गाइड
HAQM Ads के बारे में समझना
चाहे आप ब्रैंड के बारे में जागरूकता बढ़ाना चाहते हों, अपने प्रोडक्ट या सर्विस को ख़रीदने पर विचार को बूस्ट करना चाहते हों, कन्वर्शन बढ़ाना चाहते हों या विश्वसनीयता बढ़ाना चाहते हों, हम आपको सही ऐड सोल्यूशन खोजने के लिए सही टूल उपलब्ध कराएँगे, जिनकी मदद से मापने योग्य नतीजे मिल सकें.
अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने और कैम्पेन बनाने के लिए HAQM Ads का इस्तेमाल करना शुरू करें.
कस्टमर को HAQM पर अपने प्रोडक्ट खोजने में मदद करने के लिए, प्रति-क्लिक-लागत वाले ऐड बनाएँ.
ख़रीदारी की ज़्यादा संभावना रखने वाले उन ख़रीदारों को ख़रीदारी करने के लिए बढ़ावा देना जो अभी ख़रीदने पर विचार कर रहे हैं.
मुझे HAQM Ads का इस्तेमाल क्यों करना चाहिए?
क्या आप ऑडियंस से वहीं पर मिलने के लिए तैयार हैं, जहाँ वे ख़रीदारी करती हैं, पढ़ती, सुनती और देखती हैं? HAQM Ads आपको कस्टमर की पसंद की जगहों पर उनसे जुड़ने में मदद कर सकता है. HAQM Ads को सभी साइज़ के बिज़नेस के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह ब्रैंड के बारे में जागरूकता को बढ़ाने से लेकर, ख़रीदारी पर विचार करने और ख़रीदारी करने तक, आपके एडवरटाइज़िंग के उद्देश्यों से मेल खाने वाले प्रोडक्ट और सोल्यूशन उपलब्ध करता है. HAQM Ads को आसान और किफ़ायती बनाने के लिए भी डिज़ाइन किया गया है. इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता कि आपकी एक्सपर्टीज़ लेवल या बजट क्या है.
नंबर 1 इनवेस्टमेंट के लिए अच्छी वैल्यू देने और विश्वसनीय इंडस्ट्री लीडर1 के रूप में Advertiser Perceptions सर्वे में रैंकिंग. | 27 करोड़ 50 लाख से ज़्यादा U.S. में HAQM Ads एक्सक्लूसिव स्वामित्व और संचालित इन्वेंट्री की औसत मासिक ऐड-सपोर्टेड पहुँच.2 | 59% सर्वे में शामिल उन ख़रीदारों का % जो कहते हैं कि HAQM पर देखे गए ऐड से वे ख़रीदारी करने की ज़्यादा संभावना रखते हैं.3 |
35% सर्वे में शामिल उन ख़रीदारों का % जो HAQM पर नए ब्रैंड खोजते हैं.4 | 36% U.S. के छोटे बिज़नेस के लिए, HAQM Ads से आने वाली बिक्री का %.5 | 47% HAQM डिस्प्ले ऐड का इस्तेमाल करने वाले ब्रैंड के लिए ग़ैर-HAQM बिक्री में औसत बढ़ोतरी और स्पॉन्सर्ड ऐड का इस्तेमाल करने वाले ब्रैंड के लिए 23% की बढ़ोतरी.6 |
HAQM Ads क्या ऑफ़र करता है?
HAQM Ads हर मार्केटिंग उद्देश्य के लिए प्रोडक्ट और सोल्यूशन उपलब्ध करता है. हालाँकि, अगर आपने हाल ही में एडवरटाइज़िंग शुरू की है, तो हम स्पॉन्सर्ड ऐड के साथ शुरुआत करने की सलाह देते हैं. HAQM स्पॉन्सर्ड ऐड सभी तरह के एडवरटाइज़र को ब्रैंड एफ़िनिटी बनाने, बिक्री बढ़ाने और HAQM पर और उससे बाहर दोनों जगह ख़रीदारों को अलग दिखने में मदद करते हैं. स्पॉन्सर्ड ऐड, HAQM पर ज़्यादा विज़िबिलिटी वाले प्लेसमेंट में दिखाई दे सकता है, जैसे कि शॉपिंग से सम्बंधित पहला नतीजे पेज और प्रोडक्ट पेज पर. इसके साथ ही ऐसी अन्य जगहों पर भी दिखाई दे सकता है जहां ख़रीदार अपना समय बिताते हैं, जिसमें थर्ड-पार्टी डेस्टिनेशन और स्वामित्व-और-संचालित चैनल शामिल हैं. एडवरटाइज़र के रूप में, आप कई स्पॉन्सर्ड ऐड सोल्यूशन में से चुन सकते हैं. आप अपने एडवरटाइज़िंग लक्ष्यों के आधार पर अपनी पहुँच बढ़ाने के लिए ऐड के कई विकल्पों को मिक्स और मैच भी कर सकते हैं. हमारे स्पॉन्सर्ड ऐड ऑफ़रिंग देखें:

ये सेल्फ़-सर्विस, प्रति-क्लिक-लागत वाले ऐड, शॉपिंग नतीजे में और प्रोडक्ट जानकारी पेज पर अलग-अलग प्रोडक्ट लिस्टिंग के हिसाब से दिखाई देते हैं.

