गाइड

ऐड मॉडरेशन और स्वीकृति: किताब के एडवरटाइज़र के लिए पूरी गाइड

चाहे आपकी किताब पहले से पब्लिश हो या आप किताब ख़त्म करने के आख़िरी चरण में हो, अब समय है कि आप इसे प्रमोट करने के बारे में सोचें. यहाँ मॉडरेशन प्रोसेस के बारे में वह सब कुछ मौजूद है जिसे किताब के एडवरटाइज़र को जानने की ज़रूरत है, जिससे आप आसानी ऐड पाकर किताब को प्रमोट कर सकें.

अपने प्रोडक्ट दिखाने और कैम्पेन बनाने के लिए, HAQM Ads का इस्तेमाल करना शुरू करें.

अगर आपके पास सीमित अनुभव है, तो HAQM Ads की ओर से मैनेज की जाने वाली सर्विस का अनुरोध करने के लिए हमसे संपर्क करें. कम से कम बजट अप्लाई होता है.

मॉडरेशन क्या होता है?

जब आप किताब के लिए ऐड सबमिट करते हैं, तो पहले इसे रिव्यू और स्वीकृति के प्रोसेस से गुज़रना होता है जिसे हम “मॉडरेशन” कहते हैं.

मॉडरेशन कई स्टेप वाली प्रक्रिया है जिसे HAQM पर हर किताब के ऐड को पास करनी होती है. आपके ऐड में हम आपकी किताब के कॉन्टेंट, किताब के कवर आर्ट और कस्टम टेक्स्ट या हेडलाइन पर विचार करते हैं, जिससे कि हम यह पक्का कर सकें कि ये हमारे रिटेल और एडवरटाइज़िंग गाइडलाइन में आते हैं.

इस प्रोसेस से हमें HAQM पर अपने कस्टमर के लिए एडवरटाइज़मेंट को सुरक्षित, विश्वसनीय और उच्च गुणवत्तापूर्ण बनाने में मदद मिलती है. और सबसे महत्वपूर्ण यह है कि इससे बुक की बिक्री के लिए सफल परिवेश बनाने में मदद मिलती है.

मॉडरेशन: प्रोसेस का स्नैपशॉट

ऐड क्रिएटिव

1. ऐड सबमिट किया गया

अपने ऐड को बनाने और सबमिट करने के लिए हमारे गाइडलाइन का पालन करें.

क्लॉक जो रिव्यू का समय दर्शाती है

2. रिव्यू के अंतर्गत

आपका ऐड मॉडरेशन क्यू को असाइन किया गया है और रिव्यू किया गया है.

अप्रूवल बैज

3. अप्रूवल नोटिफ़िकेशन

अगर आपके ऐड को स्वीकृत या अस्वीकृत किया जाता है, तो हम आपको इस बारे में जानकारी (24 घंटे के भीतर लेकिन इसमें 3 कारोबारी दिन तक लग सकते हैं) देंगे.

क्या अप एडवरटाइज़ करने के योग्य हैं?

बुक HAQM पर बेचा जा सकता है इसका यह अर्थ नहीं कि इसे एडवरटाइज़ किया जा सकता है. पहले चरण के रूप में, आप एडवरटाइज़मेंट आवश्यकतों के रिव्यू के लिए कुछ समय निकालें और यह कन्फ़र्म करें कि आप योग्य हैं.

आपका अकाउंट

शुरुआत करने के लिए यह सुनिश्चित करें कि आप इन आवश्यकताओं को पूरा करते हैं:

  • आपका HAQM, Kindle Direct Publishing (KDP) लेखक होना आवश्यक है या आपके पास Author Central अकाउंट होना चाहिए.
  • आपके पास HAQM से संबंधित एक विश्वसनीय अकाउंट होना चाहिए.
  • प्रिंटेड बुक्स के लिए, आप जिस देश में एडवरटाइज़िंग कर रहे हैं आपके पास उस देश में शिप करने की योग्यता होनी चाहिए.
  • पेमेंट का तरीका वैलिड होना ज़रूरी है.

आपका बुक

अपने बुक को एडवरटाइज़ करने के लिए इसका HAQM स्टोर में प्री-ऑर्डर या बिक्री के लिए उपलब्ध होना ज़रूरी है. हालाँकि उपयोग किए गए रिफ़रबिश बुक्स योग्य नहीं हैं.

वे किताबें जिनके विषय ऐसे हैं जो सभी ऑडियंस के लिए सही नहीं होते हैं, ऐसी किताबों के लिए एडवरटाइज़िंग की कुछ सीमाएँ भी होती हैं. इन टॉपिक के बारे में जानने के लिए हमारी किताब के लिए एडवरटाइज़िंग गाइडलाइन और स्वीकरण पॉलिसी को देखें:

  • व्यस्क कॉन्टेंट
  • ड्रग्स
  • जुआ
  • राजनीति
  • धर्म
  • रोमांस
  • स्वयं-सहायता
  • वज़न घटाना

आपका कवर

  • आपके बुक के कवर में यौन-संबंधी संकेत देने वाली सामग्री नहीं होनी चाहिए—जैसे कि कपड़े उतारना, लॉन्जरी, उत्तेजक रूप से आलिंगन दर्शाना या किसी भी तरह के कामुक संकेत.
  • मानिए कि आपके बुक कवर को मूवी रेटिंग दी गई है. अगर आप इसे PG-13 या लोअर मानते हैं तो हो सकता है कि आप इसे एडवरटाइज़ करने के योग्य हों. याद रहे कि HAQM सभी उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध है. साथ ही, हम यह भी पक्का करना चाहते हैं कि इसका कॉन्टेंट इसे ऐक्सेस करने वाले हर व्यक्ति के हिसाब से सही हो.

