HAQM Ads Education Alliance

एडवरटाइज़िंग, डिजिटल कॉमर्स और दूसरी फ़ील्ड में करियर बनाने के लिए स्टूडेंट को तैयार करने के लिए, रिसोर्स और टूल देकर स्टूडेंट, फ़ैकल्टी और संस्थानों को तैयार करना.

फ़ोन को देखकर मुस्कुराता हुआ व्यक्ति

एडवरटाइज़िंग लीडर की अगली जनरेशन को तैयार करना

जैसे-जैसे एडवरटाइज़िंग और डिजिटल कॉमर्स इंडस्ट्री में तेज़ गति से बदलाव होता रहेगा, वैसे-वैसे ज़रूरी बिज़नेस स्किल वाले कर्मचारियों की डिमांड बढ़ती जाएगी. Education Alliance स्टूडेंट और फ़ैकल्टी को फ़्री ट्रैनिंग, करिक्यूलम और डेवलपमेंट की सुविधा देता है जो स्टूडेंट को एडवरटाइज़िंग, बिक्री, अकाउंट मैनेजमेंट और दूसरी फ़ील्ड में करियर बनाने के लिए तैयार करता है.

हम दुनिया भर के संस्थानों के प्रतिभाशाली लोगों को काम देने की कोशिश करते हैं और HAQM Ads में हमारे पास सभी बैकग्राउंड के स्टूडेंट के लिए करियर बनाने से जुड़े मौके हैं. HAQM के कस्टमर और एडवरटाइज़र अलग-अलग लिंग, जाति, नस्ल, क्षमताओं, उम्र, धर्म, सेक्सुअल ओरिएंटेशन, मिलिट्री स्टेटस, बैकग्राउंड और पॉलिटिक व्यू से आते हैं. हमारा मानना है कि HAQM कर्मचारियों के इन अलग-अलग नज़रियों को दिखाना भी ज़रूरी है, जो हमें इस दुनिया में सबसे ज़्यादा कस्टमर-केंद्रित कंपनी बनने के हमारे मिशन में मदद करता है.

प्रोग्राम के फ़ायदे

संस्थाएं

  • एडवरटाइज़िंग इंडस्ट्री में लीडर बनें
  • एजुकेटर और स्टूडेंट को आकर्षित और तैयार करना
  • अपने एजुकेटर और स्टूडेंट को नया एडवरटाइज़िंग कॉन्टेंट उपलब्ध कराएं
  • ऑन-कैंपस इवेंट के लिए HAQM Ads सपोर्ट का एक्सेस पाएं

एजुकेटर

  • नए एडवरटाइज़िंग कोर्स का एक्सेस पाएं
  • फ़्री में HAQM Ads प्रोफ़ेशनल ट्रेनिंग पाएं
  • HAQM के कर्मचारियों से को-टीचिंग में सपोर्ट पाएं

स्टूडेंट

  • नए एडवरटाइज़िंग कोर्स का एक्सेस पाएं
  • सबसे-तेज़ी से आगे बढ़ती इंडस्ट्री में से एक में एक अच्छी सैलरी वाली नौकरी पाएं
  • मैनेजर को काम पर रखने वाले स्किल पाएं
  • HAQM Ads के कर्मचारियों के साथ नेटवर्किंग करें

करिक्यूलम के बारे में जानकारी

Education Alliance कोर्स एंगेजमेंट और रिसोर्स के अलग-अलग लेवल को ऑफ़र करता है जो स्टूडेंट को अलग-अलग इंडस्ट्री के ट्रेंड, HAQM Ads के प्रोडक्ट और बिक्री रणनीति में स्किल और नॉलेज की एक रेंज तैयार करने में मदद करता है.

सर्टिफ़िकेशन

HAQM Ads सर्टिफ़िकेशन

HAQM के लर्निंग कंसोल की मदद से, एजुकेटर और स्टूडेंट HAQM Ads Foundations, HAQM DSP, Retail for Advertisers और स्पॉन्सर्ड ऐड में सर्टिफ़ाइड हो सकते हैं. स्टूडेंट के साथ शेयर करने के लिए, एजुकेटर और संस्थानों को एक कस्टम लिंक मिलेगा. सर्टिफ़ाइड होने पर, स्टूडेंट अपने सर्टिफ़िकेशन को रेज़्यूमे या LinkedIn जैसी वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं.