ब्रैंड के लिए ये सेल्फ़-सर्विस, प्रति-क्लिक-लागत वाले ऐड, शॉपिंग नतीजों में दिखते हैं. इनमें कस्टम हेडलाइन, ब्रैंड लोगो और कई प्रोडक्ट फ़ीचर होते हैं.

ये सेल्फ़-सर्विस डिस्प्ले ऐड HAQM पर सम्बंधित ख़रीदारी से जुड़ी दिलचस्पियों के आधार पर ऑडियंस तक पहुँचने के लिए, अपने-आप जनरेट किए गए ऐड क्रिएटिव का इस्तेमाल करते हैं.

Sponsored TV सेल्फ़-सर्विस Streaming TV ऐड सोल्यूशन है, जिसे किसी भी साइज़ के ब्रैंड के लिए डिज़ाइन किया गया है, ताकि वे बिना किसी जोख़िम के घर में सबसे बड़ी स्क्रीन पर ज़्यादा कस्टमर को आकर्षित और एंगेज कर सकें.

HAQM पर ये मुफ़्त, मल्टी-पेज ब्रैंड डेस्टिनेशन आपके प्रोडक्ट पोर्टफ़ोलियो को फ़ीचर करते हैं और आपके ब्रैंड की कहानी बताने में मदद करते हैं.
क्या मुझे डिजिटल एडवरटाइज़िंग का इस्तेमाल करना चाहिए?
हमेशा चालू रहने वाली डिजिटल दुनिया ने कस्टमर को प्रोडक्ट और ब्रैंड के बारे में ज़्यादा जानने, ब्राउज़ करने और उन्हें खरीदने के लिए नए रास्ते खोल दिए हैं. डिजिटल ऐड बनाने में टेक्स्ट, इमेज या वीडियो में से किसी के भी मिले-जुले तरीक़े का इस्तेमाल किया जा सकता है और वे कई वेबसाइट से लेकर सोशल मीडिया और स्ट्रीमिंग कॉन्टेंट तक हर जगह दिखाई दे सकते हैं. डिजिटल एडवरटाइज़िंग से कई फ़ायदे मिलते हैं:
- ख़रीदारों तक पहुँचने के नए तरीक़े
ज़्यादा से ज़्यादा कस्टमर अपने ख़रीदारी का सफ़र ऑनलाइन शुरू करते हैं. Statista के मुताबिक़, यह अनुमान लगाया गया है कि 2024 में संयुक्त राज्य अमेरिका में 278.33 मिलियन कस्टमर ऑनलाइन ख़रीदारी करेंगे.1 यह ट्रेंड संभावित ख़रीदारों के साथ ऑनलाइन जुड़ने का अवसर उपलब्ध कराता है. - फ़्लेक्सिबल फ़ॉर्मेट
एक जैसी चीज़ें सभी के साथ काम नहीं करती हैं और डिजिटल सोल्यूशन इसी बात को ध्यान में रखकर बनाए जाते हैं. डिजिटल एडवरटाइज़िंग कई तरह के क्रिएटिव ऐड फ़ॉर्मेट और एडवरटाइज़िंग प्लेसमेंट सहित कस्टमाइज़ किए जा सकने वाले फ़ीचर का सेलेक्शन ऑफ़र करता है. - कस्टमाइज़ किया जा सकने वाला बजट
रेडियो, आउट-ऑफ़-होम बिलबोर्ड प्लेसमेंट और अन्य पारंपरिक एडवरटाइज़िंग के विपरीत, जिनमें अक्सर काफ़ी ज़्यादा पैसा लगाना पड़ता है, डिजिटल एडवरटाइज़िंग को अपने बजट की चिंता किए बिना इस्तेमाल किया जा सकता है. - काम को तुरंत पूरा करने की सुविधा
डिजिटल एडवरटाइज़िंग की मदद से आप पारंपरिक तरीक़े की एडवरटाइज़िंग के मुक़ाबले कैम्पेन को ज़्यादा तेज़ी से तैयार और ऑप्टिमाइज़ कर सकते हैं. इससे, आपको सही जगह और सही समय पर ऑडियंस तक पहुँचने का मौक़ा मिलता है. - रियल-टाइम इनसाइट
डिजिटल एडवरटाइज़िंग के कई प्रोडक्ट रियल-टाइम मेजरमेंट और ऑप्टिमाइज़ेशन क्षमताएँ ऑफ़र करते हैं. अपने नतीजे ट्रैक करें, अपने ऐड की परफ़ॉर्मेंस देखें और जब चाहें अपने कैम्पेन में बदलाव करें.
