गाइड
मुफ़्त एडवरटाइज़िंग
छोटे बिज़नेस के लिए 8 मुफ़्त और कम बजट वाले एडवरटाइज़िंग आइडिया
सोशल मीडिया, तारीफ़ और सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन जैसी क्रिएटिव रणनीतियों की मदद से, बजट में ऑडियंस तक पहुँचने के लिए मुफ़्त एडवरटाइज़िंग एक अच्छा तरीक़ा है. अपने कैम्पेन को आकर्षक बनाने के लिए, आठ तरह की मुफ़्त एडवरटाइज़िंग के बारे में जानें.
अपने प्रोडक्ट दिखाने और कैम्पेन बनाने के लिए, HAQM Ads का इस्तेमाल करना शुरू करें.
अगर आपके पास सीमित अनुभव है, तो HAQM Ads की ओर से मैनेज की जाने वाली सर्विस का अनुरोध करने के लिए हमसे संपर्क करें. कम से कम बजट अप्लाई होता है.
इमेज-फ़र्स्ट अनुभव में अपने प्रोडक्ट को कस्टमर के साथ शेयर करें.
Store की मदद से अपने ब्रैंड को शोकेस करें जो ऑडियंस को दिखाने के लिए शानदार जगह है.
मुफ़्त में एडवरटाइज़िंग करने का मतलब क्या है?
मुफ़्त में एडवरटाइज़िंग वह प्रोसेस है जिसमें ब्रैंड और बिज़नेस कम बजट में ऑडियंस तक पहुँचने के लिए क्रिएटिव या रिसॉर्स का इस्तेमाल करते हैं, जैसे सोशल, माउथ-ऑफ़-वर्ड या यूज़र जनरेटड कॉन्टेंट (UGC). इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता है कि आपकी कंपनी का साइज़ कितना है, चाहे वो छोटा बिज़नेस हो, इन उदाहरण की मदद से आपकी रणनीति को बेहतर बनाने और महँगे कैम्पेन और पेमेंट किए गए सोशल के बिना ब्रैंड को बड़ा बनाने में मदद मिलती है.
मुफ़्त में एडवरटाइज़ करने के लिए, आपको एक्सपेरिमेंट और कड़ी मेहनत करनी होगी. यह एडवरटाइज़िंग का सबसे आसान रूप नहीं है, लेकिन यह छोटे बिज़नेस के लिए बड़े मार्केटिंग बजट के बिना शुरुआत करने का शानदार तरीक़ा हो सकता है. आपके बिज़नेस को मुफ़्त में प्रमोट करने के कई तरीक़े हैं, जैसे सोशल मीडिया, ईमेल प्रोमोशन और यहाँ तक कि वर्ड ऑफ़ माउथ. ऐसे तरीक़े भी हैं जिनमें HAQM Ads की मदद से कम बजट में एडवरटाइज़ किया जा सकता है. जैसे, HAQM Ads Posts (बीटा) का इस्तेमाल करने वाले लोगों को अपने प्रोडक्ट को शेयर करने के लिए इमेज को मुफ़्त में दिखाने का ऑफ़र देता है. अपने ब्रैंड को शोकेस करने और व्यापक ऑडियंस तक पहुँचने के लिए HAQM पर मुफ़्त में Store भी बनाया जा सकता है. ये आपके प्रोडक्ट शोकेस करने के कुछ सस्ते, असरदार तरीक़े हैं, लेकिन आपको बस इनका ही इस्तेमाल नहीं करना है. सस्ते और मुफ़्त में मार्केटिंग करने के लिए यहाँ आठ आइडिया दिए गए हैं.
मुफ़्त में एडवरटाइज़िंग करने के प्रकार
1. कॉन्टेंट मार्केटिंग
कॉन्टेंट मार्केटिंग एक व्यापक शब्द है जिसमें आपके ब्रैंड को प्रमोट करने वाले कॉन्टेंट के प्रकार शामिल होते हैं जैसे कि ब्लॉग पोस्ट, फ़ोटो या वीडियो. कॉन्टेंट मार्केटिंग इनबाउंड मार्केटिंग का एक हिस्सा है, जो कस्टमर को टेक्स्ट-आधारित ऐड के बजाय लेख, फ़ोटो और अनुभवों के ज़रिए आकर्षित करता है.
क्योंकि कॉन्टेंट के कई प्रकार हैं, इसलिए इसे बनाने के कई तरीक़े भी हैं. अक्सर इन्हें मुफ़्त में बनाया जा सकता है. उदाहरण के लिए, क्या आपके स्टाफ़ में कोई लेखक है जो आपके प्रोडक्ट के बारे में लेख लिख सके? क्या आपके पास बढ़िया सोशल मीडिया गुरु हैं जो UGC को सोर्स करने के लिए तैयार हों? अपने ब्रैंड और प्रोडक्ट के बारे में कॉन्टेंट बनाना आपके ब्रैंड मैसेजिंग के साथ ऑडियंस तक पहुँचने का पहला आसान तरीक़ा है.
