणनीति
“सशुल्क मीडिया” रणनीति का मतलब पहले से तय तरीक़े और रणनीति से है जिसका इस्तेमाल किसी ब्रैंड की टार्गेट ऑडियंस तक पहुँचने और उनसे एंगेज होने के लिए अलग-अलग सशुल्क एडवरटाइज़िंग चैनलों और प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने के लिए किया जाता है. “ख़ुद के मीडिया” (कंपनी के ज़रिए नियंत्रित किए जाने वाले चैनल) या “बिना पेमेंट वाले मीडिया” (ऑर्गेनिक कवरेज) से अलग, “सशुल्क मीडिया” में ब्रैंड के मैसेज, प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने के लिए एडवरटाइज़िंग स्पेस या प्लेसमेंट ख़रीदना शामिल है.
“रिटेल मीडिया” रणनीति
“रिटेल मीडिया” रणनीति का मतलब रिटेलर द्वारा एडवरटाइज़िंग रेवेन्यू जनरेट करने और कस्टमर की ख़रीदारी के अनुभव को बढ़ाने के लिए अपने “खुद के मीडिया” चैनलों और प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल करने के लिए पहले से तय तरीक़े और रणनीति से है. जैसा कि HAQM, Walmart और Target जैसे रिटेल ब्रैंड ने दिखाया है, रिटेल मीडिया नेटवर्क ब्रैंड और एडवरटाइज़र के लिए अहम रेवेन्यू स्ट्रीम और प्रभावी मार्केटिंग टूल बन गए हैं.
इंटीग्रेटेड मीडिया रणनीति
इंटीग्रेटेड मार्केटिंग रणनीति, जिसे इंटीग्रेटेड मार्केटिंग कम्युनिकेशन (IMC) रणनीति के नाम से भी जाना जाता है. यह एक व्यापक दृष्टिकोण है जिसका उद्देश्य टार्गेट ऑडियंस को एक जैसा और स्पष्ट ब्रैंड एक्सपेरिएंस देने के लिए अलग-अलग चैनलों और टच पॉइंट पर सभी मार्केटिंग और कम्युनिकेशन से जुड़ी कोशिशों के बीच तालमेल बिठाना और कोआर्डिनेट करना है.
मीडिया एकाग्रता की रणनीति
मीडिया कंसंट्रेशन यानी मीडिया एकाग्रता की रणनीति को मीडिया एकाग्रता दृष्टिकोण या केन्द्रित मीडिया रणनीति के नाम से भी जाना जाता है. इसका मतलब किसी ब्रैंड के एडवरटाइज़िंग और मार्केटिंग रिसोर्स के एक अहम हिस्से को किसी ख़ास मीडिया चैनल या प्लेटफ़ॉर्म की ओर बाँटने के जानबूझकर लिए गए फैसले से है.
“मीडिया डिस्पर्शन” रणनीति
“मीडिया डिस्पर्शन” रणनीति को मीडिया विविधीकरण रणनीति के नाम से भी जाना जाता है. इसका मतलब बड़ी रेंज के मीडिया चैनलों और प्लेटफ़ॉर्म में एडवरटाइज़िंग और मार्केटिंग रिसोर्स को बाँटने के तरीक़े से है, ताकि कई टच पॉइंट के ज़रिए टार्गेट ऑडियंस तक पहुँचा जा सके और उनसे एंगेज किया जा सके.
मीडिया रणनीति में अहम फ़ैक्टर
उद्देश्य
इसका उद्देश्य ख़ास, मापने योग्य लक्ष्य है जिसे कोई ब्रैंड या ऑर्गेनाइज़ेशन अपनी मीडिया प्लानिंग और एग्ज़ीक्यूशन प्रयासों के ज़रिए हासिल करना चाहते हैं. मीडिया रणनीति के उद्देश्य गाइड करने वाले सिद्धांतों के रूप में काम करते हैं जिनसे मीडिया चैनलों के सेलेक्शन, ऑडियंस फ़ोकस, संदेश और पूरे रिसोर्स को बाँटने के बारे में जानकारी मिलती है.