मुझे अपने एडवरटाइज़िंग लक्ष्यों की पहचान किस तरह करनी चाहिए?
शुरू करने के लिए, ऐसे एडवरटाइज़िंग लक्ष्य सेट करें जिसके नतीजे आपके ज़रूरत के अनुसार हों. सफलता के लिए, सामान्य लक्ष्यों, उनके कुल उद्देश्यों और मुख्य मेट्रिक के बारे में जानें.
काम आने वाले मैसेज के साथ सही समय पर अपने कस्टमर से जुड़ें.
अपनी वेबसाइट या Store पर कस्टमर एंगेजमेंट को ज़्यादा से ज़्यादा करें.
HAQM या थर्ड-पार्टी डेस्टिनेशन पर बेहतर नतीजे देने वाले इनसाइट का इस्तेमाल करें.
कस्टमर को वापस आने के लिए आकर्षित करते रहें और लंबे समय तक चलने वाले सम्बंध बनाएँ.
HAQM Ads की लागत कितनी है?
HAQM Ads किसी भी एडवरटाइज़िंग बजट के साथ काम करने के लिए बनाए गए हैं. स्पॉन्सर्ड ऐड में किसी भी कम से कम ख़र्च की ज़रूरत नहीं है, इसलिए आप किसी भी बजट के साथ कैम्पेन शुरू और उनका टेस्ट कर सकते हैं, जिसकी शुरुआत कम से कम $10 से होती है. स्पॉन्सर्ड ऐड, प्रति-क्लिक-लागत होते हैं, जिसका मतलब है कि आपसे तभी शुल्क लिया जाता है जब कोई कस्टमर आपके ऐड पर क्लिक करते हैं. जब आप स्पॉन्सर्ड ऐड कैम्पेन बनाते हैं, तो आप अपने ख़ुद के बजट के साथ वह अमाउंट भी चुनते हैं जिसकी आप किसी क्लिक के लिए बोली लगाते हैं. आपसे कभी भी आपकी बोली की राशि से ज़्यादा शुल्क नहीं लिया जाएगा. Sponsored Products और Sponsored Display के साथ, आप एक रोज़ का बजट या अधिकतम राशि सेट करेंगे जो आप प्रति दिन ख़र्च करना चाहते हैं. Sponsored Brands के साथ, आपके पास रोज़ का बजट और कैम्पेन-लेवल का बजट सेट करने का विकल्प होता है, जो ज़्यादा से ज़्यादा राशि आप पूरे कैम्पेन के दौरान ख़र्च करने के लिए तैयार हैं. अगर आप रोज़ का बजट सेट करते हैं, तो आप इसे बढ़ा सकते हैं या किसी भी समय घटा सकते हैं. ध्यान दें कि आप सिर्फ़ कैम्पेन-लेवल के बजट को बढ़ा सकते हैं, इसलिए अगर आपको लगता है कि एक मौक़ा है कि आप अपने कैम्पेन ख़त्म होने से पहले अपना बजट कम करना चाहते हैं, तो ज़्यादा फ़्लेक्सिबिलिटी के लिए रोज़ का बजट चुनें.
मुझे किन शर्तों के बारे में पता होना चाहिए?
