गाइड
दिवाली में मार्केटिंग
इस दिवाली अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने में मदद के लिए HAQM Ads का इस्तेमाल करें
दिवाली या रोशनी का त्योहार, बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. 2024 में, दिवाली 1 नवंबर, 2024 को मनाई जाएगी. इस समय कंज़्यूमर सबसे ज़्यादा ख़र्च करते हैं, जिससे यह ब्रैंड के लिए अपनी ऑडियंस के साथ एंगेज होने का सबसे सही समय हो जाता है.
अपने प्रोडक्ट दिखाने और कैम्पेन बनाने के लिए, HAQM Ads का इस्तेमाल करना शुरू करें.
क्या आप पहले से रजिस्टर किए हुए एडवरटाइज़र हैं? HAQM Ads प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना शुरू करने के लिए साइन इन करें.
कस्टमर के एक्सपीरिएंस से ऑप्टिमाइज़ किए गए इनसाइट और सिग्नल का फ़ायदा उठाएँ और अपने ब्रैंड की बिक्री बढ़ाएँ.
दिवाली क्या है?
दिवाली 'रोशनी का त्योहार' है जो बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. यह आम तौर पर पाँच दिनों तक मनाया जाता है और इस उत्सव की तैयारियाँ दो महीने पहले से ही शुरू हो जाती हैं. 2024 में, दिवाली 1 नवंबर को है और इससे पहले ग्रेट इंडियन फ़ेस्टिवल होगा. यह एक महीने तक चलेगा.

इस दिवाली HAQM के साथ एडवरटाइज़िंग
दिवाली आपके ब्रैंड के लिए क्यों ज़रूरी है?
दिवाली अपने बड़े सांस्कृतिक असर और आर्थिक क्षमता की वजह से एडवरटाइज़र के लिए काफ़ी अहम हो जाती है. दिवाली, पूरे भारत में बड़े उत्साह के साथ मनाई जाती है, जिससे यह ब्रैंड के लिए अपनी ऑडियंस के साथ एंगेज होने का सबसे सही समय हो जाता है. इस त्योहार में नए कपड़ों, गिफ़्ट, इलेक्ट्रॉनिक्स, घर की सजावट के अलावा दूसरी चीज़ों की व्यापक ख़रीदारी होती है, जिससे रिटेल ऐक्टिविटी बढ़ जाती है. एडवरटाइज़र इसे त्योहार की ख़ुशी का जश्न मनाने के लिए कैम्पेन लॉन्च करने के रोमांचक अवसर के रूप में देखते हैं. वे कंज़्यूमर से भावनात्मक स्तर पर जुड़ने के लिए ख़ुशी, नई शुरुआत और सफलता जैसे विषयों का फ़ायदा उठाते हैं.
इसके अलावा, मीडिया में भी दिवाली का व्यापक तरीक़े से कवरेज होता है और बड़े स्तर पर लोग यह त्योहार मनाते हैं, जिससे क्रिएटिव मीडिया रणनीतियों को भी सफल होने का शानदार अवसर मिल जाता है. ब्रैंड अक्सर स्पेशल प्रमोशन, त्योहारों पर छूट और नए ऐड बनाते हैं, जो त्योहार के जश्न के माहौल के हिसाब से होते हैं. अपने मैसेज को दिवाली के सांस्कृतिक महत्व के साथ जोड़कर, एडवरटाइज़र ब्रैंड की विज़िबिलिटी बढ़ा सकते हैं और अपने प्रोडक्ट या सर्विस के साथ कस्टमर को सकारात्मक तरीक़े से जोड़ सकते हैं. यह समय कंपनियों को ख़ास कस्टमर के हिसाब से तैयार किए गए अनुभवों और समुदाय के साथ जुड़कर मज़बूत कस्टमर रिलेशन बनाने मे भी मदद करता है. इससे लंबे समय के लिए ब्रैंड के प्रति विश्वसनीयता और ज़्यादा मार्केट शेयर मिल सकता है.
