टेक्नोलॉजी और सर्विस
आपके बिज़नेस को बढ़ाने में मदद के लिए टेक्नोलॉजी सोल्यूशन और इनसाइट से चलने वाले फ़्लेक्सिबल टूल
HAQM DSP और HAQM Marketing Cloud सहित ऐड टेक सोल्यूशन के हमारे सुइट, HAQM पर और उससे बाहर ब्रैंड और एडवरटाइज़र को उनके मार्केटिंग लक्ष्यों तक पहुँचने में मदद करते हैं. पब्लिशर अपने डिजिटल मीडिया बिज़नेस को बनाने और ऑप्टिमाइज़ करने के लिए क्लाउड-आधारित सर्विस के हमारे सुइट का फ़ायदा उठा सकते हैं. साथ ही, यह ख़रीदार और सेलर को एक साथ लाता है.
फ़ीचर्ड सोल्यूशन


HAQM DSP
HAQM पर और उससे बाहर नए और मौजूदा ऑडियंस तक पहुँचने के लिए प्रोग्रामेटिक रूप से ऐड ख़रीदें. HAQM पर और उससे बाहर सबसे ज़्यादा सम्बंधित ऑडियंस से जुड़ने के लिए ख़ास इनसाइट और ख़रीदारी सिग्नल का इस्तेमाल करें.

HAQM Marketing Cloud
HAQM Marketing Cloud (AMC) सुरक्षित, प्राइवेसी के लिहाज़ से सेफ़ और क्लाउड-आधारित क्लीन रूम सोल्यूशन है, जिसके साथ एडवरटाइज़र आसानी से कस्टम एनालिटिक्स कर सकते हैं. साथ ही, क्रॉस-मीडिया ऐड इनवेस्टमेंट का प्लान बनाने, ऐक्टिवेट करने, मापने और ऑप्टिमाइज़ करने के लिए बनावटी नाम वाले HAQM Ads सिग्नल और अपने ख़ुद के इनपुट का इस्तेमाल करके कस्टम ऑडियंस बना सकते हैं.

HAQM Ads API
कैम्पेन मैनेजमेंट और परफ़ॉर्मेंस डेटा से लेकर रिपोर्टिंग तक अपनी एडवरटाइज़िंग को ऑटोमेट, स्केल और ऑप्टिमाइज़ करें. हमारा API यूज़र को उनकी ज़रूरतों और लक्ष्यों को पूरा करने वाले फ़्लेक्सिबल सोल्यूशन बनाने में मदद करता है. साथ ही, HAQM Ads में ज़्यादा गहराई से इंटीग्रेट करने में मदद करता है.

मैनेज्ड सर्विस
हमारा मैनेज्ड-सर्विस विकल्प उन एडवरटाइज़र के लिए डिज़ाइन किया गया है जो कंसल्टेटिव रिसोर्स के साथ HAQM DSP को ऐक्सेस करना चाहते हैं या सीमित प्रोग्रामैटिक एडवरटाइज़िंग एक्सपीरिएंस वाले लोगों के लिए डिज़ाइन किया गया है. कम से कम बजट अप्लाई होता है. और जानकारी के लिए, HAQM Ads अकाउंट एक्ज़ीक्यूटिव से संपर्क करें.

HAQM Publisher Services
HAQM Publisher Services (APS) पब्लिशर के लिए अपने डिजिटल मीडिया बिज़नेस बनाने, कमाई करने और आगे बढ़ने के लिए क्लाउड सर्विस का सुइट है. APS पब्लिशर को उनके ऐप और साइटों पर यूनीक और इंटीग्रेटेड डिमांड को अनलॉक करने में मदद करता है. साथ ही, ऐड टेक सर्विस से आसानी से जुड़ने देता है.

HAQM Publisher Cloud
HAQM Publisher Cloud (APC) के साथ ब्रैंड ज़्यादा कुशल और असरदार कैम्पेन ऐक्टिव कर सकते हैं, जो मुख्य पब्लिशर और HAQM Ads के बीच ख़ास सिग्नल सहयोग के आधार पर काम करते हैं.

HAQM Retail ऐड सर्विस
HAQM Retail ऐड सर्विस (बीटा) किसी ख़ास उद्देश्य के लिए बनाया गया ऐड टेक सोल्यूशन है, जो सभी रिटेलर को अपनी साइटों पर एंगेजिंग ऐड देने, ख़रीदारों को सम्बंधित ब्रैंड से जोड़ने और ऐड से होने वाली आय बढ़ाने में मदद करता है.
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
एडवरटाइज़िंग टेक्नोलॉजी, जिसे ऐड टेक के रूप में भी जाना जाता है, का इस्तेमाल डिजिटल एडवरटाइज़िंग ख़रीदने, मैनेज करने और मापने के लिए किया जाता है. यह शब्द उन टूल और सॉफ़्टवेयर के बारे में बताता है, जिनका इस्तेमाल एडवरटाइज़र डिजिटल ऐड कैम्पेन को डिलीवर करने और मापने के लिए ऑडियंस तक पहुँचने के लिए करते हैं. डिमांड-साइड प्लेटफ़ॉर्म और सप्लाई-साइड प्लेटफ़ॉर्म जैसे सामान्य ऐड टेक टूल, ऐसी टेक्नोलॉजी हैं जो एडवरटाइज़र को कई पब्लिशर साइटों पर इम्प्रेशन ख़रीदने और ऑडियंस को चुनने में मदद करती हैं.
मार्केटिंग टेक्नोलॉजी, जिसे मार्टेक (martech) के नाम से भी जाना जाता है, उस सॉफ़्टवेयर के बारे में बताती है जिसका इस्तेमाल मार्केटर अपनी मार्केटिंग कोशिशों को ऑप्टिमाइज़ करने और अपने उद्देश्यों को पाने के लिए करते हैं. यह कैम्पेन और मार्केटिंग की अन्य रणनीतियों को प्लान करने, लागू करने और मापने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है.