टार्गेट ऑडियंस
टार्गेट ऑडियंस का मतलब उन कंज़्यूमर या कस्टमर के ख़ास ग्रुप से है, जिन तक पहुँचने और जिनसे अपील करने के लिए ब्रैंड, प्रोडक्ट या मार्केटिंग कैम्पेन डिज़ाइन किया गया है. प्रभावी मार्केटिंग रणनीति बनाने में टार्गेट ऑडियंस की पहचान करना और उन्हें समझना एक अहम कदम है क्योंकि इसकी वजह से बिज़नेस को अपने संदेश, चैनल और रणनीति को अपनी पसंदीदा कस्टमर की प्राथमिकताओं, ज़रूरतों और व्यवहारों को ध्यान में रखते हुए बदलना पड़ता है.
बजट
मीडिया रणनीति बजट का मतलब किसी ब्रैंड या ऑर्गेनाइज़ेशन की मीडिया गतिविधियों और अलग-अलग चैनलों और प्लेटफ़ॉर्म पर ऐड कैम्पेन को शुरू करने के लिए बाँटे गए फ़ाइनेंशियल रिसोर्स और ख़र्च करने से जुड़े प्लान से है.
टाइमिंग
मीडिया रणनीति टाइमिंग का मतलब अलग-अलग मीडिया चैनलों और प्लेटफ़ॉर्म पर ख़ास समय या अंतराल पर एडवरटाइज़िंग और मार्केटिंग गतिविधियों की रणनीतिक योजना और एग्ज़ीक्यूशन से है, ताकि उनके प्रभाव और प्रभावशीलता को बढ़ाया जा सके.
चैनल और मीडिया मिक्स
चैनल और मीडिया मिक्स का मतलब अलग-अलग कम्युनिकेशन चैनलों और मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के कॉम्बिनेशन से है. इनका इस्तेमाल ब्रैंड या ऑर्गेनाइज़ेशन अपनी पूरी मार्केटिंग और एडवरटाइज़िंग रणनीति के हिस्से के रूप में अपनी टार्गेट ऑडियंस तक पहुँचने और उनसे एंगेज करने के लिए करते हैं.
आप मीडिया रणनीति कैसे बनाते हैं?
प्रभावी मीडिया रणनीति विकसित करने में सिस्टमैटिक प्रोसेस शामिल होता है जो लीड जनरेशन में मदद करने के लिए रिसर्च, विश्लेषण, प्लानिंग और एग्ज़ीक्यूशन को जोड़ता है. व्यापक मीडिया रणनीति विकसित करने में शामिल अहम स्टेप यहाँ दिए गए हैं:
- मार्केटिंग के उद्देश्यों और लक्ष्यों के बारे में बताएँ
- टार्गेट ऑडियंस रिसर्च करें
- मार्केट और प्रतिस्पर्धी परिदृश्य का विश्लेषण करें
- मीडिया के उद्देश्य, मेट्रिक और KPI सेट करें
- मीडिया मिक्स और चैनल रणनीति बनाएँ
- मीडिया प्लान और बजट बनाएँ
- क्रिएटिव और मैसेजिंग रणनीतियाँ विकसित करें
- मीडिया रणनीति को अपनाएँ और इसका इस्तेमाल शुरू करें
- मॉनिटर करें, मापें और ऑप्टिमाइज़ करें
- मूल्यांकन करें और बेहतर बनाएँ
प्रभावी मीडिया रणनीति बनाने के लिए रिसर्च, रणनीतिक प्लानिंग, क्रिएटिव एग्ज़ीक्यूशन और डेटा-आधारित ऑप्टिमाइज़ेशन के कॉम्बिनेशन की ज़रूरत होती है. यह इटरेटिव प्रोसेस है जिसका नियमित रूप से रिव्यू किया जाना चाहिए और इसे एडजस्ट किया जाना चाहिए ताकि मार्केट की बदलती स्थितियों, कंज़्यूमर के व्यवहार और बिज़नेस के उद्देश्यों के साथ तालमेल बिठाया जा सके.
कामयाब मीडिया रणनीति बनाने के लिए टिप्स
- स्पष्ट उद्देश्यों के साथ शुरू करें
- अपनी टार्गेट ऑडियंस को जानें
- डेटा और एनालिटिक्स का फ़ायदा उठाएँ
ख़ास, मापने योग्य उद्देश्यों को परिभाषित करें जो आपकी कुल मार्केटिंग और बिज़नेस के लक्ष्यों के मुताबिक़ हों. इससे आपकी मीडिया रणनीति को सही दिशा में बढ़ाया जा सकेगा और साथ ही इसकी कामयाबी को मापने में मदद मिलेगी.