एडवरटाइज़र के लिए, सिर्फ़ दिवाली वाले दिन ही नहीं, बल्कि उसके आस-पास होने वाले इवेंट के दौरान भी प्रमोशन पर विचार करना ज़रूरी है. छुट्टियाँ या बड़े इवेंट शुरू होने से पहले का समय अपने ब्रैंड के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए सही हो सकता है. फ़िज़िकल स्टोर से लेकर सोशल मीडिया और रिटेल मीडिया तक, सभी तरह के ऐड नए कस्टमर तक पहुँचने में मदद कर सकते हैं.
दिवाली में मार्केटिंग से जुड़े इनसाइट
इस दिवाली पर कंज़्यूमर क्या चाहते हैं, इसके बारे में मुख्य इनसाइट यहाँ दिए गए हैं.
ग्रेट इंडियन फ़ेस्टिवल 2023

सेलर ने दिवाली 2023 के दौरान एक दिन में अपनी अब तक की सबसे ज़्यादा बिक्री हासिल की

दिवाली 2023 के दौरान 6,500 सेलिंग पार्टनर की बढ़त
दिवाली 2024 के लिए कंज़्यूमर क्या चाहते हैं

58% कंज़्यूमर ख़ुद के लिए या घर के लिए बड़ी ख़रीदारी करने के लिए उत्सुक हैं1

62% कंज़्यूमर दिवाली पर ज़्यादा ख़र्च करने का प्लान कर रहे हैं. जिसकी वजह यह है कि वे इस साल बड़ा जश्न मनाना चाहते हैं1

67% कंज़्यूमर ब्रैंड और प्रोडक्ट के बारे में ज़्यादा जानकारी पाने के लिए HAQM का इस्तेमाल करेंगे1
दिवाली के दौरान HAQM Ads आपके बिज़नेस को आगे बढ़ाने में आपकी मदद कैसे कर सकता है
बिक्री को बढ़ाना
दिवाली के दौरान कंज़्यूमर अलग-अलग कैटेगरी से ख़रीदारी करने में दिलचस्पी रखते हैं. चूँकि भारत का सबसे बड़ा शॉपिंग फ़ेस्टिवल ‘ग्रेट इंडियन फ़ेस्टिवल’ के साथ शुरू होता है, इसलिए ब्रैंड बिक्री बढ़ाने के लिए, अपनी ऑडियंस तक पहुँचने के लिए HAQM Ads का इस्तेमाल कर सकते हैं. नीचे दिए गए सोल्यूशन आपका बिज़नेस आगे बढ़ाने में आपकी मदद कर सकते हैं:
Sponsored Products: Sponsored Products का इस्तेमाल करके ख़रीदारों को सीधे प्रोडक्ट जानकारी पेज पर ले जाने के लिए, सिर्फ़ एक क्लिक पर कन्वर्शन के साथ अलग-अलग प्रोडक्ट की बिक्री बढ़ाएँ. हमेशा चालू रहने वाले, प्रति-क्लिक-लागत सोल्यूशन Sponsored Products की मदद से कोई भी एडवरटाइज़र आसानी से तुरंत प्लान बना सकता है, उसे लॉन्च कर सकता है और ऑप्टिमाइज़ कर सकता है.
Sponsored Display: Sponsored Display के साथ इन-मार्केट ख़रीदारों को अपनी पसंद के डेस्टिनेशन पर ले जाने के लिए आकर्षित करने के लिए, HAQM ऑडियंस सिग्नल का इस्तेमाल करके बिक्री बढ़ाएँ. इस प्रोग्रामेटिक एडवरटाइज़िंग सोल्यूशन की मदद से एडवरटाइज़र, सही ऑडियंस को सबसे ज़्यादा सम्बंधित संदर्भ में उनकी ख़रीदारी और मनोरंजन के सफ़र के दौरान उन जगहों पर आसानी से खोज सकते हैं, उन तक पहुँच सकते हैं और उनके साथ एंगेज हो सकते हैं, जहाँ वे अपना समय बिताती हैं. ऐसा वे मशीन लर्निंग और मल्टी-फ़ॉर्मेट, डायनेमिक रूप से ऑप्टिमाइज़ किए गए क्रिएटिव का इस्तेमाल करके कर सकते हैं.
