गाइड
ब्रैंड को आगे बढ़ाने में मदद के लिए एक साथ कई प्रकार के ऐड इस्तेमाल करना
अपने Sponsored Products कैम्पेन को Sponsored Brands ऐड के साथ जोड़ने से कस्टमर तक आपकी पहुँच किस तरह बढ़ सकती है.
अपने प्रोडक्ट दिखाने और कैम्पेन बनाने के लिए, HAQM Ads का इस्तेमाल करना शुरू करें.
अगर आपके पास सीमित अनुभव है, तो HAQM Ads की ओर से मैनेज की जाने वाली सर्विस का अनुरोध करने के लिए हमसे संपर्क करें. कम से कम बजट अप्लाई होता है.
HAQM Ads आपको चौतरफ़ा एडवरटाइज़िंग रणनीति बनाने और अपने बिज़नेस के लक्ष्य पाने में मदद के लिए, कई तरह के मुफ़्त और पेमेंट वाले सोल्यूशन ऑफ़र करता है. कई प्रकार के ऐड इस्तेमाल करके, आपके पास ज़्यादा ख़रीदारों तक पहुँचने, अपने ब्रैंड को सबसे अलग दिखाने, एंगेजमेंट बढ़ाने और बिक्री ज़्यादा करने की संभावना बढ़ाने का मौक़ा होता है.
Sponsored Products कैम्पेन आपको अलग-अलग प्रोडक्ट शोकेस करने में मदद करता है, ताकि ख़रीदारों को HAQM पर ब्राउज़ करते समय वे प्रोडक्ट ज़्यादा आसानी से मिल सकें. कई कस्टमर प्रोडक्ट के पीछे के ब्रैंड के बारे में भी जानना चाहते हैं. आप Sponsored Brands के साथ ख़रीदारों को अपने ब्रैंड से जोड़ सकते हैं और उनके साथ लंबे समय तक चलने वाले रिलेशन बना सकते हैं.
यहाँ Sponsored Products और Sponsored Brands का एक साथ इस्तेमाल करने के चार फ़ायदे दिए गए हैं:
1. अपने ब्रैंड को हर उस जगह पाना जहाँ आप इसकी कल्पना करते हैं
कई ऐड प्लेसमेंट के साथ अपने बिज़नेस के लिए ढूँढने पर मिलने की संभावना बढ़ाने में मदद पाएँ.
अलग-अलग प्लेसमेंट में एक ही समय में कई ऐड डिस्प्ले करने से, आपको अपनी प्रोडक्ट कैटेगरी में अलग दिखने में मदद मिलती है. Sponsored Products और Sponsored Brands ऐड, दोनों प्रति-क्लिक-लागत, टार्गेट किए गए कीवर्ड और प्रोडक्ट वाले होते हैं. साथ ही, ये एक ही समय में अलग-अलग, विज़िबल प्लेसमेंट में ज़्यादा दिखने की योग्यता रखते हैं जो शॉपिंग नतीजे में सबसे ऊपर, उनमें और उनके साथ और प्रोडक्ट जानकारी पेज पर होते हैं.
ऐड प्लेसमेंट
2. सही समय पर, सही जगह पर रहना
ऑडियंस तक वहाँ पहुँचें जहाँ पूरे HAQM पर वे हैं.
Sponsored Products और Sponsored Brands का साथ में इस्तेमाल करने से, आपको शॉपिंग के सफ़र में अलग-अलग पलों के दौरान, ज़्यादा ख़रीदारों तक पहुँचने में मदद मिल सकती है, जैसे जब वे नए ब्रैंड ढूँढ रहे हों, प्रोडक्ट ख़रीदने का सोच रहे हों या ख़रीदारी करना चाहते हों. अगर उस समय आपका ब्रैंड सामने दिख जाता है और उन्हें सही सोल्यूशन ऑफ़र करता है, तो उनके आपके ऐड पर क्लिक करने और आपके बड़े से प्रोडक्ट सेलेक्शन को ब्राउज़ करने की संभावना ज़्यादा होती है, यह क्रॉस-सेलिंग के लिए सबसे सही मौक़ा है.
ख़रीदारी का सफ़र
3. अपने ब्रैंड को सफल बनाना
Sponsored Brands के ऐड क्रिएटिव फ़ॉर्मेट के साथ अपने ब्रैंड को साथी ब्रैंड से अलग दिखाएँ.
Sponsored Brands ऐड नए क्रिएटिव ऑप्शन ऑफ़र करते हैं जो Sponsored Products कैम्पेन को बेहतर बनाते हैं. अपने ब्रैंड को सबसे अलग दिखाने के लिए अलग-अलग इमेज- या वीडियो-आधारित क्रिएटिव फ़ॉर्मेट का इस्तेमाल करें, अपने ऐड क्रिएटिव में एक बार में एक से ज़्यादा प्रोडक्ट प्रमोट करें और चुनें कि खरीदार जब आपके ऐड पर क्लिक करें, तो आप उन्हें कहां ले जाना चाहते हैं.
इमेज और वीडियो पर आधारित फ़ॉर्मेट
4. ख़रीदारों को अपनी दुनिया में शामिल करें
Sponsored Brands ऐड के कई लैंडिंग पेज से आपके द्वारा ऑफ़र की जाने वाली सभी चीज़ें ढूँढने में ख़रीदारों की मदद करें.
प्रोडक्ट जानकारी पेज के अलावा भी आपके बिज़नेस में दिखाने के लिए बहुत कुछ है और Sponsored Brands ऐड आपको ये शोकेस करने का मौक़ा देते हैं. ख़रीदारों को आपके द्वारा ऑफ़र की जाने वाली हर चीज़ दिखाने के लिए, ख़रीदारों को सीधे अपने Brand Store पर या आपके प्रोडक्ट के सेलेक्शन दिखाने वाले कस्टम लैंडिंग पेज पर ले जाएँ. Sponsored Products की तरह, Sponsored Brands भी किसी एक प्रोडक्ट की जानकारी पर ट्रैफ़िक बढ़ा सकते हैं और इनमें डील ऐक्टिवेट की गई होती हैं, तो आप ख़रीदारों को ज़रूरी प्रमोशन खोजने में मदद के लिए, दोनों प्रकार के ऐड का एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं.
Brand Stores और प्रोडक्ट जानकारी पेज
अपना Sponsored Brands कैम्पेन सेट अप करना
अपना पहला Sponsored Brands कैम्पेन बनाएँ