हमने डिजिटल एडवरटाइज़िंग नेविगेट करने में आपकी मदद करने के लिए, एक ही जगह पर शर्तों की लिस्ट तैयार की है. कुछ शर्तें डिजिटल एडवरटाइज़िंग इंडस्ट्री पर पूरी तरह से अप्लाई की जा सकती हैं और कुछ ख़ास HAQM Ads के लिए हैं.
सामान्य एडवरटाइज़िंग
- एट्रिब्यूशन: किसी प्रोडक्ट या सर्विस को ख़रीदने से पहले, उन्हें कई ऐड दिखाई दे सकते हैं: कोई रेडियो ऐड, कोई बिलबोर्ड, कोई ऑनलाइन पॉप-अप. एट्रिब्यूशन से यह पता चलता है कि किस ऐड ने उस ख़रीदारी में मदद की थी. अलग-अलग सर्विस में अलग-अलग एट्रिब्यूशन मॉडल होते हैं, जो अलग-अलग फ़ैक्टर को ध्यान में रखते हैं. जैसे कि कस्टमर ने ऐड से किस तरह इंटरैक्ट किया और ख़रीदारी से सम्बंधित वह इंटरैक्शन कब हुआ था.
- कंज़्यूमर की ख़रीदारी का सफ़र/कंज़्यूमर के फ़ैसले का सफ़र: आपकी कंपनी और ब्रैंड के साथ इंटरैक्शन करते समय ख़रीदारों के पूरे एक्सपीरिएंस के बारे में बताने के लिए इस शब्द को इस्तेमाल किया जाता है. कस्टमर के खरीदारी के सफ़र में ट्रांज़ैक्शन या एक्सपीरिएंस के सिर्फ़ एक हिस्से को देखने के बजाय, उसके पूरे एक्सपीरिएंस के बारे में जानकारी दी जाती है. आप अपने एडवरटाइज़िंग के उद्देश्यों को सफ़र के स्टेज से मैच कर सकते हैं, जिनमें आम तौर पर ये शामिल होते हैं: जागरूकता, ख़रीदने पर विचार, ख़रीदारी या कन्वर्शन और विश्वसनीयता.
- डिमांड-साइड प्लेटफ़ॉर्म या DSP: यह ऐसा सॉफ़्टवेयर है जिसे कई पब्लिशर डिजिटल एडवरटाइज़िंग इन्वेंट्री को प्रोग्रामेटिक रूप से खरीदने और मैनेज करने के लिए इस्तेमाल करते हैं. HAQM Ads के लिए HAQM DSP सोल्यूशन है. HAQM DSP सेल्फ़-सर्विस और मैनेज करने वाले, दोनों तरीक़े ऑफ़र करता है.
- सप्लाई साइड प्लेटफ़ॉर्म या SSP: सप्लाई-साइड प्लेटफ़ॉर्म, जिसे सेल-साइड प्लेटफ़ॉर्म या SSP भी कहा जाता है, वह टेक्नोलॉजी है जिसका इस्तेमाल इम्प्रेशन के आधार पर वेबसाइटों और ऐप पर ऐड की जगह की बिक्री को सुविधाजनक बनाने में मदद के लिए किया जाता है. यह डिमांड-साइड प्लेटफ़ॉर्म, एजेंसी ट्रेडिंग डेस्क, ऐड सर्वर और ऐड नेटवर्क के साथ-साथ ऐड टेक इकोसिस्टम का एक मुख्य हिस्सा है.
- कीवर्ड: आपके ऐड को सम्बंधित ख़रीदारी से जुड़े सवालों पर टार्गेट करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले शब्द या वाक्यांश. आप मैन्युअल टार्गेटिंग के ज़रिए ऐसे कीवर्ड चुन सकते हैं जिन्हें आप टार्गेट करना चाहते हैं या ऑटोमेटिक टार्गेटिंग के ज़रिए HAQM Ads को कीवर्ड चुनने दे सकते हैं.
- प्लेसमेंट: एडवरटाइज़मेंट दिखाई देने की जगह. इन जगहों में HAQM पर मौजूद खरीदारी से जुड़े सवाल, HAQM डिवाइस (जैसे Fire TV या Fire टैबलेट) और थर्ड-पार्टी साइट शामिल हैं.
- प्रोग्रामेटिक: डिजिटल एडवरटाइज़िंग इंडस्ट्री में इस्तेमाल किया जाने वाला यह शब्द डिजिटल एडवरटाइज़िंग इन्वेंट्री की ऑटोमेटेड ख़रीदारी और बिक्री के बारे में बताता है.