Sponsored Brands: आपके प्रोडक्ट से मिलती-जुलती कैटेगरी में ख़रीदारी कर रहे ख़रीदारों के सामने अपने प्रोडक्ट को दिखाकर बिक्री बढ़ाने में मदद पाएँ. इसके लिए अपने प्रोडक्ट को खरीदारी के नतीजे के ख़ास प्लेसमेंट में दिखाएँ. Sponsored Brands प्रति-क्लिक-लागत (CPC) वाले ऐड हैं, जिनमें आपका ब्रैंड लोगो, कस्टम हेडलाइन और कई प्रोडक्ट फ़ीचर किए जा सकते हैं. ये ऐड सम्बंधित ख़रीदारी के नतीजे में दिखते हैं और इससे आपके प्रोडक्ट से मिलती-जुलती कैटेगरी में प्रोडक्ट खोज रहे ख़रीदारों के लिए कन्वर्शन पाने में मदद मिलती है.
ब्रैंड बनाना
बिज़नेस को लंबे समय तक आगे बढ़ाने के लिए, ब्रैंड बनाना बेहद ज़रूरी है. ब्रैंडिंग, किसी भी बिज़नेस को अपने प्रोडक्ट, लोगो, डिज़ाइन और दूसरे ब्रैंड कोलैटरल की अलग पहचान बनाकर यूनीक सेलिंग प्रपोज़िशन बनाने में मदद करता है. इससे बिज़नेस को भीड़ से अलग दिखाने और कंज़्यूमर से जुड़ने में मदद मिलती है. त्योहारों के सीज़न में कंज़्यूमर ऐक्टिविटी और ख़र्च में बढ़त देखी जाती है और यह ब्रैंड को ज़्यादा ऑडियंस तक पहुँचने और अपने प्रोडक्ट और सर्विस प्रमोट करने का अवसर देता है. HAQM पर अपना ब्रैंड बनाने के लिए आप इस दिवाली पर इन सोल्यूशन का फ़ायदा ले सकते हैं:
Brand Store: Brand Store HAQM पर वह जगह है जहाँ ख़रीदार आपके ब्रैंड से ख़रीदारी करते हैं, उसे एक्सप्लोर करते हैं और उसके साथ इंटरैक्ट करते हैं — यह सब एक ही डेस्टिनेशन से किया जा सकता है. इसके मालिक आप होते हैं और आप ही उसे मैनेज करते हैं. आप लाइफ़स्टाइल और वीडियो क्रिएटिव के ज़रिए बिना किसी बनावट के अपनी कहानी बता सकते हैं. साथ ही, अपनी ऑडियंस को ब्रैंडेड ख़रीदारी का अनुभव देने के लिए अपने प्रोडक्ट की पूरी रेंज शोकेस कर सकते हैं. आप ख़रीदारों से उनके ख़रीदारी के सफ़र में एंगेज होने के लिए, Stores के साथ Posts, Brand Follow और HAQM Live का फ़ायदा ले सकते हैं.
HAQM DSP: HAQM DSP डिमांड-साइड प्लेटफ़ॉर्म है, जो आपको उन जगहों पर नई और मौजूदा ऑडियंस तक पहुँचने के लिए प्रोग्रामेटिक रूप से ऐड ख़रीदने की सुविधा देता है जहाँ वे समय बिताती हैं. कंज़्यूमर आपके ब्रैंड को उन सभी फ़ॉर्मेट, वेबसाइट और डिवाइस पर खोज सकते हैं जहाँ वे ब्राउज़, स्ट्रीम या ख़रीदारी करते हैं. HAQM DSP आपकी मार्केटिंग रणनीतियों के लिए मेट्रिक के आधार पर फ़ैसले लेने में मदद करता है, ताकि आप अपने लक्ष्यों तक पहुँच सकें.