2. सोशल मीडिया मार्केटिंग
सोशल मीडिया मार्केटिंग ज़रूरी है क्योंकि यह आपकी ऑडियंस तक पहुँचने का वह तरीक़ा है जिससे वो कॉन्टेंट को पहले से ही देख रहे हैं. सोशल मीडिया एडवरटाइज़िंग में आपके ब्रैंड को फ़ीचर करने वाली UGC को फिर से पोस्ट करना, नए कैम्पेन से जुड़ा हैशटैग बनाना या Cheetos से एक इमर्सिव हाउस बनाना शामिल हो सकता है. इससे बातचीत और सोशल शेयरिंग करने को बढ़ावा दिया जाता है.
सोशल मीडिया और डिजिटल मार्केटिंग के साथ शुरू करने के लिए, पक्का करें कि आपके ब्रैंड की सभी सम्बंधित पेज पर प्रोफ़ाइल हो, जैसे कि LinkedIn पेज, LinkedIn बिज़नेस पेज और Instagram पर आपके बिज़नेस का पेज. जैसे, अगर आपको अपने ब्रैंड के फ़ोटो और वीडियो शेयर करना है, तो Yelp या YouTube जैसी साइटों को इस्तेमाल करने के बारे में सोचा जा सकता है. अपने सोशल मीडिया पेज को सेट करने के बाद, पक्का करें कि आप पोस्ट करते रहें और कस्टमर के साथ इंटरैक्शन करें, इवेंट और छुट्टियों के समय ख़ासतौर पर पोस्ट करें. इसके अलावा, एंगेजमेंट बढ़ाने के लिए मशहूर सोशल ट्रेंड को फ़ॉलो करना आसान और सस्ता तरीक़ा है.
3. ईमेल मार्केटिंग
सोशल मीडिया मार्केटिंग की तरह ही ईमेल मार्केटिंग इंटरैक्टिव मार्केटिंग के साथ एक्सपेरिमेंट करने का एक और तरीक़ा है. ईमेल आपके कस्टमर के साथ सीधे बातचीत करने, न्यूज़लेटर भेजने, प्रमोशन, छूट, फ़ॉलो-अप, नए प्रोडक्ट और फ़ीडबैक का अनुरोध भेजने के सबसे शुरुआती और बुनियादी तरीक़ों में से एक है. ईमेल मार्केटिंग में बातचीत करना फ़ायदेमंद हो सकता है. यह ज़्यादा कॉर्पोरेट लगे बिना अपने ब्रैंड का मैसेज कस्टमर को भेजने का तरीक़ा है.
4. सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन (SEO) मार्केटिंग
सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन (SEO) मार्केटिंग का एक ज़रूरी हिस्सा है. यह पक्का करता है कि आपका ब्रैंड प्रोडक्ट ब्राउज़ करने वाले कस्टमर का ध्यान आकर्षित कर रहा है. शुरू करने का एक सस्ता तरीक़ा यह है कि आप अपने ब्रैंड के नाम के लिए प्रोफाइल और डोमेन का दावा करें और वेबसाइट बनाएँ. साथ ही, यह पक्का करें कि आपकी लोकेशन और घंटे मैप पर अपडेट किए गए हैं. यह सब आपकी रैंकिंग को बेहतर बनाने में मदद करेगा और यह पक्का करेगा कि आप शॉपिंग रिज़ल्ट में दिखें.
SEO आपके ब्रैंड की परफ़ॉर्मेंस को मापने के लिए डिजिटल एनालिटिक्स का इस्तेमाल करने का एक तरीक़ा भी है. उदाहरण के लिए, यह देखा जा सकता है कि आपके ब्रैंड का स्टेटस क्या है और संबंधित कीवर्ड और प्रोडक्ट के लिए सर्च वॉल्यूम क्या है. इससे आपको ज़्यादा पैसा ख़र्च किए बिना अपने ऐड कैम्पेन को ऑप्टिमाइज़ करने में मदद मिल सकती है. मुफ़्त में मेजरमेंट करने में मदद के लिए, HAQM Attribution मेट्रिक और इनसाइट ऑफ़र करता है. इससे देखा जा सकता है कि ग़ैर-HAQM मार्केटिंग चैनल HAQM पर किस तरह परफ़ॉर्म करते हैं.
5. वर्ड-ऑफ़-माउथ मार्केटिंग
वर्ड-ऑफ-माउथ मार्केटिंग आपके कस्टमर का संभावित भविष्य के ख़रीदारों या अन्य ऑडियंस के बीच आपके ब्रैंड के बारे में पॉज़िटिव कम्युनिकेशन है. इसे मापना मुश्किल हो सकता है, लेकिन फिर भी यह आपके ब्रैंड को बेहतर बनाने के लिए बहुत फ़ायदेमंद हो सकता है. उदाहरण के लिए, रिव्यू का जवाब देकर, ऑनलाइन कस्टमर के सवालों का जवाब देकर, अपनी बातचीत में सुधार करके शुरुआत की जा सकती है.
