गाइड

इमेज जनरेट करने के लिए AI का इस्तेमाल कैसे करें

आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) इमेज जेनरेटर, टेक्स्ट वाली जानकारी या अन्य इनपुट डेटा के आधार पर डिजिटल इमेज बनाने, उसमें बदलाव करने और उसे बेहतर बनाने के लिए मशीन-लर्निंग मॉडल का इस्तेमाल करते हैं. क्रिएटिव विजुअलाइज़ेशन और प्रोडक्शन सहित कई तरह के ऐप्लिकेशन में AI इमेज जनरेटर का इस्तेमाल किया जाता है.

अपने प्रोडक्ट दिखाने और कैम्पेन बनाने के लिए, HAQM Ads का इस्तेमाल करना शुरू करें.

HAQM Ads के स्पॉन्सर्ड ऐड सोल्यूशन, सभी तरह के एडवरटाइज़र को ब्रैंड से जुड़ाव को बढ़ाने, बिक्री बढ़ाने और HAQM पर और थर्ड-पार्टी ऐप व वेबसाइट दोनों जगह ख़रीदारों से अलग दिखने में मदद करते हैं.

Sponsored Display, डिस्प्ले एडवरटाइज़िंग सोल्यूशन है. इसे सभी तरह के बिज़नेस के लिए डिज़ाइन किया गया है, चाहे वे HAQM स्टोर में प्रोडक्ट बेचते हों या नहीं.

Sponsored Brands एडवरटाइज़िंग सोल्यूशन है जो कस्टमर को HAQM स्टोर के भीतर आपके ब्रैंड को खोजने में मदद करने के लिए बनाया गया है.

AI इमेज जनरेशन क्या है?

AI इमेज जनरेशन, मशीन-लर्निंग एल्गोरिदम का इस्तेमाल करके विजुअल कॉन्टेंट, जैसे इमेज और वीडियो बनाने के लिए जनरेटिव AI का इस्तेमाल करता है. जनरेटिव AI एक तरह का ऐसा AI है जो नए कॉन्टेंट बना सकता है और नए आइडिया दे सकता है, जिसमें बातचीत, कहानियाँ, इमेज, वीडियो और म्यूज़िक शामिल हैं. AI इमेज जनरेशन ब्रैंड के लिए एंगेजिंग और कई तरह के क्रिएटिव बनाने के लिए प्रभावी टूल की तरह काम कर सकता है. यह गाइड HAQM Ads एडवरटाइज़िंग कंसोल और HAQM DSP में उपलब्ध इमेज जनरेटर का ओवरव्यू उपलब्ध करती है, ताकि सभी साइज़ के ब्रैंड को आसानी से ऐड के लिए तैयार क्रिएटिव बनाने में मदद मिल सके.

इमेज जनरेटर, मुफ़्त जनरेटिव AI सोल्यूशन है जो प्रोडक्ट जानकारी के आधार पर आसानी से लाइफ़स्टाइल और ब्रैंड-थीम वाली इमेज बनाने में सक्षम बनाता है. इसके साथ ही इन्हें छोटे प्रॉम्प्ट के ज़रिए या सीज़नल व लाइफ़स्टाइल थीम का इस्तेमाल करके बेहतर करता है.

सीज़नल और लाइफ़स्टाइल थीम

प्रोडक्ट इमेज पर इस्तेमाल करने के लिए दर्जनों सीज़नल और लाइफ़स्टाइल थीम में से चुनें, जो ब्रैंडिंग से मैच करने में मदद कर सकती हैं

AI इमेज जनरेशन किस तरह काम करता है?

AI इमेज जनरेशन जनरेटिव मॉडल जैसे डिफ़्यूजन मॉडल या जेनरेटिव एडवर्सरियल नेटवर्क का इस्तेमाल करके काम करता है. इन मॉडलों को मौजूदा इमेज के डेटा सेट के सम्बंध में ट्रेन किया जाता है ताकि अलग-अलग तरह के विजुअल कॉन्टेंट बनाने वाले पिक्सेल के पैटर्न और डिस्ट्रीब्यूशन को सीखा जा सके.