गेस्ट प्रेज़ेटेशन

गेस्ट प्रेज़ेटेशन

HAQM एजुकेटर के साथ ऐसे 1-2 सेशन की पहचान करने के लिए कोलैबरेट करेगा जहां HAQM क्लासरूम में कोई प्रेज़ेटेशन डिलीवर कर सकता है. टॉपिक मौजूदा कोर्सवर्क से संबंधित होंगे और करिक्यूलम शेड्यूल के साथ अलाइन होंगे. उदाहरण वाले प्रेज़ेटेशन में HAQM Ads 101, स्पॉन्सर्ड ऐड या एनालिटिक्स और स्टोरीटेलिंग शामिल हैं.

को-टीचिंग कोर्स

HAQM कई टच पॉइंट (3+) की पहचान करने के लिए एजुकेटर के साथ कोलैबरेट करेगा, जहां HAQM स्पॉन्सर्ड ऐड, डिस्प्ले ऐड, एडवरटाइज़िंग ऑडियंस और एनालिटिकल सुझावों के साथ-साथ अन्य टॉपिक पर फ़ैकल्टी के साथ को-टीचिंग करेगा. मौजूदा कोर्स के साथ-साथ HAQM Ads ट्रेनिंग को फ़िट करने के लिए, पूरे सेमेस्टर के कोर्सवर्क में बदलाव किया जा सकता है. HAQM आमतौर पर अंडरग्रेजुएट कोर्स की इंटर्नशिप में होने वाली प्रैक्टिकल ट्रेनिंग और मूल्यांकन को भी इंटीग्रेट कर सकता है, जिससे स्टूडेंट को एडवरटाइज़िंग और डिजिटल कॉमर्स में प्रैक्टिकल अनुभव मिल सके.

इंडिपेंडेंट स्टडी या मान्यता प्राप्त क्लास

इंडिपेंडेंट स्टडी या मान्यता प्राप्त क्लास

HAQM कर्मचारियों द्वारा पढ़ाए जाने वाले सेमेस्टर-लॉन्ग कोर्स को बढ़ावा देने और डेवलप करने के लिए, HAQM एजुकेटर के साथ कोलैबरेट करेगा. कुछ मामलों में, फ़ैकल्टी HAQM कर्मचारियों से प्रोफ़ेशनल ट्रैनिंग लेने के बाद टॉपिक को लीड करेंगे और पढ़ाएंगे. इंडिपेंडेंट स्टडी कोर्स एक गैर-क्रेडिट कोर्स है, जबकि मान्यता प्राप्त क्लास के कोर्स पास करने पर स्टूडेंट को यूनिवर्सिटी क्रेडिट देती हैं. हम एक केस स्टडी, पिच प्रेजे़ंटेशन, ज़रूरी सर्टिफ़िकेशन और बहुत कुछ इंटीग्रेट कर सकते हैं.

HAQM Ads में शुरुआती करियर

हमारे साथ करियर बनाएं! HAQM के पास आपके करियर में तेज़ी लाने और ग्लोबल लेवल पर हमारे एडवरटाइज़िंग कस्टमर पर असर डालने में मदद करने का एक यूनीक अवसर है. ये फ़ुल-टाइम रोल, एंट्री-लेवल या करियर शुरू करने वाले उन कैंडिटेट (1-3 वर्ष का अनुभव) के लिए आदर्श हैं, जो एडवरटाइज़िंग और डिजिटल कॉमर्स के इंटरसेक्शन पर करियर शुरू करने में दिलचस्पी रखते हैं, पहले भी महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को पा चुके हैं, कस्टमर की कद्र करते हैं, और एक एनालिटिकल प्रॉब्लम सॉल्वर हैं. साथ ही, प्रसिद्ध और उभरते हुए, दोनों ब्रैंड के साथ काम करने में दिलचस्पी रखते हैं.