Sponsored Display वीडियो: कस्टमर के ख़रीदारी करते समय या अपनी पसंद का कॉन्टेंट देखते समय, अपने प्रोडक्ट और ब्रैंड की कहानी को ज़्यादा यादगार बनाने के लिए, Sponsored Display वीडियो का इस्तेमाल करें. ऑडियंस को अपने प्रोडक्ट बेहतर तरीक़े से समझाने में मदद के लिए, ट्युटोरियल और अनबॉक्सिंग वीडियो जैसे एंगेजिंग कॉन्टेंट का इस्तेमाल करें. साथ ही, सम्बंधित ऑडियंस तक पहुँचने के लिए फ़र्स्ट-पार्टी इनसाइट का फ़ायदा लें.
Sponsored Brands वीडियो: कस्टम हेडलाइन, वीडियो और इमेज वाले क्रिएटिव ऐड के साथ ऑडियंस का ध्यान आकर्षित करें, जो आपके ब्रैंड या प्रोडक्ट को सम्बंधित ख़रीदारी के नतीजे में शोकेस करते हैं. नए ब्रैंड के लिए पहचान बढ़ाने और मौजूदा ब्रैंड के लिए पहुँच बनाने में मदद के लिए, Sponsored Brands वीडियो का इस्तेमाल करें.
दिवाली के लिए HAQM Ads के साथ शुरू करने का तरीक़ा
दिवाली के दौरान एडवरटाइज़िंग के लिए समझदारी और सावधानी से रणनीति बनाने की ज़रूरत है. इस दिवाली पर असरदार कैम्पेन बनाने में मदद करने के लिए, यहाँ कुछ रणनीतियां और बेहतरीन तरीक़े बताए गए हैं.
एडवरटाइज़ करने के लिए तैयार हो जाएँ
- पक्का करें कि सभी मुख्य ASIN एडवरटाइज़ किए जा रहे हैं.
- ख़रीदने पर विचार बढ़ाने के लिए, ऐड के ज़रिए डील प्रमोट करने का प्लान बनाएँ.
- कई ऐड फ़ॉर्मेट पर एडवरटाइज़ करने का प्लान बनाएँ, क्योंकि जिन एडवरटाइज़र ने Sponsored Products लॉन्च करने के बाद Sponsored Brands और Sponsored Display कैम्पेन लॉन्च किए थे उन्हें कन्वर्शन रेट में बढ़त, ब्रैंड में ज़्यादा नई बिक्री और बेहतर ऐड पर ख़र्च से हुआ फ़ायदा (ROAS) देखने को मिला.
अपनी टार्गेटिंग को ऑप्टिमाइज़ करना
- ग्रेट इंडियन फ़ेस्टिवल से पहले वाले हफ़्तों में, अच्छा परफ़ॉर्म करने वाले कीवर्ड और प्रोडक्ट के लिए अपने कैम्पेन मॉनिटर करें.
- मल्टी-ऐड प्रोडक्ट और ऐड फ़ॉर्मेट अप्रोच अपनाएँ.
- अपने इवेंट बजट का ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा लें.
- अगर आप Sponsored Products के साथ जल्दी शुरू करना चाहते हैं, तो ऑटोमेटिक टार्गेटिंग का इस्तेमाल करें.
- अगर आप Sponsored Brands या Sponsored Display कैम्पेन बना रहे हैं, तो मैन्युअल टार्गेटिंग का इस्तेमाल करें.
- अगर आपने पहले Sponsored Products के साथ ऑटोमेटिक टार्गेटिंग कैम्पेन चलाया है और आपको अपनी रिपोर्ट से काफ़ी डेटा मिला है, तो मैन्युअल टार्गेटिंग आजमाएँ.
- नए कीवर्ड को टेस्ट करें और अपने कैम्पेन में कीवर्ड की संख्या बढ़ाएँ.
- कई लक्ष्य पाने वाली रणनीति बनाने के लिए मैच के अलग-अलग प्रकार का इस्तेमाल करें.
- कीवर्ड टार्गेटिंग, प्रोडक्ट टार्गेटिंग, नेगेटिव टार्गेटिंग, संदर्भ के मुताबिक़ टार्गेटिंग, इन-मार्केट ऑडियंस और Sponsored Display ऑडियंस जैसी अलग-अलग टार्गेटिंग रणनीतियों का इस्तेमाल करें.