इमेज जनरेटर ऐक्सेस करने योग्य, यूज़र के लिए इस्तेमाल में आसान जनरेटिव AI टूल उपलब्ध करती है, जो एडवरटाइज़र को सिर्फ़ एक क्लिक में लाइफ़स्टाइल विजुअल बनाने और उनके HAQM DSP, Sponsored Brands और Sponsored Display कैम्पेन और साथ ही साथ Stores और Posts(अमेरिका) में सहजता से इंटीग्रेट करने का अधिकार देती है. इमेज जनरेटर काम को आसान बनाता है. इमेज जनरेशन, क्रिएटिव बनाना आसान बनाता है, जिससे तकनीकी या डिज़ाइन एक्सपर्टीज़ की ज़रूरत ख़त्म हो जाती है.

मुझे HAQM Ads पर AI इमेज जनरेशन का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए?

चाहे वह किसी वेबसाइट पर नई ऑडियंस तक पहुँचने में मदद करना हो या HAQM पर आपके Brand Store के लिए कन्वर्शन को बढ़ावा देना हो, क्वालिटी वाले क्रिएटिव ही अहम होते हैं. इमेज जनरेशन कुछ ही सेकंड में प्रोडक्ट- और ब्रैंड-ओरिएंटेड क्रिएटिव तैयार कर सकता है, जिससे क्रिएटिव प्रोडक्शन और कैम्पेन एक्टिवेशन में तेज़ी आती है. इमेज जनरेशन के साथ, आप यह जाँचने और जानने के लिए कई वेरिएशन भी बना सकते हैं कि कौन-सा क्रिएटिव सबसे बेहतर एंगेजमेंट और ऐड पर ख़र्च से हुआ फ़ायदा देता है.

AI इमेज जनरेशन मेरे HAQM Ads कैम्पेन को ऑप्टिमाइज़ करने में कैसे मदद करता है?

कैम्पेन के बेहतरीन कॉन्टेंट से बेहतर ब्रैंड एक्सपीरिएंस देने में मदद मिल सकती है और एडवरटाइज़र को अपने ब्रैंड को ज़्यादा प्रभावी ढंग से शोकेस करने में मदद मिल सकती है. इमेज जनरेशन से आप बिना ख़र्च के क्रिएटिव के साथ प्रयोग कर सकते हैं. क्रिएटिव एसेट लाइब्रेरी में बिना किसी एसेट सीमा के, ज़रूरत के हिसाब से कई क्रिएटिव रखें. और कैम्पेन में अपनी AI-जनरेटेड इमेज असाइन करने के बाद, आप एडवरटाइज़िंग कंसोल में क्लिक-थ्रू रेट, बिक्री पर एडवरटाइज़िंग लागत और ऐड पर ख़र्च से हुए फ़ायदे को माप सकते हैं.

मैं AI इमेज जनरेशन की मदद से एंगेजिंग क्रिएटिव कैसे बनाऊँ?

जनरेटिव AI आउटपुट में गलतियाँ हो सकती हैं. इमेज जनरेशन क्षमता का इस्तेमाल करके बेहतरीन क्वालिटी वाला क्रिएटिव तैयार करने में मदद के लिए नीचे दिए गए सुझावों का पालन करें:

  1. इसे छोटा और सटीक रखें. सिर्फ़ वही बताएँ जो आप जेनरेट की गई इमेज में देखना चाहते हैं.
  2. प्रोडक्ट इमेज में पहले से मौजूद प्रोडक्ट को रेफ़र करें: "टेबल पर कैन का बॉक्स," "समुद्र तट पर सैंडल" या "बाथरूम में फ़ेश वॉश." “पुट द,” “प्लेस द,” “नाउ ऐड अ” जैसे किसी भी निर्देश या क्रिया से बचें.
  3. सबसे अलग नज़र आएँ: साफ़-साफ़ बताएँ कि आप मॉडल से क्या बनाना चाहते हैं. यह ज़रूर बताएँ कि आप सीन में क्या शामिल करना चाहते हैं (विषय), सीन में मौजूद रहने वाली चीज़ों को कहाँ रखा जाना चाहिए और आप सीन को किस तरह से बनाना चाहते हैं (सीन की जानकारी).
  4. मॉडल को इमेज का मूड या स्टाइल समझने में मदद करने के लिए सटीक विशेषणों का इस्तेमाल करें. इन्हें आपके प्रॉम्प्ट में दिए गए सीन की जानकारी का पालन करना चाहिए.
  5. अस्पष्ट भाषा और भ्रम पैदा करने वाले परस्पर विरोधी शब्दों से बचें. इसकी वजह से हो सकता है कि मॉडल ऐसी इमेज जनरेट करें जो आपकी सोच से मैच न होती हो. उदाहरण के लिए, “काला और सफ़ेद धब्बेदार कुत्ता” अस्पष्ट भाषा है, क्योंकि इसका मतलब “काले और सफ़ेद रंग का कुत्ता दिखा” या “काले और सफ़ेद रंग के धब्बों वाला कुत्ता” हो सकता है.
  6. अपने प्रॉम्प्ट में पॉज़िटिव भाषा का इस्तेमाल करें. नेगेटिव भाषा जैसे कि “शामिल न करें” को आमतौर पर मॉडल अनदेखा करता है.
  7. जनरेट की गई इमेज ऑप्टिमाइज़ करने के लिए अपने प्रॉम्प्ट के स्ट्रक्चर को जाँचें और उसमें बदलाव करें. अगर आपको कुछ एलिमेंट पसंद आते हैं, तो आपको अपने प्रॉम्प्ट को पूरी तरह से फिर से लिखने की ज़रूरत नहीं है. इनपुट और नतीजों का नोटपैड रखने से इससे प्रॉम्प्ट बनाने को गति देने में मदद मिल सकती है. इस तरह, अगर आपको ऐसे नतीजे मिलते हैं जो बिल्कुल काम के नहीं हैं, तो आप उसे रिकॉर्ड कर सकते हैं और अपना नज़रिया बदल सकते हैं.
  8. बाद में, ऐड-ऑन इनपुट जैसी चीज़ों से बचें क्योंकि मॉडल हर इनपुट को अलग तरीक़े से देखता है. रिविज़न में सारी जानकारी शामिल होनी चाहिए, क्योंकि पिछले इनपुट याद नहीं हैं.
    • ये करें: पहली कोशिश में, “समुद्र तट पर सैंडल” डालें. दूसरी कोशिश में, “समुद्र तट पर सैंडल जिसके बगल में पेड़ है” डालें.
    • क्या न करें: पहली कोशिश में, “समुद्र तट पर सैंडल” डालें. दूसरी कोशिश में, “अब इसके आगे पेड़ जोड़ें” डालें.

मैं HAQM Ads कैम्पेन में AI इमेज जनरेशन का इस्तेमाल कैसे करूँ?

छह आसान स्टेप में जनरेट करना शुरू करने के लिए AI इमेज जनरेशन एक्सेस करें:

स्टेप 1

रिस्पॉन्सिव ई-कॉमर्स क्रिएटिव (REC) का इस्तेमाल करके HAQM DSP में इमेज जनरेटर ऐक्सेस करें. REC, कॉम्पोनेंट-आधारित क्रिएटिव (CBC) के तहत एक ऐड एक्सपीरिएंस है. या एडवरटाइज़िंग कंसोल में लॉग इन करें और:

  • साइडबार में मौजूद क्रिएटिव टूल आइकन पर क्लिक करें और इमेज जनरेटर पर क्लिक करें.
  • Sponsored Brands या Sponsored Display के लिए नए कैम्पेन बनाएँ और “क्रिएटिव” कार्ड में “AI-जनरेटेड इमेज” चुनें.
  • Store प्रोडक्ट कलेक्शन या Posts बिल्डर में “AI-जनरेटेड इमेज” पर क्लिक करें.

स्टेप 2

प्रमोट करने के लिए प्रोडक्ट (ASIN) चुनें.

स्टेप 3

“सहेजें और जारी रखें” पर क्लिक करें.

स्टेप 4

मेनू पहले से जनरेट हुई बेहतरीन प्रोडक्ट इमेज पेश करेगा.

स्टेप 5

नए क्रिएटिव वेरिएशन जनरेट करने या उसे बेहतर करने के लिए प्रॉम्प्ट और थीम का इस्तेमाल करें.

स्टेप 6

भविष्य में इस्तेमाल करने के लिए, अपनी क्रिएटिव एसेट लाइब्रेरी में कस्टम इमेज सेव करें या उन्हें सीधे किसी कैम्पेन में जोड़ें

HAQM Ads पर AI इमेज जनरेशन का इस्तेमाल कौन कर सकता है?

इमेज जनरेटर (बीटा) उत्तरी अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान, ब्रिटेन, बेल्जियम, फ़्रांस, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड, स्पेन और स्वीडन में उपलब्ध है. HAQM DSP में टूल, एडवरटाइज़िंग कंसोल में क्रिएटिव टूल मेनू या Store, Sponsored Brands, Sponsored Display और Posts क्रिएटिव बिल्डर ऐक्सेस करें.