इनसाइट और प्लानिंग

HAQM Pi

HAQM India पर अपना ब्रैंड बनाने में मदद के लिए इनसाइट टूल

HAQM Pi, HAQM India पर बेचने वाले और एडवरटाइज़िंग करने वाले ब्रैंड के लिए मुफ़्त इनसाइट टूल है. यह कस्टमर की ख़रीदारी के सफ़र के दौरान ब्रैंड के लिए एडवरटाइज़िंग और बिज़नेस परफ़ॉर्मेंस के मुख्य मेट्रिक देता है, जिसमें जागरूकता, ख़रीदने पर विचार, ख़रीदारी और विश्वसनीयता शामिल है. ब्रैंड अपनी एडवरटाइज़िंग रणनीति को बेहतर बनाने और HAQM पर ब्रैंड को आगे बढ़ाने के लिए इन इनसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

अगर आपने रजिस्टर कर लिया है, लेकिन साइन इन नहीं कर पा रहे हैं, तो कृपया अपने HAQM Ads India अकाउंट एक्ज़ीक्यूटिव से संपर्क करें.

HAQM Pi के फ़ायदे

HAQM Pi की इनसाइट का इस्तेमाल ब्रैंड अपनी ताक़त और आगे बढ़ने के अवसरों की पहचान करने के लिए करते हैं. ये इनसाइट HAQM और उससे बाहर दोनों जगह ब्रैंड को आगे बढ़ाने में मदद कर सकती हैं.

कुछ क्लिक के ज़रिए बिक्री बढ़ाने वाला आइकन

मज़बूत वैल्यू प्रपोज़िशन के साथ ज़्यादा कस्टमर तक पहुँचें

HAQM Pi की इनसाइट से ब्रैंड को उनकी कैटेगरी में ऑडियंस की गहरी समझ पाने में मदद मिलती है. इससे उन्हें अपनी प्रोडक्ट ऑफ़रिंग को बेहतर करने और सम्बंधित ऑडियंस तक पहुँचने में मदद मिलती है. एडवरटाइज़र HAQM पर अपने कस्टमर की ज़रूरतों को बेहतर ढँग से पूरा करने के लिए इन इनसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ख़रीदारी से जुड़े बेहतर फ़ैसले लेने में मदद करने वाला आइकन

आगे बढ़ने के अवसरों को पहचानें

HAQM Pi कस्टमर की ख़रीदारी के सफ़र के सभी स्टेज में ऐक्शन लेने योग्य इनसाइट देकर एडवरटाइज़िंग इनसाइट और बिज़नेस परफ़ॉर्मेंस मेट्रिक को जोड़ता है. इससे ब्रैंड को अपनी ताक़त और आगे बढ़ने के अवसरों की पहचान करने में मदद मिलती है. साथ ही, अपने ब्रैंड के विकास को आगे बढ़ाने में मदद के लिए HAQM Ads का बेहतर फ़ायदा मिलता है.

ऐड मैनेजमेंट के लिए आइकन

अपने परफ़ॉर्मेंस को बेंचमार्क करें और प्रतिस्पर्धी बने रहें

HAQM Pi इंडस्ट्री और कैटेगरी के बेंचमार्क ऑफ़र करता है, जिससे ब्रैंड मार्केट में अपनी पोज़िशन का मूल्यांकन कर सकते हैं और अपनी यूनीक ताक़त और आगे बढ़ने की क्षमता की पहचान कर सकते हैं.

ऐड मैनेजमेंट के लिए आइकन

एडवरटाइज़िंग के असर को मापें

HAQM Pi ब्रैंड को HAQM पर उनके एडवरटाइज़िंग इनवेस्टमेंट के असर का मूल्यांकन करने में मदद करता है, जो उन्हें अपनी रणनीति को बेहतर बनाने के लिए मज़बूत बना सकता है.

मुख्य फ़ीचर

चेक किए गए आइटम की लिस्ट

व्यापक रिपोर्ट

HAQM Pi हर रोज़, महीने और तीन महीने के आधार पर इनसाइट के साथ, जागरूकता से लेकर विश्वसनीयता तक, कस्टमर की ख़रीदारी के पूरे सफ़र को कवर करने वाली 12 रिपोर्ट ऑफ़र करता है. यह ASIN और कीवर्ड-लेवल एनालिटिक्स देता है, जिससे ब्रैंड कैटेगरी-लेवल इनसाइट से आगे जा सकते हैं और मुख्य प्रोडक्ट और कीवर्ड ग्रुप पर ऐक्शन ले सकते हैं.

मीडिया प्लानिंग का आइकन

ऑटोमेटेड इनसाइट

HAQM Pi अपने होमपेज पर आगे बढ़ने और एडवरटाइज़िंग के मुख्य अवसरों को अपने-आप हाइलाइट करता है. इन्हें आसानी से समझने वाली “इनसाइट कमेंट्री” के रूप में प्रस्तुत किया जाता है, जिन्हें ब्रैंड परफ़ॉर्मेंस स्नैपशॉट द्वारा बेहतर बनाया जाता है. ब्रैंड समय-समय पर ईमेल अपडेट के ज़रिए इन इनसाइट को पाने के लिए सब्सक्राइब कर सकते हैं, जिससे उन्हें मौजूदा परफ़ॉर्मेंस के बारे में जानकारी दी जा सके.

ब्रैंड इनसाइट आइकन

मददगार इन्फ़ोग्राफ़िक्स

HAQM Pi का इन्फ़ोग्राफ़िक यूज़र इंटरफ़ेस ब्रैंड को स्पष्ट, आसानी से समझने वाले विज़ुअल रिप्रेज़ेंटेशन और ग्राफ़ के ज़रिए अपने परफ़ॉर्मेंस का मूल्यांकन करने की सुविधा देता है.

HAQM Pi के साथ शुरू करें

अपने HAQM Pi अकाउंट को ऐक्टिवेट करने के लिए, पहले HAQM Ads के लिए रजिस्टर करें. फिर, अपने HAQM Ads India अकाउंट एक्ज़ीक्यूटिव से संपर्क करें.

क्या आपके पास पहले से ही HAQM Pi अकाउंट है?

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

HAQM Pi का इस्तेमाल कौन कर सकता है?

HAQM Pi, HAQM India पर बेचने वाले और एडवरटाइज़िंग करने वाले ब्रैंड के लिए इनसाइट टूल है. अपने HAQM Pi अकाउंट को ऐक्टिवेट करने के लिए, अपने HAQM Ads India अकाउंट एक्ज़ीक्यूटिव से संपर्क करें.

एशिया पैसिफ़िक
  • IN
HAQM Pi कितनी रिपोर्ट ऑफ़र करता है?

HAQM Pi कस्टमर की ख़रीदारी के सफ़र के अलग-अलग स्टेज में 12 रिपोर्ट देता है, जिसमें जागरूकता, ख़रीदने पर विचार, ख़रीदारी और विश्वसनीयता शामिल है.