स्वीकृति के लिए टिप्स

यहाँ आपके ऐड के सम्बंध में पालन करने के लिए क्या करें और क्या नहीं करें निर्देश दिए गए हैं, ताकि आपके ऐड को स्वीकृत किए आने के बेहतर अवसर मिलें:

क्रिएटिव गाइडलाइन

बुकस्टोर में डिस्प्ले की तरह क्रिएटिव ऐड ऑडियंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करके उनमें इसे लेकर दिलचस्पी जगाने में मदद करते हैं.

आप यहाँ हमारी पूरी क्रिएटिव गाइडलाइन देख सकते हैं. इसी बीच, यहाँ कुछ सामान्य नियम हैं जिनका आपके ऐड द्वारा फ़ॉलो किया जाना आवश्यक है:

  • स्पष्ट और सटीक रहें - जिससे कि कस्टमर को आपके ऐड के साथ एंगेज होने या बुक खरीदने का निर्णय लेने से पहले सही जानकारी प्राप्त हो.
  • ऐड द्वारा उस लैंडिंग पेज के कॉन्टेंट का दर्शाया जाना आवश्यक है जिससे कि वे लिंक किए जाएँगे.
  • सिर्फ़ उन किताबों को प्रमोट करें जो आपकी अपनी हैं या जिन्हें आप फिर से बेचने या डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए अधिकृत हैं.
  • किसी भी तरह के इमेज और वीडियो के लिए गाइडलाइन का पालन किया जाना ज़रूरी है.
  • याद रहे कि ऐड जो शराब, तंबाकू, नशीली दवा हथियार और अश्लील कॉन्टेंट दिखाते हैं उनके लिए ख़ास नियम और प्रतिबंध हैं.

इससे कैसे बचें

  • कस्टम टेक्स्ट के साथ गलत कैपिटलाइज़ेशन
  • गलत व्याकरण
  • अस्पष्ट आचरण (अर्थात, अक्षरों के स्थान पर प्रतीकों का उपयोग करना या आपत्तिजनक शब्दों की वैकल्पिक वर्तनी)
  • अप्रमाणित दावे (यानी झूठे वादे करना या गारंटी देना)
  • कस्टमर रिव्यू का समावेशन
  • विशिष्ट यौन-व्यवहार के संबंध में उत्तेजक शब्दों को शामिल करना, संक्षिप्त रूप सहित (उदा.BDSM, अल्फ़ा, MMF, हरेम)
  • मूल्यों का समावेशन

सामान्य विचार

  • सभी ऐड सामान्य ऑडियंस के लिए उपयुक्त होने चाहिए. याद रहे कि कोई भी HAQM यूज़र आपका ऐड देख सकता है.
  • एडवरटाइज़िंग गाइडलाइन रिटेल गाइडलाइन से अलग होती है. HAQM पर बिक्री किए जाने हरेक प्रॉडक्ट को एडवरटाइज़ नहीं किया जा सकता है.
  • ऐड का HAQM साइट की भाषा में होना आवश्यक है जिस पर ऐड डिस्प्ले हो रहा है, चाहे बुक किसी भी भाषा में हो.
  • ऐड उन कीवर्ड या प्रोडक्ट को टार्गेट नहीं कर सकते जो अपमानजनक, असंवेदनशील हैं या ख़रीदार को ख़राब अनुभव दे सकते हैं.

अगर आपका ऐड अस्वीकृत किया जाता है, तो क्या होगा?

कभी-कभी हमारे मॉडरेटर द्वारा ऐड रिजेक्ट किए जाते हैं. अगर ऐसा होता है, तो आपको इमेल मिलेगा या आपके ऐड डैशबोर्ड पर आपको अलर्ट मिलता है जो आपको अस्वीकृत होने की वजह बताता है. आपके पास अपने ऐड को फिर से सबमिट करने का मौक़ा होता है, लेकिन सबसे पहले हमारी तरफ़ से बताई गई वजहों को देखें और किताबों के लिए एडवरटाइज़िंग गाइडलाइन और स्वीकरण पॉलिसी को रिव्यू करें.

आपको इन स्टेप पर भी विचार करना चाहिए:

  • अगर कस्टम टेक्स्ट या हेडलाइन में समस्या है तो अपने मौजूदा ऐड को कॉपी करें, आवश्यक परिवर्तन करें और फिर दोबारा ऐड सबमिट करें.
  • अगर बुक कवर में समस्या है, तो आपको अपना कवर इमेज बदलने की आवश्यकता हो सकती है.
  • अगर किताब प्रतिबंधित या पाबंदी वाली कैटेगरी में है, तो आप इसे एडवरटाइज़ नहीं कर सकते.
  • अगर आपको यह लगता है कि आपका ऐड ग़लती से अस्वीकृत किया गया है, तो हमारे सहायता केंद्र के ज़रिए कस्टमर सर्विस से संपर्क करें.

ध्यान दें: हम HAQM पर अपने कस्टमर के अनुभव को बेहतरीन बनाने के लिए लगातार काम करते रहते हैं और इस वजह से हमारी पॉलिसी में बार-बार बदलाव किए जा सकते हैं. कृपया समय-समय पर इसे और हमारी किताब के लिए एडवरटाइज़िंग गाइडलाइन और स्वीकरण पॉलिसी को देखते रहें, ताकि आपको सबसे नई जानकारी मिले और ध्यान रहे कि ये पुराने ऐड कैम्पेन के लिए संभव है तो आने वाले समय में अस्वीकृत हो सकते हैं.