अपनी टार्गेट ऑडियंस की जनसांख्यिकी, मनोविज्ञान, व्यवहार, मीडिया कंज़म्पशन की आदतों और प्राथमिकताओं को समझने के लिए गहराई से रिसर्च करें. सही मीडिया चैनल चुनने और आकर्षक मैसेजिंग तैयार करने के लिए यह इनसाइट अहम है.
ऑडियंस के व्यवहार, मीडिया कंज़म्पशन पैटर्न और कैम्पेन परफ़ॉर्मेंस के बारे में इनसाइट और विश्लेषण इकट्ठा करने के लिए डेटा और एनालिटिक्स टूल का इस्तेमाल करें. इस डेटा-आधारित दृष्टिकोण से आपकी मीडिया प्लानिंग और ऑप्टिमाइज़ेशन प्रयासों के बारे में जानकारी मिलेगी.
मीडिया रणनीतियों के उदाहरण
केस-स्टडी
Linenspa ने अपनी सर्च और एडवरटाइज़िंग के तरीक़े को बढ़ावा देने के लिए डिस्प्ले ऐड जोड़े हैं, ताकि ख़रीदारी का इरादा रखने वाली ऑडियंस के साथ जहाँ वे समय बिताती है वहाँ रीमार्केटिंग की जा सके. अपनी मीडिया रणनीति में डिस्प्ले ऐड जोड़कर, वे उन ख़रीदारों को एंगेज करने में कामयाब हुए जिन्होंने पहले इस ब्रैंड के एक या उससे ज़्यादा प्रोडक्ट जानकारी पेज को देखा था. इस ब्रैंड ने डायनेमिक डिजिटल ऐड का भी इस्तेमाल किया, ताकि वे अपने डिस्प्ले में, HAQM की यूनीक और जानी पहचानी शॉपिंग फ़ीचर का फ़ायदा पा सकें, जैसे कि कस्टमर रिव्यू और “कार्ट में जोड़ें” बटन.

केस-स्टडी
L’Oréal बड़ी संख्या में उन ऑडियंस से एंगेज होने का अवसर गँवा रहा था जो HAQM पर इनके ब्रैंड से इंटरैक्ट नहीं कर रही थीं. सिर्फ़ लोअर-फ़नल पहल पर ध्यान केंद्रित करके, L'Oréal 14% संभावित HAQM कस्टमर तक पहुँच रहा था. कस्टमर की ख़रीदारी के सफ़र में कस्टमर तक पहुँचने के लिए, कंपनी ने HAQM DSP के ज़रिए Sponsored Brands, Sponsored Products और डिस्प्ले व वीडियो का इस्तेमाल करके फ़ुल-फ़नेल मार्केटिंग रणनीति अपनाई है. L’Oréal Mexico के CMO पाब्लो सांचेज़ लिस्टे ने कहा, “HAQM Ads हमारी फ़ुल-फ़नेल मीडिया रणनीति का अहम हिस्सा है.”

केस-स्टडी
Revive अपने डिजिटल मार्केटिंग मीडिया बजट को HAQM DSP और स्पॉन्सर्ड ऐड के ज़रिए ऑप्टिमाइज़ करना चाहता था. कई चैनल वाली मीडिया रणनीति को लागू करते हुए, Revive यह भी चाहता था कि ऑडियंस तक ब्रैंड की पहुँच बढ़ने के साथ कस्टमर हासिल करने की लागत कम रहे. इसे स्वीकार करते हुए कि मीडिया पर कुशलता से ख़र्च करने के लिए प्रासंगिकता ज़रूरी है, Revive ने कस्टम ऑडियंस तैयार करने के लिए HAQM Marketing Cloud (AMC) का इस्तेमाल किया. इससे ख़रीदारी के पूरे सफ़र के दौरान एंगेजमेंट को ऑप्टिमाइज़ करने में मदद मिली.

HAQM Ads से जुड़ी इनसाइट और प्लानिंग
ब्रैंड इनसाइट कैसे काम करती हैं?
HAQM Ads में इनसाइट और प्लानिंग के लिए कई विकल्प हैं जिससे आपको अपनी मीडिया रणनीति शुरू करने में मदद मिल सकती है. सबसे पहले, ब्रैंड इनसाइट और ऑडियंस हैं, जो आपको अपनी ऑडियंस पर ध्यान केंद्रित करने और उनके लिए सही रणनीति बनाने में मदद करने के लिए कई प्रकार के टूल उपलब्ध करते हैं. ब्रैंड इनसाइट आपकी रणनीति को बेहतर बनाने में मदद करने के लिए ऑडियंस सिग्नल का इस्तेमाल करके काम करती है.