सहयोगियों से ब्रैंड एंबेसडर बनने के लिए पूछा जा सकता है. उनसे सोशल और अन्य दोस्तों में आपके ब्रैंड के बारे में बताने के लिए कहा जा सकता है. यह क्रिएटिव इन-पर्सन मार्केटिंग के साथ एक्सपेरिमेंट करने का भी शानदार तरीक़ा है, जैसे कि क्लास, इवेंट या मेलों में अपने ब्रैंड और प्रोडक्ट को दिखाना.
6. क्रिएटिव मार्केटिंग
क्रिएटिव मार्केटिंग को “गुरिल्ला मार्केटिंग” भी कहा जाता है. यह कस्टमर तक पहुँचने के लिए आश्चर्यजनक या यूनीक आइडिया इस्तेमाल करने का एक तरीक़ा है. हालाँकि, यह पूरी तरह से मुफ़्त मार्केटिंग नहीं हो सकती है. यह मर्चेंडाइज़, पॉप-अप आकर्षण या एक्सपेरीएन्शल मार्केटिंग की मदद से कस्टमर को आकर्षित करके अपने बजट का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा उठाने का तरीक़ा है.
7. वीडियो मार्केटिंग
ऑनलाइन वीडियो ऐड के अलावा वीडियो मार्केटिंग का इस्तेमाल करने के कई तरीक़े हैं. जैसे, अपने नए प्रोडक्ट के रिलीज़ को ज़्यादा आकर्षित बनाने के लिए वेबिनार या लाइव वीडियो स्ट्रीम होस्ट किया जा सकता है. HAQM Live Creator ऐप का इस्तेमाल करके HAQM पर मुफ़्त में लाइवस्ट्रीम किया जा सकता है और UGC पर मुफ़्त में उपलब्ध सोशल मीडिया वीडियो का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा, ऑर्गेनिक कॉन्टेंट बनाने के लिए कैटेलिस्ट के रूप में लाइव इवेंट का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. ख़ासकर अगर आपकी ऑडियंस वीडियो ज़्यादा देखती है, तो अपनी वीडियो मार्केटिंग से जहाँ वो हैं वहाँ तक पहुँचना फ़ायदेमंद हो सकता है.
8. कस्टमर रेफ़रल प्रोग्राम
कस्टमर रेफ़रल प्रोग्राम, गिफ़्ट और छूट रिपीट विज़िटर को प्रोत्साहित करने, कस्टमर रिटेंशन को बढ़ावा देने और ब्रैंड की विश्वसनीयता बेहतर बनाने के तरीक़े हैं. कस्टमर रेफ़रल प्रोग्राम अपनी ऑडियंस बढ़ाने का मुफ़्त तरीक़ा भी है, जैसे कि वर्ड-ऑफ़-माउथ को प्रोत्साहित करना या कूपन शेयर करना. जैसे, टेक्नोलॉजी टूल Quartile ख़रीदारों को एंगेज करने में मदद के लिए, ब्रैंड रेफ़रल बोनस प्रोग्राम का सुझाव देता है.
मुफ़्त में डिजिटल मार्केटिंग कोर्स
एडवरटाइज़िंग के साथ शुरू करने के लिए, HAQM Ads हमारे मुफ़्त लर्निंग कंसोल में मार्केटिंग वेबिनार, कोर्स, सर्टिफ़िकेशन, बूट कैंप और वीडियो ऑफ़र करता है. HAQM Ads के मुफ़्त प्रोडक्ट के बारे में बताने के लिए, यहाँ चार डिजिटल मार्केटिंग कोर्स दिए गए हैं.
यहाँ Posts (बीटा) का इस्तेमाल करने का तरीक़ा बताया गया है. इससे ब्रैंड को शोकेस करने के लिए मुफ़्त में इमेज का इस्तेमाल किया जा सकता है.
जानें कि HAQM Attribution के मुफ़्त में उपलब्ध कराई जाने वाली सर्विस से आपको सफलता मापने में कैसे मदद मिल सकती है.
ऑडियंस को अपने ब्रैंड का मैसेज बताने के लिए, HAQM पर मुफ़्त में Store बनाएँ.
HAQM Ads के अतिरिक्त प्रोडक्ट के साथ अपने ख़रीदारों को एंगेज करने के तरीक़े के बारे में और ज़्यादा जानें.
अगर आपके पास बहुत ज़्यादा अनुभव नहीं है, तो HAQM Ads की ओर से मैनेज की जाने वाली सर्विस का अनुरोध करने के लिए हमसे संपर्क करें. कम से कम बजट अप्लाई होता है.