- टार्गेटिंग: डिजिटल एडवरटाइज़िंग सर्विस दिलचस्पियों के हिसाब से ऐड को संभावित कस्टमर से मैच करने के लिए कई तरह के तरीके इस्तेमाल करती हैं. इन तरीक़ों में सम्बंधित ख़रीदारी से जुड़ी क्वेरी या सम्बंधित प्रोडक्ट की ख़रीदारी शामिल हैं.
एडवरटाइज़िंग की लागत
- बजट: आपके ऐड कैम्पेन पर ख़र्च की जाने वाली आपकी ज़्यादा से ज़्यादा राशि.
- बोली: बोली उस लागत को कहा जाता है जिसे आप खरीदारों को अपने एडवरटाइज़मेंट पर क्लिक पर देना चाहते हैं. HAQM Ads की मदद से, आप अपने-आप बोली लगाने का तरीका इस्तेमाल कर सकते हैं (आपकी बोली को आपके उद्देश्य तक पहुंचने में मदद करने के लिए अपने-आप ऑप्टिमाइज़ कर दिया जाएगा) या आप मैन्युअल बोली लगाने का तरीका चुन सकते हैं और अपनी बोली खुद ही सेट कर सकते हैं.
- प्रति-क्लिक-लागत (CPC): किसी व्यक्ति के आपके ऐड पर हर बार क्लिक करने पर आपकी तरफ़ से पेमेंट की जाने वाली औसत कीमत. आपकी ओर से ऐड पर खर्च की गई लागत को उस ऐड पर किए गए क्लिक की संख्या से भाग देकर इस कीमत का हिसाब लगाया जाता है. Sponsored Products और Sponsored Brands प्रति-क्लिक-लागत ऐड के उदाहरण हैं. यहां आप सिर्फ़ अपने ऐड पर किए गए क्लिक के हिसाब से ही पेमेंट करते हैं.
- प्रति-हज़ार-इम्प्रेशन-लागत [तकनीकी तौर पर, "प्रति मील लागत"] (CPM): आपके ऐड के 1,000 इम्प्रेशन डिलीवर करने पर पेमेंट की जाने वाली औसत लागत.
ऐड कैम्पेन के नतीजे
- बिक्री पर एडवरटाइज़िंग लागत (ACOS): इस मेट्रिक का इस्तेमाल Sponsored Products और Sponsored Brands कैम्पेन की परफ़ॉर्मेंस को मापने के लिए किया जाता है. ACOS की मदद से प्रमोटेड प्रोडक्ट की बिक्री से जुड़े ऐड पर खर्च का अनुपात (Sponsored Products) या ब्रैंड की कुल बिक्री (Sponsored Brands) को दिखाया जाता है. इसे ऐड पर ख़र्च में एट्रिब्यूटेड बिक्री से भाग देकर कैलकुलेट किया जाता है.
- ब्रैंड को आगे बढ़ाना: यह आपके ऐड की वजह से ब्रैंड के बारे में ख़रीदारों के विचार और व्यवहार पर होने वाले सीधे असर का मेजरमेंट है. इस मेट्रिक का कैलक्युलेशन करने में ब्रैंड के बारे में जागरूकता और खरीदने की संभावना के मेट्रिक जैसे कई तरीके के पोस्ट-एक्सपोज़र कामयाबी के मेट्रिक इस्तेमाल किए जाते हैं.
- क्लिक-थ्रू रेट (CTR): यह इम्प्रेशन की कुल संख्या के मुकाबले क्लिक किए गए ऐड इम्प्रेशन का प्रतिशत है. CTR कैलकुलेट करने का स्टैंडर्ड तरीक़ा: (क्लिक/इम्प्रेशन) x 100.
- कन्वर्शन: कस्टमर की ओर से पूरा किया जाने वाले ऐक्शन; इस वाक्यांश का इस्तेमाल कई तरह के कामों के बारे में बताने के लिए किया जा सकता है. इनमें "कार्ट में जोड़ें" पर क्लिक करना, ख़रीदारी पूरी करना वग़ैरह शामिल हैं.