बोलियाँ और बजट
- ट्रैफ़िक में संभावित बढ़ोतरी के लिए तैयार रहें.
- पूरे ग्रेट इंडियन फ़ेस्टिवल के दौरान कई बार अपनी बोलियाँ और बजट मॉनिटर करें.
- अपने बजट को अपने सबसे प्रभावी कैम्पेन में लगाएँ.
- हाल ही के कैम्पेन इनसाइट का इस्तेमाल करके अपनी बोलियों को एडजस्ट करें.
- बिक्री बढ़ने की संभावना बढ़ाने के लिए डायनेमिक बोली का इस्तेमाल करें.
ब्रैंड को आगे बढ़ाएँ और क्रिएटिव बनें
- अगर आपके पास अभी Brand Store नहीं है, तो आज ही मुफ़्त में अपना Brand Store बनाएँ.
- आपके ब्रैंड के बारे में ज़्यादा जानने के लिए ख़रीदारों को प्रेरित करने के लिए वीडियो का इस्तेमाल करें और अपने प्रोडक्ट के लिए ख़रीदने पर विचार बढ़ाएँ.
- ग्रेट इंडियन फ़ेस्टिवल के लिए अपना Store तैयार करें और पक्का करें कि यह मॉडरेशन के लिए तैयार है.
- ऑडियंस को अपने प्रोडक्ट से जुड़ने में मदद करने के लिए अपने Store में प्रोडक्ट की ख़रीदारी के मुताबिक़ इमेज के रूप में कस्टम प्रोडक्ट इमेजरी का इस्तेमाल करें.
दिवाली के ऐड के उदाहरण
केस स्टडी
Crompton ने प्रोडक्ट व्यू बढ़ाने के लिए HAQM DSP और स्पॉन्सर्ड ऐड का इस्तेमाल किया
Crompton Greaves, कंज़्यूमर इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट के टॉप मैन्युफ़ैक्चरर में से एक है और 2021 में उन्होंने अक्टूबर तक यानी दिवाली तक अपने प्रोडक्ट के लिए ख़रीदने पर विचार को बढ़ाने का लक्ष्य रखा. उन्होंने डिस्प्ले और सर्च कैम्पेन का एक साथ इस्तेमाल किया, जिससे उन्हें अपने प्रोडक्ट के लिए पेमेंट किए गए और ऑर्गेनिक व्यू, दोनों को बढ़ाने में मदद मिली. भारत में सबसे पहले Sponsored Brand वीडियो को अपनाने वालों में से एक होने की वजह से, वे सबसे ज़्यादा बिक्री वाले सीज़न, यानी कि दिवाली के दौरान सम्बंधित ऑडियंस तक पहुँच पाए और उन्हें नए कस्टमर भी मिले.

केस स्टडी
Nokia ने फ़ुल-फ़नेल रणनीति के साथ कन्वर्शन और ROAS बढ़ाया
2020 में, Nokia, HAQM पर दिवाली से पहले अपनी 5.3 सीरीज़ के लिए, ब्रैंड के बारे में जागरूकता बढ़ाना चाहता था. वे जागरूकता बढ़ाने और ऐसे कंज़्यूमर तक पहुँचना चाहते थे जो मुख्य रूप से स्मार्टफ़ोन का रिप्लेसमेंट तलाश रहे थे. HAQM.in पर डिस्प्ले ऐड के साथ-साथ “मुझे नोटिफ़ाई करें” कॉल टू ऐक्शन (CTA) का इस्तेमाल करके वे 2019 कैम्पेन की तुलना में कन्वर्शन रेट (CVR) और ऐड पर ख़र्च से हुए फ़ायदे (ROAS) को बेहतर कर पाए.