आप साथियों के एक समूह के साथ 18 हफ़्ते के ट्रेनिंग प्रोग्राम के ज़रिए HAQM पर अपने करियर का सफ़र शुरू करेंगे. इस दौरान आप डिजिटल एडवरटाइज़िंग इंडस्ट्री के बारे में जानेंगे, HAQM के एडवरटाइज़िंग प्रोडक्ट में एक्सपर्ट बनेंगे, और समझेंगे कि ये प्रोडक्ट ब्रैंड को अपने बिज़नेस को बेहतर तरीके से डेवलप करने में कैसे मदद करते हैं. आप कैम्पेन मेट्रिक का विश्लेषण करना, क्लाइंट के लक्ष्यों के आधार पर मीडिया प्लान डेवलप करना और क्लाइंट को बेहतरीन लेवल की कस्टमर सर्विस देना सीखेंगे. अकाउंट एक्ज़ीक्यूटिव, अकाउंट मैनेजर, और क्रिएटिव कैम्पेन मैनेजर एक साथ काम करते हैं, साथ ही, कारोबार की ज़रूरतों को पूरा करने और ग्रोथ जनरेट करने के लिए क्लाइंट के लक्ष्यों की दिशा में काम करते हैं.

टीम कैसे एक साथ काम करती है

डॉलर आइकन पर माउस कर्सर दिखाने वाले आइकन
अकाउंट एक्ज़ीक्यूटिव (AE)

क्लाइंट और HAQM के लिए नए और मौजूदा बिज़नेस की आय बढ़ाएं

कैम्पेन का विश्लेषण दिखाने वाला आइकन
अकाउंट मैनेजर (AM)

कैम्पेन डेटा का विश्लेषण करें और ऐक्शन लेने योग्य सुझाव दें

ग्राफ़ और चार्ट दिखाने वाला आइकन
क्रिएटिव कैम्पेन मैनेजर (CCM)

किएटिव रणनीति डेवलप करना और उसे आगे बढ़ाना

एसोसिएट अकाउंट एक्ज़ीक्यूटिव (AAE)

  • प्रेज़ेटेशन, लेखन और बिक्री के स्किल को रिफ़ाइन करें, जैसे कि प्रोस्पेक्टिंग, कोल्ड-कॉलिंग और एडवरटाइज़र से आय को बनाए रखने और बढ़ाने के लिए बातचीत करना
  • क्लाइंट की लिस्ट के साथ नए रिलेशन को बढ़ावा दें और संबंधित HAQM Ads सोल्यूशन का सुझाव दें
  • सेल्स कोटा की तैयारी के लिए टार्गेट क्लाइंट-फ़ेसिंग प्रोडक्टिविटी मेट्रिक को पूरा करें

एसोसिएट अकाउंट मैनेजर (AAM)

  • एडवरटाइज़र की ज़रूरतों के आधार पर HAQM सोल्यूशन के एक्सपर्ट बनें और उन्हें अपनाएं
  • शॉर्ट और लॉन्ग-टर्म डिजिटल मीडिया रणनीति पर असर डालने वाले ऑफ़र को डिलीवर करने के लिए, ठीक से डेटा का विश्लेषण करें
  • काम करने योग्य इनसाइट और सुझाव देने के लिए कैम्पेन का विश्लेषण करें, ताकि अप-सेल के लक्ष्यों को हासिल किया जा सके

एसोसिएट क्रिएटिव कैम्पेन मैनेजर (ACCM)

  • एडवरटाइज़र के असर को ज़्यादा से ज़्यादा बढ़ाने करने के लिए ब्रैंड-लेवल किएटिव रणनीति डेवलप करें
  • कैम्पेन वर्कफ़्लो के ऑपरेशनल पहलुओं को मैनेज करें. साथ ही, बिना किसी टेंशन के कैम्पेन लॉन्च करने के लिए बेहतरीन तरीके तय करें
  • एडवरटाइज़र के असरदार सुझावों को डेवलप करने के लिए क्रिएटिव परफ़ॉर्मेंस का विश्लेषण करें

एसोसिएट ग्लोबल पार्टनर मैनेजर (AGPM)

  • सिर्फ़ चीन में उपलब्ध है
  • ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान, एडवरटाइज़िंग नॉलेज और बिक्री CRM की स्किल को डेवलप करें
  • बेहतरीन लेवल की कस्टमर सर्विस देते करते हुए, एडवरटाइज़िंग रणनीतियों और गहन डेटा विश्लेषण के बारे में क्लाइंट को जानकारी दें
  • एडवरटाइज़र की आय को बनाए रखने और बढ़ाने में टीम की मदद करने के लिए इंटरनल और बाहरी पार्टनर के साथ मिलकर काम करें