- ब्रैंड में नया मेट्रिक: ब्रैंड में नया मेट्रिक पिछले एक साल में HAQM पर पहली बार आपके ब्रैंड/प्रोडक्ट को खरीदने वाले कस्टमर के बारे में बताते हैं. ये मेट्रिक एडवरटाइज़र को HAQM पर नए कस्टमर को एंगेज करने की लागत का अंदाज़ा लगाने के साथ ही सबसे बेहतर चैनल और रणनीतियों की पहचान करने के टूल उपलब्ध कराते हैं, ताकि वे अपने कैम्पेन के लक्ष्यों को हासिल कर सकें.
- इम्प्रेशन: किसी पेज या डिवाइस पर ऐड को रेंडर किए जाने की संख्या.
- पहुँच: उन कुल यूज़र की संख्या जिन्हें किसी भी वेबपेज या स्क्रीन पर एक जैसे ऐड दिखाए गए हैं.
- ऐड पर ख़र्च से हुआ फ़ायदा (ROAS): यह आपकी ओर से एडवरटाइज़िंग पर ख़र्च किए गए हर डॉलर पर आपको मिलने वाले डॉलर का माप है. ROAS के स्टैंडर्ड कैलक्युलेशन का तरीका (ऐड से कुल बिक्री) / (ऐड पर कुल खर्च) है.
- इनवेस्टमेंट पर फ़ायदा (ROI): यह आपके खर्च किए गए हर डॉलर पर आपको हासिल होने वाले नेट प्रॉफ़िट का माप बताता है. ROI के स्टैंडर्ड कैलक्युलेशन का तरीका
(आय - लागत) / (लागत).
मैं कैसे शुरू करूँ?
अपना पहला ऐड कैम्पेन बनाना और लॉन्च करना आसान है. अपना पहला कैम्पेन बनाने के लिए, एडवरटाइज़र के रूप में रजिस्टर करें, फिर अपना कैम्पेन सेट करने के लिए ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें. अगर आपके पास पहले से ही एडवरटाइज़र अकाउंट है, तो अपने अकाउंट में साइन इन करें और “स्पॉन्सर्ड ऐड” पर क्लिक करें, फिर अपने बाएँ हाथ के मेनू से “कैम्पेन मैनेजरक” पर क्लिक करें. इसके बाद, आपको अपने कैम्पेन को नाम देने, उन प्रोडक्ट को चुनने के लिए कहा जाएगा जिन्हें आप एडवरटाइज़ करना चाहते हैं. इसके साथ ही पसंदीदा टार्गेटिंग विकल्पों, कैम्पेन बजट और अवधि चुनने के लिए कहा जाएगा. आपका कैम्पेन लॉन्च होने के बाद, वह कैसा परफ़ार्म कर रहा है, इसकी इनसाइट और रिपोर्ट आपको अपने एडवरटाइज़िंग कंसोल में “कैम्पेन मैनेजर” के भीतर मिलेगी. कौन-सा तरीक़ा सबसे अच्छा काम कर रहा है, इस आधार पर इनसाइट का इस्तेमाल करके अपने कैम्पेन को बेहतर बनाएँ.
अगर आप ऐसे प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने के लिए HAQM Ads का इस्तेमाल करने में दिलचस्पी रखते हैं, जिन्हें आप HAQM पर नहीं बेचते हैं, तो हम डिस्प्ले ऐड, वीडियो ऐड और ऑडियो ऐड ऑफ़र करते हैं.
क्या आप पहले से रजिस्टर किए हुए एडवरटाइज़र हैं? साइन इन करें.
1 ब्रैंड ट्रैकर रिपोर्ट, Advertiser Perceptions, तीसरी तिमाही, 2022
2 HAQM आंतरिक डेटा, दिसंबर 2023 और मार्च 2024, U.S. HAQM स्टोर, Prime Video, Twitch, Freevee, Fire TV Channels, थर्सडे नाइट फ़ुटबॉल, IMDb, HAQM Music, Wondery, Alexa, Fire टैबलेट, Fire TV, HAQM Fresh, HAQM Go, Whole Foods पर हर महीने ओरिजिनल ऑडियंस तक पहुँच. सभी इन्वेंट्री के लिए हर परिवार के अलग-अलग व्यक्तियों के लिए मल्टीप्लायर अप्लाई करता है.
3-4 Kantar कंज़्यूमर सर्वे, जुलाई 2022, U.S.
5 HAQM आंतरिक डेटा, दूसरी तिमाही 2022, U.S.
6 HAQM Ads थर्ड-पार्टी की बढ़ती हुई पहुँच का एनालिसिस, जनवरी - दिसंबर 2023