केस स्टडी
Tanishq ने ख़रीदने पर विचार बढ़ाने के लिए HAQM DSP का इस्तेमाल किया
Tanishq, Titan कंपनी का हिस्सा है, जो भारत का लोकप्रिय और सबसे बड़े ज्वेलरी ब्रैंड में से एक है. अक्टूबर और नवंबर 2020 में दिवाली के त्योहार के दौरान, वे ऐसे कैम्पेन बनाना चाहते थे जो कस्टमर को उनके फ़िज़िकल स्टोर पर जाने के लिए प्रेरित करें. Tanishq ने आठ शहरों में ख़रीदारों तक पहुँचने के लिए HAQM DSP कैम्पेन का इस्तेमाल किया: मुंबई, चेन्नई, विशाखापट्टनम, कोयंबटूर, इंदौर, भुवनेश्वर, जयपुर और दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र. कैम्पेन ने सीज़न के दौरान डिजिटल कैम्पेन से स्टोर वॉक-इन बढ़ाने में मदद की, साथ ही लागत-प्रति-स्टोर विज़िट को कम किया.

केस स्टडी
Dettol घर और निजी साफ़-सफ़ाई में भारत के टॉप ब्रैंड में से एक है. वे 2021 में दिवाली के दौरान नए प्रोडक्ट के बारे में जागरूकता बढ़ाना चाहते थे. Dettol और HAQM Ads की टीमों ने फ़ुल-फ़नेल मार्केटिंग कैम्पेन बनाने के लिए एक साथ मिलकर काम किया. उन्होंने आपके घर आने वाले मेहमानों के लिए, प्रोडक्ट की ख़ासियत दिखाने वाला ऐड बनाया. इसका नतीजा यह रहा कि HAQM.in पर इस कैम्पेन की वजह से त्योहार से पहले की अवधि की तुलना में, दिवाली वाले समय के दौरान प्रोडक्ट के लिए जानकारी पेज व्यू बढ़ने में मदद मिली.

सीखने के लिए रिसोर्स
- दिवाली से पहले HAQM Ads के साथ शुरुआत करने के लिए, हमारे सर्टिफ़िकेशन और मुफ़्त एजुकेशन डेस्टिनेशन देखें.
- क्या आप नए सेलर हैं? HAQM नए एडवरटाइज़र को INR 6,000 के प्रमोशनल क्रेडिट देता है. आपको अपने Seller Central अकाउंट का इस्तेमाल करके HAQM Ads कंसोल पर सफलतापूर्वक रजिस्टर करने पर सीधे INR 1,000 के साइन-अप प्रमोशनल क्रेडिट मिलते हैं. अगर आपके हर महीने के कुल ख़र्च तय इंसेंटिव शर्तों को पूरा करते हैं, तो आपको INR 5,000 तक के अतिरिक्त प्रमोशनल क्रेडिट मिल सकते हैं. ज़्यादा जानने के लिए यह वीडियो देखें.
- कैम्पेन मैनेज करने के लिए मदद चाहिए? हमारा HAQM Ads Partner Network देखें. HAQM Ads पार्टनर वेरिफ़ाइड बिज़नेस एंटिटी और प्रोफ़ेशनल एक्सपर्ट की टीम होती है, जो HAQM Ads से सम्बंधित सभी प्रकार की गतिविधियों जैसे कि कैम्पेन ऑप्टिमाइज़ेशन, बोली रणनीति, लिस्टिंग में सुधार और ब्रैंड को आगे बढ़ाने में आपकी मदद कर सकते हैं. भारत में HAQM Ads की ज़रूरतों को मैनेज करने के लिए 20,000 से ज़्यादा एडवरटाइज़र एक या उससे ज़्यादा पार्टनर का इस्तेमाल कर रहे हैं. सभी रजिस्टर हुए HAQM Ads पार्टनर, HAQM Ads Partner Network का हिस्सा हैं औरPartner Network के ज़रिए उनसे संपर्क किया जा सकता है.
क्या आप शुरू करने के लिए तैयार हैं?
आज ही अपना HAQM Ads दिवाली कैम्पेन लॉन्च करें.
क्या आप पहले से रजिस्टर किए हुए एडवरटाइज़र हैं? साइन इन करें.
1 सोर्स: YouGov की प्री-दिवाली कंज़्यूमर स्टडी जुलाई '24 – भारत, जो 16 कैटेगरी में शहरी इंटरनेट आबादी के लिए की गई है, बेस n=5000.