ब्रैंड इनसाइट का इस्तेमाल करने के कई फ़ायदे हैं. उदाहरण के लिए, आप कंज़्यूमर के सम्बंधित ग्रुप तक पहुँच सकते हैं, ताकि एंगेजमेंट को बेहतर बनाने में मदद मिल सके. आप अपनी ऑडियंस के बारे में जितना ज़्यादा जानेंगे, उतनी ही बेहतर तरीक़े से आप सम्बंधित एडवरटाइज़िंग और प्रोडक्ट के ज़रिए उन तक पहुँच सकेंगे. फिर, यह दूसरे फ़ायदे के तौर पर आपके बजट को और ऑप्टिमाइज़ कर सकता है.
ब्रैंड इनसाइट के साथ शुरू करने के लिए, अकाउंट बनाने के लिए HAQM Ads के लिए रजिस्टर करें. फिर, आप HAQM ऑडियंस, पर्सोना बिल्डर और एडवरटाइज़र ऑडियंस सहित ब्रैंड इनसाइट सोल्यूशन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
मीडिया प्लानिंग सुइट कैसे काम करता है?
HAQM Ads मीडिया प्लानिंग सुइट, मशीन लर्निंग और चैनलों के बीच जुड़ने वाले टूल का इस्तेमाल करके एडवरटाइज़र की कस्टमर की ख़रीदारी के सफ़र के दौरान ऑडियंस तक पहुँचने और बदलने में मदद करता है. HAQM पर और थर्ड-पार्टी ऐप व वेबसाइट पर प्रोडक्ट के लिए रणनीति विकसित करने के लिए एडवरटाइज़र पहली और थर्ड-पार्टी इनसाइट का फ़ायदा उठा सकते हैं.
प्राइसिंग और ख़रीदारी
ब्रैंड इनसाइट और स्पॉन्सर्ड ऐड के लिए कई तरह की प्राइसिंग और ख़रीदारी के विकल्प हैं. उदाहरण के लिए, Sponsored Products और Sponsored Brands के लिए, आप उस ज़्यादा से ज़्यादा अमाउंट पर बोली लगाते हैं, जिसका पेमेंट आप तब करना चाहते हैं जब कोई ख़रीदार आपके प्रोडक्ट के लिए किसी ऐड पर क्लिक करते हैं. अगर आप फ़िलहाल डिजिटल एडवरटाइज़िंग में शुरू कर रहे हैं, तो Brand Stores, Posts और Brand Follow मुफ़्त हैं.
मीडिया प्लानिंग सुइट के लिए, मैनेजर अकाउंट वाले सभी एडवरटाइज़र HAQM DSP पर क्रॉस-चैनल प्लानर का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप अपनी मीडिया रणनीति को और बेहतर बनाने के लिए ऐप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफ़ेस (API) का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. HAQM Ads API का इस्तेमाल करने के लिए कोई फ़ीस नहीं लगती है. ‘HAQM पर बेचने’ के लिए स्टैंडर्ड अकाउंट फ़ीस के साथ ही Sponsored Products, Sponsored Brands या Sponsored Display का इस्तेमाल करने के मक़सद से कैम्पेन की लागत के लिए चार्ज लिया जाएगा.
रिपोर्टिंग क्षमताएँ
ब्रैंड इनसाइट की मदद से आप यह पता लगा सकते हैं कि कौन-सी प्रोडक्ट और कैटेगरी आपकी ऑडियंस को पसंद आ रही हैं. HAQM ऑडियंस के पास अरबों यूनिक और मालिकाना हक़ वाले सिग्नल हैं जो आपकी ऑडियंस तक पहुँच सकते हैं, ताकि आपकी मीडिया रणनीति और बेहतर बनाई जा सके. ख़ास ऑडियंस तक पहुँचने के लिए इन सिग्नल और शर्तों का इस्तेमाल करने से एंगेजमेंट में सुधार लाने और बाद में आपकी बजट और रणनीति को ऑप्टिमाइज़ करने में मदद मिल सकती है.
मीडिया प्लानिंग सुइट में मशीन लर्निंग और टूल का इस्तेमाल किया जाता है, ताकि आपको कई तरह के चैनलों और डिवाइसों पर फ़र्स्ट और थर्ड-पार्टी की इनसाइट मिल सके. इससे आपके मीडिया इनवेस्टमेंट को मापने में भी मदद मिल सकती है. इसके साथ ही बेहतर रणनीति बनाने के लिए ये चैनल प्लान और लक्ष्यों से जुड़ी जानकारी भी दे सकती है.
ऑप्टिमाइज़ेशन और क्रॉस-सेल के अवसर
ब्रैंड इनसाइट सोल्यूशन जैसे HAQM ऑडियंस, पर्सोना बिल्डर और एडवरटाइज़र ऑडियंस से आप ख़ास ऑडियंस के बारे में गहराई से जान सकते हैं. पर्सोना बिल्डर से आप कस्टम ऑडियंस तक पहुँच सकते हैं. एडवरटाइज़र ऑडियंस में आपकी मौजूदा ऑडियंस के साथ-साथ नई ऑडियंस का भी इस्तेमाल किया जाता है और HAQM ऑडियंस से आप HAQM.com और उससे आगे तक पहुँच सकते हैं. आप अपनी ऑडियंस को सीधे HAQM DSP में या AMC के ज़रिए भी शामिल कर सकते हैं.
मीडिया प्लानिंग सुइट के लिए, API से परे, चैनल प्लानिंग और क्रॉस-चैनल प्लानिंग के विकल्प हैं. क्रॉस-चैनल प्लानिंग से आप डिस्प्ले, वीडियो और ऑडियो पर ऑडियंस तक पहुँच सकते हैं; चैनल प्लानिंग में किसी ख़ास चैनल की मीडिया रणनीति पर ध्यान केंद्रित किया जाता है.
अगर आपके पास बहुत ज़्यादा अनुभव नहीं है, तो HAQM Ads की ओर से मैनेज की जाने वाली सर्विस का अनुरोध करने के लिए हमसे संपर्क करें. कम से कम बजट अप्लाई होता है
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
“अर्न्ड मीडिया” का मतलब उस एक्सपोज़र, कवरेज और मेंशन से है जो कोई ब्रैंड या ऑर्गनाइज़ेशन थर्ड-पार्टी सोर्स, जैसे कि मीडिया आउटलेट, इन्फ्लुएंसर या कस्टमर के ज़रिए सीधे हासिल करता है. इसके लिए ब्रैंड या ऑर्गनाइज़ेशन को सीधे पेमेंट भी नहीं करना पड़ता है. यह मूल रूप से उन चैनलों के ज़रिए किसी ब्रैंड के संदेश, प्रोडक्ट या सर्विस का ऑर्गेनिक प्रमोशन और ऐम्प्लिफ़िकेशन है, जिनका मालिकाना हक़ या नियंत्रण ब्रैंड के पास नहीं है.
इंटीग्रेटेड मीडिया को इंटीग्रेटेड मीडिया रणनीति या इंटीग्रेटेड मीडिया प्लानिंग के नाम से भी जाना जाता है. इसका मतलब टार्गेट ऑडियंस को एक जैसा ब्रैंड संदेश और एक्सपेरिएंस देने के लिए कई मीडिया चैनलों और प्लेटफ़ॉर्म के कोआर्डिनेटेड और एक साथ इस्तेमाल करने से है.
मीडिया प्लानिंग ख़ास मार्केटिंग और कम्युनिकेशन उद्देश्यों को हासिल करने के लिए टार्गेट ऑडियंस को एडवरटाइज़िंग संदेश भेजने के लिए सबसे प्रभावी मीडिया चैनलों और प्लेटफ़ॉर्म को चुनने और शेड्यूल करने की रणनीतिक प्रक्रिया है.
मीडिया ख़रीदारी, एडवरटाइज़र या ब्रैंड की ओर से अलग-अलग मीडिया चैनलों और प्लेटफ़ॉर्म पर एडवरटाइज़िंग स्पेस या प्लेसमेंट ख़रीदने का प्रोसेस है. यह कुल मीडिया प्लानिंग और एग्ज़ीक्यूशन का अहम कम्पोनेंट है, जो यह पक्का करता है कि एडवरटाइज़िंग संदेश टार्गेट ऑडियंस तक प्रभावी ढंग से और कुशलता से पहुँचें.